दोस्तों क्या आपके पास किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट हैं जो कि किसी कारण से क्लोज हो गया है और आप उस Closed Bank Account Reopen करवाकर यूज करना स्टार्ट करना चाहते हैं।अगर आप इस तरह के प्रॉब्लम से झुज रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट इंफॉर्मेशन देंगे कि Closed Bank Account Reopen करवाने के कौन-कौन से प्रोसेस अवेलेबल है और किस प्रोसेस में , कौन सा स्टेप फॉलो करना पड़ेगा जिसका यूज करके आप अपने Bank Account को Reopen करवा कर उसको यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं ।
दोस्तों आपका भी कोई बैंक अकाउंट ऐसा है जो कि क्लोज हो गया है या होल्ड हो गया है अथवा बंद हो गया है और Reopen Closed Account करवाकर दोबारा से यूज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस पोस्ट को लास्ट तक अगर आप देख लेंगे तो आपको इससे रिलेटेड बहुत सारी इम्फोर्मेसन होंगी और उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने उस क्लोज बैंक अकाउंट को या बंद हुए बैंक अकाउंट को ओपन करवाकर यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं ।
Closed Bank Account Reopen कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline तरीके
दोस्तों हमने और हमारी पूरी टीम ने इस पोस्ट को बनाने से पहले कंप्लीट रिसर्च किया और पता करने का कोशिश किया है कि क्लोज बैंक अकाउंट को अथवा होल्ड बैंक अकाउंट को या फिर बंद हुए बैंक अकाउंट को ओपन करवाने के कौन-कौन से प्रोसेस अवेलेबल है और उसके बाद हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं। हमारे पास कंप्लीट रिसर्च है जिसको हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं अतः हमारे रिसर्च में सबसे पहले यह निकल कर आया कि अभी के टाइम में अथवा प्रजेंट टाइम में ऑनलाइन कोई भी इस तरह का प्रोसेस अवेलेबल नहीं है जिसका यूज करके आप होल्ड या फिर बंद हुए बैंक अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं अतः अगर आप अपना अकाउंट रीओपेन करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन तरीको का यूज़ करना होगा
इन्हें भी जाने
- Bank Account Close \ Band कैसे करें ? Online & Offline पूरी जानकारी
- ATM Card Number कैसे पता करें ? 6 सबसे आसान तरीके
- Application For Closing Bank Account. Bank Account Band Karne ke Liye Application.
Closed Bank Account Reopen कैसे करें ? Through Branch
दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट क्लोज कर दिया गया हैं और आप फिर से बंद हुए बैंक अकाउंट को ओपन करना चाहते है तो अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल जैसे की पासबुक और अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी , जो आपके पास है वह सारी चीजें लेकर अपने ब्रांच में विजिट करें और वहा जाकर अपने बैंक के ब्रांच के एंपलॉयर्स को बोले कि मेरा बैंक अकाउंट आप चेक कीजिए कि किस कारण से close हुआ है या फिर बंद हुआ हैं । उसके बाद वहां के एंप्लॉय आपके बैंक अकाउंट को कंप्लीट एनालाइज करेंगे और उसके बाद आपको बताएंगे कि इस रीजन से आपके बैंक अकाउंट को होल्ड किया गया हैं या फिर बंद कर दिया गया है और उसके बाद आपको बताया जाएगा कि क्या आप उस होल्ड अकाउंट को या बंद हुए बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं या फिर नहीं।
Bank Account Offline Reopen Through Form Fillup
दोस्तों अगर आपको Reopen Closed Bank Account करवाना हैं तो आप अपने बैंक से सम्बंधित ब्रांच में विजिट करे और मेरे निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- बैंक पहुचने के बाद आपको एक फॉर्म दे दिया जाएगा जो कि बेसिकली केवाईसी फॉर्म होता है जिस फॉर्म को आपको फिल करना रहता हैं ।
- इस फॉर्म को फिल अप करना बहुत ही आसान है। सिंपली आप अपने डिटेल्स जैसे अपना कांटेक्ट डिटेल्स और अपना जो भी एड्रेस है वह सारी डिटेल फिल कर दीजिए और उसमे एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दीजिए। उसके बाद आप लास्ट में सिग्नेचर कर दीजिए।आपका यह बैंक अकाउंट में केवाईसी करवाने का फॉर्म फिलअप कम्प्लीट हो जाएगा।
- जब आप इस फॉर्म को फिल अप कर लेंगे तो इसके साथ आप अपना केवाईसी डॉक्युमेंट्स जो भी आप लेकर आये है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी उसका आप फोटो कॉपी ले लीजिए और उसमें सेल्फ अटेस्टेड कर दीजिए मतलब सिग्नेचर मार दीजिए और नीचे उस दिन का डेट मार दीजिए जिस डेट को आप उस फॉर्म को सबमिट कर रहे हैं।
- उसके बाद उस डॉक्यूमेंट के साथ इस फॉर्म को अटैच कर दीजिए। इस तरह से जो भी बंडल बनेगा उसे अपने ब्रांच में सबमिट कर दीजिए।
- जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे तो 1 से 2 वर्किंग डेज के अंदर ही आपका वह Closed Bank Account Reopen कर दिया जाएगा और आप उस बैंक अकाउंट से बैंकिंग के सारे काम करना स्टार्ट कर सकते हैं।
Reopen Closed Bank Account Through Application कैसे करें ?
दोस्तों कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बैंक में यह केवाईसी फॉर्म अवेलेबल नहीं रहता या फिर किसी और रीजन से आपके बैंक अकाउंट को होल्ड क्लोज कर दिया जाता है तो इस कंडीशन में आपको एक एप्लीकेशन लिखना रहता हैं उसके बाद आपके Closed Bank Account को Reopen करवा देंगे।
इसमें आपको ब्रांच मैनेजर के नेम पर एक सिंपल सा एप्लीकेशन लिखना है जिसमें आपको बताना है कि मेरे इस बैंक अकाउंट को इस कारण से होल्ड कर दिया गया है या फिर बंद कर दिया गया है और अब मैं इस बैंक अकाउंट को दोबारा से यूज करना चाहता हूं और इसलिए आप इस बैंक अकाउंट को ओपन कर दीजये।
अगर आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ रही है और एप्लीकेशन लिखने में हिचकिचाहट महसूस हो रही हैं तो अब मैं इसका फोर्मेट बता रहा हु जिसे पढ़कर अपना काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- ATM Green PIN Kya Hai ? Iske Generation, Benefits And Features Ki Puri Jaankari
Closed Bank Account Reopen Application Formet
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
ग्रामीण बैंक
शाखा का नाम
विषय :- Closed Bank Account Reopen करवाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम लिखे) …… है| मेरा खाता संख्या 4231****1324 (आपका ग्रामीण बैंक खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 13248765 (आपका कस्टमर आई. डी. लिखे), आपके शाखा …… में है |सर मेरे इस बैंक अकाउंट को इस कारण से होल्ड कर दिया गया है या फिर बंद कर दिया गया है और अब मैं इस बैंक अकाउंट को दोबारा से यूज करना चाहता हूं और इसलिए आप इस Closed Bank Account को Reopen करने की कृपा करें।
इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा।
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
दोस्तों जब आप एप्लीकेशन लिख ले तो इसके साथ जो भी डॉक्यूमेंट आप लाये हैं, के साथ ब्रांच में सबमिट कीजिए इस कंडीशन में भी आपका बैंक अकाउंट 1 से 2 वर्किंग डेज के अंदर ही आपका Closed Bank Account Reopen कर दिया जाएगा और जब आपका यह बैंक अकाउंट रिओपन कर दिया जाए तो आप उसमें तुरंत ही ट्रांजैक्शन करना स्टार्ट कर सकते हैं और इस बार जो गलती हुआ जिसके कारण आपका बैंक अकाउंट बंद किया गया था वह गलती दोबरा ना करें।
अतः यहां पर अब आप जान चुके हैं कि अपने क्लोज्ड या फिर बंद हुए बैंक अकाउंट को कैसे ओपन करवाया जा सकता है।
आई होप आपको कम्प्लीट इंफॉर्मेशन मिल गया होगा ।। धन्यवाद ।।
Leave a Reply