दोस्तों ATM Card से हम सभी परिचित है . लेकिन क्या आपको यह पता है की ATM PIN को समय समय पर Change नहीं करने से क्या क्या प्रॉब्लम हो सकता है ? इसे कब-कब change कर देना चाहिए ? ATM PIN Change करने के क्या benefits है ?
अगर इनमे से किसी एक का भी जवाब आपके पास “नहीं” है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . चुकी जो भी ATM Card use करता है उनको ये सभी जानकारी जानना जरुरी है ताकि हम अपने Bank Account और ATM Card के details को hack होने से बचाए रख सके . इस Post में हम आपको इन सभी सवालों के जवाब detail में देने जा रहें है .
ATM PIN Change Nahi Karne Se Kya Problem Ho Sakta Hai ?
ज्यादा दिनों तक एक ही pin use करने से इसके hack होने का संभावना बढ़ जाता है और अगर ऐसा हुआ तो हमारे सभी details उनके पास चला जायेगा. ऐसा होने पर हमारे details का use करके वो लोग हमारे पैसो को चुरा सकते है और हमारे details का गलत उपयोग कर सकते है.
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा की उसके details and Paise चोरी हो जाये. अगर आप भी ऐसा नहीं चाहते है तो इसको समय समय पर change करते रहिये.
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ?
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ? NEW Process
ATM PIN Change Kab-Kab Karna Chahiye ?
चलिए अब जान लेते है की ऐसे क्या-क्या conditions है जब हमें जरुर से अपना ATM PIN change कर देना चाहिए .
- जब आपको New ATM Card मिलता है उसके साथ में जो ATM PIN मिलता है उस PIN को हमें जरुर से change कर देना चाहिए . क्योंकि वह ATM PIN बहुत सारे लोगों के हाथो में होकर हमारे पास पहुचता है उसके hack होने का खतरा बना रहता है .
- अगर हम किसी ATM PIN को बहुत दिनों से use कर रहे है तो हमें जरुर से उसे change कर देना चाहिए . सभी banks खुद बोलते है की किसी भी ATM PIN को 6 month से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए.
- कई बार हम अपने ATM Card से किसी और के device जैसे – ( Mobile, Laptop, Computer, Tablet ) में online payment करते है उसके बाद भी हमें जरुर से उसका PIN change कर देना चाहिए .
- जब भी आप किसी दोस्त या family member को अपना ATM Card use करने के लिए दें तो यह वापस मिलते ही उसका PIN change कर देना चाहिए .
- आपका ATM Card जब कभी बहुत दिनों तक खो जाये या आपको नहीं मिले और कभी अचानक से वह मिल जाये तो तुरंत उसका PIN change कर दे .
- ATM Card उपयोग करते टाइम हमारे आमने सामने कई लोग रहते है . ऐसे condition में इसे use करते time जब आपको लगे की उसका PIN किसी को पता चल गया है तो तुरंत हमें उसके PIN को change कर देना चाहिए .
ऐसे ही और भी कई कारण हो सकता है जब आपको अपने AIM PIN को change कर देना चाहिए, मेरे कहने का मतलब यह है की जब भी लगे की आपके ATM Card का PIN किसी और के द्वारा use किया गया है या किसी को पता चल गया है तब आपको तुरंत action लेकर इसको change कर देना चाहिए .
ATM PIN Change Karne Ke Benefits
अब हम कई ऐसे reason जान चुके है जब हमें ATM PIN Change कर देना चाहिए . लेकिन आपको शायद यह अभी भी पता नहीं चला होगा की इससे क्या benefits होगा. तो चलिए अब हम इसके कुछ benefits भी जान लेते है.
- अभी के टाइम में कई ऐसे hackers / लोग है जो की हमारे activities को track करते रहते है और हमारे PIN & Password के बारे में पता करने की कोसिस करते रहते है. जब हम PIN को change कर देते है तो उनका बहुत दिनों का study बेकार हो जाता है . इससे हमारा detail safe रहता है.
- जब हम बहुत ज्यादा दिनों तक एक ही PIN को use करते है तब हम उसे कहाँ कहाँ use कर चुके है जानते भी नहीं है . कई ऐसे device होते है जिसमे PIN & Password Save हो जाता है इनको हम PIN Change करके बेकार कर सकते है.
- ATM PIN change करके आप अपने अकाउंट और ATM card दोनों के details को hack होने से बचाये रख सकते है .
दोस्तों मेरे हिसाब से इतनी जानकारी काफी होगी आपको यह समझने के लिए कि ATM PIN change करना कितना जरुरी है. इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने ATM PIN को समय समय पर change करेंगे और अभी तक जो गलती करते आ रहे थे उसे सुधार देंगे ऐसा हम उम्मीद करते है.
हमने अपने इस Blog और YouTube Channel में बहुत सारे banks के ATM PIN change करने का डिटेल process बताया हुआ है. जिनको पढ़ने के लिए यहाँ click करें और उनकी detail जानकारी लेकर अपने काम को आसान बनाये .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI ATM PIN Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits Uses And Features Ki Detail Jaankari
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में भी इसे Share करके अपना वैल्यू वह भी बाधा सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply