दोस्तों, ATM card यूज करते टाइम गलत / wrong ATM PIN एंटर करना एक आम बात है. हम कई बार ऐसा जाने अनजाने में करते ही रहते है. मैं खुद कई बार ऐसा करता ही रहता हूँ और सायद आपके साथ भी ऐसा होता ही होगा. लेकिन जब भी हम लागातार 3 या उससे ज्यादा बार wrong ATM PIN एंटर करते है तो वह ATM card block कर दिया जाता है.
अगर किसी कारण से आपनें भी 3 टाइम गलत एटीएम पिन इंटर कर दिया है और आपका ATM card blocked हो गया है. तो बिलकुल भी परेशान ना हों क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसका सोल्यूशन बतानें जा रहे है. यहाँ हम आपको बतानें जा रहे है कि कैसे आप Wrong PIN से Blocked UBI ATM Card Unblock / Restart करवा सकते है.
यहाँ पर हम आपको इसके 2 आसान तरीके बताएँगे, इनका उपयोग करेक आप Blocked UBI ATM Card Unblock या Restart करवा सकते है. ऐसा करनें के लिए आपके पास इसकी पूरी जानकारी होना जरुरी है इसलिए इसको आप लास्ट तक पढ़िए ताकि बाद में आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो.
अगर आप यह जानना चाहते है कि wrong PIN से ATM / Debit card blocked क्यों किया जाता है ? या ऐसा क्यों हो जाता है ? तो यहाँ क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते है .
Wrong PIN Se Blocked UBI ATM Card Unblock / Restart Karne Ke Tarike
जब भी हमारे साथ ऐसा कुछ हो जाता है और हमारा UBI ATM Card block कर दिया जाता है तब इसको unblock करवानें के 2 तरीके हमारे पास होते है . जैसे –
- Automatically UBI ATM Card Unblock / Restart होना,
- PIN Reset Karke UBI Debit Card Unblock / Restart करना.
आप घबराइए नहीं इस पोस्ट में हम इन दोनों तरीको के बारे में डिटेल जांनकारी देंगे . इस पोस्ट को पढनें के बाद आप खुद decide कर सकते है कि इनमें से कौन सा तरिका आपके लिए अच्छा है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Ghar Baithe UBI ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- ATM Card Expired Ho Gaya New Card Kaise Milega ? Puri Jaankari
1. Automatically UBI ATM Card Unblock / Restart Hona
जब भी हम इस तरह की गलती कर बैठते है तो Union Bank Of India उस ATM / Debit card कोई temporary block करता है जो कि उस दिन रात के 12 बजे तक के लिए रहता है. इसका मतलब यह है कि दिन में किसी भी समय आपका card block हुआ है उसी दिन के रात 12 बजे के बाद वह UBI card automatically unblock हो जाता है.
इसके पहले तरीके के अनुसार आपको कुछ करनें की जरुरत नहीं पड़ती है. बस आप 12 बजे रात तक इंतिजार कीजिये और आपका वह UBI Debit card automatically unblock कर दिया जाएगा. अगर आपको अपना एटीएम पिन याद है तो आप अगले दिन किसी भी समय उसको इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते है. वह आसानी से इस्तेमाल हो जाएगा.
NOTE :- कभी-कभी इसके लिए 24-48 घटे भी लग जाता है. यह बैंक के सिस्टम पर डिपेंड करता है. लेकिन मैक्सिमम लोगों का रात के 12 बजे के बाद unblock हो जाता है.
यहाँ पर आपके दिमाग में एक सवाल उठ सकता है और वो यह है कि अगर हमें अपना यू.बी.आइ. एटीएम पिन याद रहता तो हम गलत (wrong) पिन एंटर क्यों करते. ऐसे कंडीशन में वही लोग फसते है जिन्हें अपना एटीएम पिन याद नहीं रहता है. अगर आपको अपना एटीएम पिन याद नहीं है तो आपको इसके दुसरे तरीके का इस्तेमाल करना पडेगा.
2. PIN Reset Karke UBI Debit Card Unblock / Restart Karna
अगर आप अपना UBI ATM PIN भूल गए है इसलिए इस तरह की गलती आपसे हो गई तो इस मेथड का इस्तेमाल करें.
यहाँ भी आपको याद रखना है कि इस प्रोसेस को करनें के लिए भी आपको 12 बजे रात तक इंतिजार करना ही पडेगा. अगर आप इससे पहले ट्राय करेंगे तो ये तरीके भी काम नहीं करेगा. इसका मतलब है इस प्रोसेस का इस्तेमाल आप अपने कार्ड के ब्लाक होने के अगले दिन कर सकते है .
इस प्रोसेस में भी आपको 2 तरह के काम करना पड़ता है . जो नीचे है –
- OTP Generate Karna
- OTP Ko Change Karke UBI ATM Card Unblock / Restart Karna
आइये अब हम इन दोनों प्रोसेस के बारे में अच्छी तरह से जानते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- UBI Bank Account Me Mobile Number Register / Change Kaiuse Kare ?
- SBI Net Banking Ghjar Baithe Online Register / Activate Kaise Kare ?
1. Blocked UBI ATM Ke Liye OTP Generate Karna
इसके लिए जब भी आपका कार्ड ब्लाक हो जाये उसके अगले दिन के बाद कभी भी किसी भी UBI ATM में चले जाएँ. UBI ATM machine में ही इसका प्रोसेस किया जाता है . वहाँ जाने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.
- वहाँ जाकर अपने UBI एटीएम कार्ड को ATM machine में “SWIPE” कर लें.
- आपके कार्ड को स्वाइप करते ही language वाला स्क्रीन आ जाएगा . आप यहाँ ध्यान रखें, इनमें से किसी भी language को सेलेक्टर ना करें . इन लैंग्वेज के नीचे आपको “SET ATM PIN – (Green PIN)” का आप्शन मिलेगा इसको सेलेक्ट करें .
- अब आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इनमे से आप ” OTP GENERATE->” के आप्शन को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद उसके स्क्रीन में ” OTP GENERATED SUCCESSFULLY” लिखा हुआ आ जायेगा.
इसका मतलब है आपनें इसके पहले स्टेप को अच्छे तरह से कर लिया है. अब इसी के तुरंत बाद आपके UBI registered mobile number में एक मेसेज आ जाएगा. इस मेसेज को आप अच्छे से देखेंगे तो उसमें आपको एक 6 digit का OTP भी लिखा हुआ मिल जाएगा .
जब आपको यह OTP वाला मेसेज मिल जाये तो आप अगले प्रोसेस को कर सकते है .
2. OTP Ko Change Karke UBI ATM Card Unblock / Restart Karna
OTP आनें के बाद अपनें UBI ATM Card Unblock / Restart करवाने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें.
- अब आप फिर से उसी डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में “SWIPE” कर दें .
- अगले स्टेप में फिर से language वाला स्क्रीन आ जायेंगे . इस बार भी इसके “SET ATM PIN – (Green PIN)” के आप्शन को सेलेक्ट करें .
- अब आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इस बार आपको ध्यान रखना है कि इन आप्शन में से ” OTP VALIDATE->” के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
- अगले स्क्रीन में “PLEASE ENTER YOUR OTP FOR VALIDATION” लिखा हुआ आ जायेगा . यहाँ आप अपने मोबाइल में आये 6 digit OTP को एंटर कर दें .
- अब अगले स्टेप में “PLEASE ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . आप इस स्टेप में अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN बना लें जो आपको बाद में याद रह सके और उसको इंटर कर दें. बाद में यही पिन आपका UBI ATM PIN बन जायेगा .
- इसके बाद अगले स्टेप में “PLEASE RE-ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . अबकी बार जो new PIN आपने पिछले स्टेप में एंटर किया था हसे ही दुबारा से enter करना है . यहाँ आप अपने New PIN को दुबारा enter कर दें.
- जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे इसके बाद ATM स्क्रीन में “PIN CHANGE COMPLETE!” लिखा हुआ आ जायेगा .
यहाँ पर आपका यह प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा साथ ही आपका वह blocked UBI ATM Card Unblock / Restart हो जाएगा. इस प्रोसेस के बाद आपनें अभी-अभी जो new pin बनाया है उसका यूज करके अपनें उस यू.बी.आई. एटीएम / डेबिट कार्ड को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है.
अब आपनें Wrong PIN से Blocked UBI ATM Card Unblock / Restart करनें के दोनों तरीकों को जान लिया है. इनमें से आपको जो तरिका आसान लगे उसका इस्तेमाल कीजिये और अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवाकर उसको यूज करना स्टार्ट कर सकते है.
तो थे ना ये दोनों तरीके आसान ? मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. इसी तरह के और भी बहुत सारे useful जानकारी इस वेबसाइट से आप फ्री में लेते रह सकते है. इनमें से कुछ के लिंक्स हम नीचे दे रहे है.
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits And Charges
- ATM Card Expire Ho Gaya / Expire Hone Wala Hai Ab New Card Kaise Milega ?
अब आप हमारे साथ सभी सोशल मीडिया (YouTube, Facebook, Instagram, Twitter…etc) में जुड़ सकते है इसके लिए कहीं भी “Explain Me Banking” सर्च करें और हमें Subscribe / LIKE / Follow करें. धन्यवाद्
Leave a Reply