
Internet Banking आज के समय का मांग हो गया है . इसका सबसे बड़ा कारण यह है की इससे हमारे banking से जुड़े कई काम चुटकी बजाते हुए हो जाता है, जिसको करने में पहले बहुत टाइम और प्रॉब्लम होता था.
क्या आपके पास State Bank Of India (SBI) का bank account है और आप भी net banking का use करना चाहते है . अगर “ हाँ ” तो इसके लिए आपको अपने SBI bank account में Net Banking को activate / registration करना पड़ेगा. इसके बाद आप भी SBI Net Banking का use कर पाएंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ko Activate Kaise kare ? Sabse Aasaan Tarika
- SBI Registered Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Karwaye ?
SBI Net Banking Ko Activate / Registration Kaise Kare ?
अगर आप अपने SBI Internet Banking को activate करना चाहते है तो यह आप 2 तरीको से कर सकते है.
- SBI Net Banking Offline Registration through SBI Branch. and
- SBI Net Banking Online Registration.
इस पोस्ट में मैं इसके सबसे आसान तरीके यानी “SBI Net Banking online Activate / Registration kaise kare ? How to Activate SBI Net Banking Online in Hindi ?” के बारे में detail से बताने जा रहा हूँ .
इस Post को पढने के बाद आप घर बैठे अपने net banking के लिए Registration / Activate कर पाएंगे और इसके लिए आपको कहीं भी दौड़ने की कोई जरुरत नहीं है.
SBI Net Banking Online Activate Karne Ke Liye Jaruri Information
इसके लिए आपके पास अपने बैंक अकाउंट से related कुछ चीजे और इनफार्मेशन आपके पास होना जरुरी है . जैसे –
- SBI Account Number, Branch Code
- CIF Number – यह नंबर आपके SBI Passbook या bank statement में आसानी से मिल जायेगा.
- SBI में registered Mobile Number
- SBI ATM Card के details जैसे – Card Number, Expiry date, ATM PIN, Card holder name etc
अगर आपके पास ये information है तो आप तैयार है . अगर ये information नहीं है तो इन्हें पहले इकठ्ठा कीजिये तभी इसके process को कीजिये. चलिए अब हम इसके process को अच्छी तरह से जान लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Register And Enquiry Kaise kare ?
- Apna SBI Bank Balance Check / Enquiry Kewal 1 Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare ?
SBI Net Banking Online Activate / Registration Kaise Kare ?
SBI Net Banking online Activate करना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आप नीचे के steps को follow करें.
Step 1.
- इसके लिए आप सबसे पहले internet banking के लिए sbi official website https://www.onlinesbi.com पर चले जाएँ.
- इस page में आपको एक option “New User Registration” मिल जायेगा, इस option में click करें .

- इसके बाद उसी page के ऊपर में एक pop-up आ जायेगा. इसमें “OK” button पर click करें.
Step 2.
अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आपको कुछ information fill up करना है.

- सबसे पहले आप अपना SBI Account Number भर दें जिसमे net banking activate करना चाहते है.
- इसके बाद आप CIF Number enter कर दें . ( यह नंबर आपके SBI Passbook में आसानी से मिल जायेगा.)
- अब आप अपने बैंक को select कर लें . इसके लिए “Select Bank” पर click करें और अपना बैंक जिसमे आपका अकाउंट है उसको select कर लें .
- अब आप अपने sbi branch का code “Branch Code” वाले box में enter कर दें.
- इसके बाद अपने देश को “Select Country” में click करके select कर लें.
- नेक्स्ट box में SBI registered Mobile Number enter कर दें. ( यहाँ आप mobile नंबर सही-सही लिखें)
- अब आती है facility को select करने की इसमें “Select Transaction Rights” में click करके आप जैसा सुविधा लेना चाहते है net banking से उसको select कर लें.
- नेक्स्ट box में उसी के सामने एक image में जो भी जैसा भी लिखा हुआ है उसे same-to-same enter कर दें.
ये सारे information fill up कर लेने के बाद एक बार आप सभी को अच्छी तरह से देख लें कि सही है की नहीं. सारे information सही होने पर “Submit” पर click करें.
Step 3.
इतना process करने के बाद आपके SBI registered Mobile Number में SBI Net Banking online registration के लिए एक OTP आएगा. इस OTP को next page में enter करने को बोला जायेगा .

जब आपको यह OTP मिल जाये तो से इस page के box में fill up कर दें और “Confirm” पर click करें.
Step 4.
इसके बाद एक new page आएगा जिसमें आपको 2 option दिया हुआ रहेगा .

इनमें से आप “I have my ATM card (Online registration without branch visit)” को select कर लें और “Submit” पर click करें.
Step 5.
Next page में आपको अपना ATM Card से related details माँगा जायेगा. यहाँ आपके SBI ATM card के details को fill up कर दें-

- आप सबसे पहले अपने ATM card का number enter कर दें.
- इसके बाद अपने ATM card का expiry date को select कर लें.
- यह एटीएम कार्ड जिसके नाम में है उसका नाम सही सही लिख दें.
- इसके बाद अपने ATM card का PIN Number को enter कर दें.
- अब नीचे एक इमेज में जो भी security code लिखा हुआ है उसे same-to-same इसके left side के box में लिख दें.
ऊपर के सारे details भरने के बाद आप “Processed” पर click करें.
Step 6.
इसी के साथ अगला पेज आ जायेगा . इस page में आपका SBI Internet banking temporary Username लिखा हुआ होगा . इस SBI Username को आप लिखकर रख लें यह आगे आपके काम आएगा. साथ ही इस page में आपको एक temporary Login Password बनाने के लिए बोला जायेगा.
यह Login Password आप कैसे बना सकते है इसके बारे में इसी पेज के नीचे पूरा guideline दिया हुआ रहता है. उनको पढ़कर आप अपने लिए एक login password बना लें . इसे बनाने के बाद –

- अपने जो SBI Login Password बनाया उसको पहले box में enter कर दें.
- उसी SBI Login Password को आप same-to-same इसके नीचले box में दुबारा enter कर दें.
दोनों box में एक ही password को enter करने के बाद आप “Submit” पर click करें.
Step 7.
Congratulations आपने सारे स्टेप्स को अच्छी तरह से पार कर लिया है. इसके बाद आपके सामने एक “Successfully Registered for Internet Banking” का message आ जायेगा.
साथ ही इसके थोड़ी देर में SBI registered Mobile Number में SBI की तरफ से एक message आएगा जिसमें आपका SBI Net banking temporary Username लिखा हुआ होगा.

बस हो गया आपका काम पूरा और आपने घर बैठे अपने SBI Net Banking Online Registration / Activate कर लिया है. अब आप net banking का मजा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है .
तो आपने देखा ही कितनी आसानी से आप अपने SBI Net Banking Online Activate कर सकते है . अब मुझे उम्मीद है की इसके लिए आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Username / User Id Bhul Jane par Ise Forgot / Recover Kaise Kare ?
- BSBD Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits Ki Detail Jaankari.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है .
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है. धन्यवाद्
Mera bank cg rajya gramin bank hai.sir ifsc code number. SBIN0RRCHGB sir mujhe atm card ki sakt jarurat hai .mere pass passbook hai bank ka .
Apne Branch me jakar naya atm card apply kar lijiye, aapko atm card mil jayega.