नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट है और आपने अपने लिए pnb new atm card apply किया है। और अब या तो वो कार्ड आपको मिल चुका है या कुछ दिनों में मिलने वाला है इस तरह के सिचुएशन में आपको pnb atm card activation का प्रोसेस जानना जरूरी है। इससे आप उस कार्ड को एक्टिवेट करके तुरंत इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
अगर मैं सही हूं, तो आप भी बिल्कुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं। इस पोस्ट में आपको pnb atm card activate करने से रिलेटेड जितने भी सवाल हैं सभी के जवाब मिल जाएंगे। साथ ही अभी तक pnb bank atm card activation के जितने भी प्रोसेस अवेलेबल है सभी के बारे में 1-1 करके डिटेल में बताया गया है।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको यह फायदा होगा कि punjab national bank atm card activation के सारे प्रोसेस आपको पता रहेंगे, इसके बाद आप खुद से डिसाइड कर पाएंगे की आपके लिए कौन सबसे आसान है।
कितनी मजेदार बात है ना ??? तो क्या आप रेडी हैं ???
PNB ATM Card Activation / Debit Card Activation Process Kya – Kya Hai ?
इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक अन्य बैंकों के तरह 2 तरह के प्रोसेस उपलब्ध करवाता है ये दोनों ही आसान है।
1 . PNB debit card activation through atm pin
2 . PNB bank atm card activation through green pin
दोनों ही प्रोसेस कार्ड एक्टिवेट करने के लिए बनाए गए हैं लेकिन दोनों के प्रोसेस में आसमान – जमीन का फर्क है। आपको दोनों में से कोई भी प्रोसेस इस्तेमाल करने के लिए दोनों के बारे में पूरा जानकारी लेना पड़ेगा। तो तैयार हो जाए इसके लिए।
1.PNB Debit Card Activation Through ATM PIN
बहुत सारे लोगों को जब नया एटीएम कार्ड मिलता है तो उसके साथ एक 4 डिजिट पिन वाला लिफाफा भी मिलता है। इस लिफाफे में उस कार्ड का पिन लिखा रहता है। अगर आपको अभी अपने कार्ड के साथ उसका पिन मिला है तो इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
जिनको भी अपना डेबिट कार्ड और पिन दोनों मिला है उनको यह दोनों चीज लेकर किसी भी “Punjab National Bank ATM Machine” में चले जाना है। वहां जाकर अपने कार्ड और उसके 4 डिजिट पिन का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करना रहता है। यह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह का हो सकता है जैसे :- एटीएम पिन बदलना (atm pin change करना), पैसे निकालना ( money withdrowal) …. etc.
जैसे ही आप इस तरह का एक transaction कर लेंगे आपका वह कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। अब आप उस कार्ड को कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
NOTE :– एक चीज का ध्यान रखें कि यह पहला transaction केवल पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में ही करना है। किसी और बैंक के एटीएम मशीन में बिल्कुल नहीं करना है।
हम यहां आपको कुछ ट्यूटोरियल प्रोवाइड कर रहे हैं जहां से इस तरह का ट्रांजैक्शन करना आसानी से सीखा जा सकता है।
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको कार्ड के साथ पिन नहीं मिलता है। अगर आप इनमें से हैं तो बिल्कुल ना घबराए आपके लिए भी प्रोसेस बनाया गया है।
2.PNB ATM Card Activation Through Green PIN.
इस प्रोसेस को वह भी फॉलो कर सकते हैं जिनके पास पिन नहीं है या तो जिनके पास पिन है, इस प्रोसेस का पूरा नाम pnb atm pin generation & activation है। इस प्रोसेस के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर नंबर और बैंक अकाउंट से रिलेटेड कुछ डिटेल्स का होना जरूरी है।
इसके पूरे प्रोसेस को 2 स्टेप में डिवाइड किया गया है। अपना पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए दोनों स्टेप पूरा करना पड़ता है।
i. PNB ATM Pin Generation :-
इस प्रोसेस में आप अपने कार्ड के लिए खुद से एक ग्रीन पिन ओ.टी.पी. जनरेट (green pin otp generate ) कर सकते हैं। यह otp आपके कार्ड के लिए पिन की तरह काम करेगा। इसके बाद आपको सेकंड स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
ii. PNB ATM Green Pin Validation (New PIN Criation):-
जब आपके पास ग्रीन पिन आ जाए तब इसको यूज़ करके अपने कार्ड के लिए एक परमामेंट एटीएम पिन बनाना रहता है। जैसे ही अपने कार्ड के लिए परमामेंट पिन बना लेंगे आपका प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
दोनों स्टेप्स कंप्लीट होते ही आपका न्यू कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप अपने कार्ड को कहीं भी – कभी भी इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल उठ सकता है के ऊपर बताएं दो स्टेप्स को हम कैसे – कैसे पूरा कर सकते हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसके लिए बैंक ने कई तरह के प्रोसेस अवेलेबल करवाए हैं।
(1) PNB ATM PIN Generation By SMS.
इस प्रोसेस में आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक s.m.s. भेजना रहता है। जैसे ही आप ऐसा करते हैं आपका ग्रीन पिन मैसेज से आपके मोबाइल में बैंक द्वारा भेज दिया जाता है। यह प्रोसेस बहुत आसान है। इस प्रोसेस को पूरा जानने के लिए नीचे के ट्यूटोरियल को फॉलो कर सकते हैं।
(2) PNB ATM PIN Generation Through ATM Machine.
इसमें दोनों स्टेप्स हमें p.n.b. atm machine में जाकर करना रहता है। वहां जाकर कुछ स्टेप्स का प्रोसेस रहता है उनको फॉलो करते ही आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाता है।
ऊपर के दोनों प्रोसेस को स्टेप – बाय – स्टेप डिटेल में जानने के लिए नीचे के लिंक या वीडियो को फॉलो कर सकते हैं।
“Punjab National Bank ATM PIN Generate & Activate कैसे करें ??
(3) PNB ATM PIN Generation Online Process.
अगर आप पूरा प्रोसेस घर बैठे करना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन प्रोसेस भी अवेलेबल है। इसमें आप पूरे प्रोसेस को अपने लैपटॉप, डेक्सटॉप, मोबाइल… आदि से फॉलो कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस नीचे के लिंक या वीडियो से सीख सकते हैं।
” घर बैठे Online PNB Debit Card PIN Generate And Activate कैसे करें?
साथ ही अगर आपके पास pnb net banking या pnb mobile banking का सर्विस है तो वहां पर लॉगिन करके भी यह काम आप बड़े ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। बैंक ने इसके लिए भी अलग से प्रोसेस अवेलेबल करवाया है।
अगर आपने अभी तक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर नहीं किया है तो इससे रिलेटेड इनफार्मेशन के पोस्ट और वीडियो हम नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं। इनको पढ़कर या देखकर अभी के अभी आप इनको यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
“PNB Net Banking Registration & Activation Complete Process In Hindi”
या…. हू….. मजा आ गया, आपको भी ना ???????
अब आप PNB ATM Card Activation के सारे प्रोसेस सीख चुके हैं। अभी आप आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि आपके लिए इनमें से कौन सबसे आसान रहेगा। तो देर किस बात की है अपने कार्ड को एक्टिवेट कीजिए और इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply