
दोस्तों, अब हम सभी ATM Card से परिचित हो गए है . इसका use भी हम अब बड़ी ही आसानी से करने लगे है. लेकिन कई ऐसे conditions होते है जब हमें अपने ATM Card से related लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. ऐसा ही एक condition हमारे पास तब आता है जब हमारा ATM card खो जाता है या चोरी हो जाता है.
ऐसे condition में हमें बहुत alert रहना चाहिए . हमें ऐसे किसी भी condition में तुरंत उस ATM card / Debit Card को block / hotlisted करवा देना चाहिए जिससे हमारे bank account और ATM card से related जानकारियां साथ ही पैसे सुरक्षित रह सके. साथ ही जिसके पास हमारा ATM card है वह हमारे details का गलत use न कर सके .
अगर आप UCO Bank के customer है और UCO Bank ATM card का use करते है . तो जब भी आपका यह card खो जाये या चोरी हो जाये तो तुरंत आप केवल एक SMS भेजकर UCO Bank ATM Card Block / Hotlist कर सकते है.
अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम “Sirf 1 SMS Se UCO Bank ATM Card Block कैसे करें ? How to block UCO Bank ATM Card By SMS in Hindi ?” के बारे में detail से बताने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits & Charges Ki Detail Jaankari ?
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaani Tarike
UCO Bank ATM Card Block / Hotlisted Sirf 1 SMS Se Kaise Kare ?
दोस्तों अपने UCO bank ATM card को sms से ब्लाक करना बहुत ही आसान है . इसके लिए आपको बस अपने UCO Bank registered mobile number से एक SMS भेजना होता है और आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो जाता है.
इसके लिए आपको 3 तरह के option मिल जाते है. चलिए अब हम इन तीनो options को 1-1 करके जान लेते है.
1. All UCO Bank ATM Card Block / Hotlisted Attach with The mobile Number
अगर आपको अपना UCO Bank ATM card number या Bank Account number याद नहीं है तब आप इस option का use कर सकते है. इस तरह से आपका mobile number जितने भी UCO Bank account से जुडा होगा सभी ATM Card block कर दिया जायेगा.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाकर capital letter में “HOT” लिखें.
Format :- HOT
और इस message को UCO Bank registered mobile number से 9230192301 पर send कर दें. इस message को भेजते ही आपके details को verify किया जायेगा और सभी चीजे सही रहने पर आपका UCO Bank ATM card block / hotlisted कर दिया जायेगा.
जब यह process हो जायेगा तब आपके उस नंबर में एक appropriate message आ जायेगा. इस sms से आप जान सकते है की आपका ATM card / debit card ब्लाक हुआ या आपके request को रिजेक्ट कर दिया गया है.
2. Only Mentioned UCO Bank ATM card Block / Hotlisted Karna
अगर आप किसी एक ATM Card को block करवाना चाहते है तो इस तरीके से कर सकते है . इस तरीके में आप जिस भी UCO Bank ATM card को block करना चाहते है उसका number आपके पास होना जरुरी है.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाकर capital letter में “HOT” लिखें फिर space दें उसके बाद “Last 4 digit of card number” टाइप कर दें.
Format :- HOT<space>Last 4 digit of card no.
Example :- HOT 1234
और इस message को UCO Bank registered mobile number से 9230192301 पर send कर दें. इस message को भेजते ही आपके details को verify किया जायेगा और आपका card number सही रहने पर UCO Bank ATM card block / hotlisted कर दिया जायेगा.
जब यह process हो जायेगा तब आपके उस नंबर में एक confirmation message आ जायेगा. इस sms से आप जान सकते है की आपका ATM card / debit card को block किया गया है या नहीं.
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- सावधान जानिए BSBD Account Ke Rules को जो आपको परेशानी में डाल सकते है.
3. Block All Card Link To UCO Bank Primary Account Number
अगर आप अपने UCO Bank account number में linked सभी ATM card को ब्लाक करना चाहते है तो इस option का use कर सकते है. इस तरीके से आप एक SMS भेजकर अपने Account number से जुड़े सभी एटीएम कार्ड्स को एक साथ block करवा सकते है.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाकर capital letter में “HOT” लिखें फिर space दें उसके बाद “14 digit of account number” टाइप कर दें.
Format :- HOT<space>14 digit of account number
Example :- HOT 12345678901234
और इस message को UCO Bank registered mobile number से 9230192301 पर send कर दें. इस message को भेजते ही आपके details को verify किया जायेगा और अगर आपका number account में registered होगा और details सही होंगे तो आपका सभी UCO Bank ATM card block / hotlisting कर दिया जायेगा.
जब यह process हो जायेगा तब आपके उस नंबर में एक confirmation message आ जायेगा. इस sms से आप जान सकते है की आपका ATM card / debit card block हुआ या आपके request को रिजेक्ट कर दिया गया है.
आप नीचे के image को देखकर सभी 3 तरीको के बारे में जान सकते है .

NOTE :- आप तभी यह माने की आपका UCO Bank ATM card block / hotlisted हो गया है जब आपको इससे related confirmatory SMS आ जाये. केवल SMS भेजकर यह समझ लेना की आपका ATM card / debit card block हो गया है यह गलत बात है.
तो आपने देखा की कितनी आसानी से आप UCO Bank ATM card block / hotlist केवल 1 SMS भेजकर कर सकते है. अगर आपको मन में किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमारे Comment box में जरुर लिखे, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Time-Time Par Change Kyo Kare ? Iske Resion & Benefits
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Resety Kaise Kare ? NEW Process
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है. अभी LIKE कर लें और हमारे सभी Post की जानकारी FREE में लेते रहे.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply