नमस्कार दोस्तों , क्या आप एक ग्रामीण इलाके में रहते हैं अथवा ऐसे जगह रहते हैं जहां के लोगों को बैंक पहुंचना और बैंक से संबंधित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए घंटो का सफर करना पड़ता है अथवा कोई भी वजह हो , अगर आप मिनी बैंक [ csp ] ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ताकि आप अपने रोजगार का सृजन कर सकें साथ ही अपने इलाके के लोगों को बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा सकें तो यह बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि लोग आपको इसमें इज्जत भी करते हैं। अतः इस पोस्ट में हम आपको Bank CSP Kaise Le ? के बारे में डिटेल में बताने वाला हूं इसलिए इस पोस्ट में आप अंत तक बने रहे।
दोस्तों अगर आप बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि यह सीएसपी [ कस्टमर सर्विस पॉइंट] क्या होता है ? इसे लेने के लिए आपके पास कौन सी क्वालिफिकेशन अथवा योग्यता होनी चाहिए ? अगर आपको बैंक सीएसपी मिल जाए तो आप कस्टमर को कौन-कौन सी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं ? अथवा दूसरे शब्दों में कहें तो आपको कौन-कौन से काम करने पड़ेंगे ? और जब आप काम करना शुरू कर दें तो आप इसमें कितना कमा सकते हैं ? दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको इन सारे सवालों के जवाब भी देने का प्रयास करेंगे ताकि आपको इसके बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिल सके।
CSP [ Customer Service Point ] क्या होता है ?
दोस्तों इस का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस प्वाइंट होता है। जिसको ग्रामीण इलाकों अथवा जहां बैंक दूर है , में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक सर्विस है अथवा दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक छोटा सा मिनी बैंक है। जिसमें कस्टमर को बैंकिंग के सारे सर्विस का लाभ मिलता है।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- Closed Bank Account Reopen कैसे करें ? जाने सारे तरीके
- ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
सीएसपी लेने के लिए योग्यता
दोस्तों जहां तक सीएसपी के लिए योग्यता की बात है आपको इसमें कंप्यूटर नॉलेज का होना जरूरी है साथ ही आवेदनकर्ता का कम से कम 12 वीं पास होना अति आवश्यक है। अतः अगर आप सीएसपी लेने के लिए इच्छुक हैं तो कंप्यूटर सर्टिफिकेट और 12वीं के दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है।
सीएसपी में आपको कौन-कौन से काम करने पड़ेंगे ?
दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया सीएसपी एक मिनी बैंक है इसलिए जाहिर सी बात है आपको इतने बैंकिंग से रिलेटेड ही काम करने पड़ेंगे जैसे-
- ग्राहक का बैंक अकाउंट खोलना।
- ग्राहक को एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाना।
- ग्राहक के बैंक के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकासी करना।
- अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करना।
- आधार कार्ड , पैन कार्ड बैंक अकाउंट में ऐड करना।
- खाताधारक को एफडी और आरडी अकाउंट खोलना।
- मनी ट्रांसफर करना इत्यादि कुछ ऐसे बैंकिंग सर्विस है जिसे सीएसपी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है।
सीएसपी से आप कितना कमा सकते हैं ?
दोस्तों जहां तक सीएसपी द्वारा इनकम की बात है यह आपके द्वारा किए गए काम पर डिपेंड करता है साथ ही यह डिपेंड करता है कि आपके पास कौन सी बैंक का सीएसपी आईडी है क्योंकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग कमीशन निर्धारित की हुई है।
इन्हें भी जाने
- Bank IFSC Code Kaise Pata / Check Kare? सिर्फ 1 मिनट में
- Application For Closing Bank Account. Bank Account Band Karne ke Liye Application.
- ATM Card Apply करने के 5 सबसे आसान तरीके
- ATM Green PIN Kya Hai ? Iske Generation, Benefits And Features Ki Puri Jaankari
Bank CSP Kaise Le ?
दोस्तों अगर आप बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच मैनेजर से मिलना पड़ेगा जिस बैंक का आप सीएसपी लेना चाहते हैं। बैंक के ब्रांच मैनेजर से मिलकर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के विषय में बातचीत कर सकते हैं , जैसे इसे खोलने के लिए कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इसमें कमीशन क्या है। अगर ब्रांच मैनेजर को यह लगेगा कि आपके क्षेत्र में मिनी बैंक होना चाहिए तो वह आपको मिल सकता है।
दोस्तों हो सकता है कि आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सीएसपी फॉर्म भरना पड़े , कुछ कुछ डॉक्यूमेंट जो आपसे मांगा जाए उसे बनाना पड़े , जिसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसका यूज़ करके आप अपने ग्राहक सेवा केंद्र को चला सकते हैं।
मित्रो अगर आप मिनी बैंक खोलना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं जो बैंक CSP प्रोवाइड करती हैं लेकिन किसी भी कंपनी के बारे में पूरी छानबीन कर लेनी चाहिए की कंपनी फ्रौड तो नहीं हैं ।
मित्रो हमें आशा है कि आपको ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक [ Bank CSP Kaise Le ? ] खोलने से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है परंतु अगर आपके मन में किसी भी तरह का प्रश्न उत्पन्न हो रहा हो तो आप बेझिझक हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे। दोस्तों हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग में हम बैंकिंग से रिलेटेड सारे समस्याओं का निदान देते हैं ताकि कस्टमर अपने बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं का बहुत ही सरल ता से सुलझा सके।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply