
अगर आप SBI Net Banking use करते है तो Internet Banking में आप Username के महत्वा को जरुर जानते होंगे . अगर हमारे पास हमारा SBI Net Banking Username नहीं होगा तो आप कभी भी अपने इन्टरनेट बैंकिंग में login नहीं कर सकते है, और बिना login के हम कोई काम भी नहीं कर सकते.
अक्सर हम भाग दौड़ वाली जिंदगी में कई चीजे भूल जाते है . इसी तरह से हम कई बार अपने SBI Net Banking Username को भी भूल जाते है, साथ ही internet banking के details को security purpose से कहीं पर लिख कर भी नहीं रख सकते है. ऐसे condition में आप क्या करेंगे ?
अगर आप भी अपने SBI Net Banking Username को भूल गए है और सोच रहे है की अब क्या करें ? इसे forgot / पता कैसे करें ? तो परेशान न हों और इस पोस्ट को पढ़ते रहिये. इस post में हम इसी topic “SBI Net Banking Username भूल जाने पर इसे Forgot / Recover kaise kare ? How to forgot SBI Internet Banking Username ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने SBI Internet Banking Username को घर बैठे बड़ी ही आसानी से 2 मिनट से भी कम टाइम में Forgot / Recover कर लेंगे. इसके बाद आप अपने इन्टरनेट banking को use कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Registered Mobile Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare ?
- SBI Bank Balance Enquiry Missed Call, SMS Se Kaise kare ?
- BSBD Bank Account Ki Detail Jaankari. Pao Bank Ke Sabhi Charges Se Mukti.
SBI Net Banking Username Forgot Karne Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपना SBI Internet Banking Username को Forgot करना चाहते है तो आपके पास आपके बैंक अकाउंट से related कुछ information होना जरुरी है. जैसे –
- CIF Number – यह नंबर आपके passbook में लिखा हुआ रहता है या अगर आपके बैंक अकाउंट का statement आपके पास है तो उसमे भी CIF number लिखा रहता है.
- आपके SBI Account में Registered Mobile Number.
अगर आपके पास ये information है तो आप तैयार है. चलिए अब इसके process को जान लेते है.
SBI Net Banking Username Bhul Gaya Ise Forgot / Recover Kaise Kare ?
यह बहुत ही आसान है बस आप नीचे बताये process को follow करें.
Step 1.
- सबसे पहले आप SBI official website https://www.onlinesbi.com में चले जाये.
- इस page के left side में आपको “PERSONAL BANKING” का section मिल जायेगा. इसके “LOGIN” option पर click करें.

- इसके बाद एक page आपके सामने आएगा इसमें आपको “CONTINUE TO LOGIN” option मिलेगा, इस option पर click करें.
Step 2.
इसके बाद आप login वाले page में पहुच जायेंगे. यहाँ आपको एक option “Forgot Username” मिल जायेगा. आपको इस option पर click करना है.

Step 3.
इसके बाद आप Forgot Login Username वाले page में पहुच जायेंगे. यहाँ आपको अपने account से related कुछ information देना होगा जिससे आपके अकाउंट को ढूंढा जा सके.

- सबसे पहले आप अपना CIF Number enter कर दें.
- उसके नीचे वाले box में click करके अपने country को select कर लें.
- जैसे ही आप ऊपर अपना country select करेंगे, उस country का code अपने आप नीचे आ जायेगा. अब आपको अपने SBI account में Registered 10 digit Mobile Number को इसके box में लिख देना है.
- अब बारी आती है security code को enter करनें की. इस box के सामने के image में कुछ लिखा हुआ रहेगा. इस image में जो भी लिखा हुआ है उसे same-to-same इसके box में लिख देना है.
ये सभी information भरने के बाद “Submit” पर click करें. इतना process करने के बाद आपके registered mobile number में एक OTP आएगा. इस OTP को अगले page में माँगा जायेगा.
Step 4.
अगला page जो खुलेगा उसमें आपको OTP enter करने को बोला जायेगा.

- आपके registered mobile number में आये OTP को इस page में enter कर दें.
- अगर बहुत देर के बाद भी आपका OTP नहीं आये तो आप इसी page के नीचे में एक option “Click here to Resend the OTP” के option पर click कर दें. इससे आपके OTP को SBI की तरफ से फिर से send कर दिया जायेगा.
- OTP enter करने के बाद आप “Confirm” पर click करें.
Step 5.
जैसे ही आप Confirm पर click करेंगे आपके सामने अगला page खुल जायेगा. इस page में “login Username has been sent to your registered mobile no.” लिखा हुआ आ जायेगा. साथ ही इस page में भी आपका login Username लिखा हुआ होगा. ( नीचे इमेज में देखें)

इसके बाद आपके registered mobile number में एक message के द्वारा आपको आपका SBI Net Banking Username भेज दिया जायेगा. इस तरह से आपको Computer screen और SMS दोनों में आपका SBI Net Banking Username मिल जायेगा.

आपने देखा की कितनी आसानी से आप 2 मिनट से भी कम टाइम में कैसे अपने भूले हुए SBI Net Banking Username को Forgot / Recover कर सकते है. इसके बाद आप इसका use करके अपने SBI internet banking का use करना स्टार्ट कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- सावधान ! जानिए BSBD Bank Account Rules, Term & Condition Ko Jo Aapko परेशानी में डाल सकते है .
- SBI ATM Card Ke PIN Ko Change Kaise kare ?
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits, Features & Uses Ki Detail Jaankari.
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है. अभी LIKE कर लें और हमारे सभी Post की जानकारी FREE में लेते रहे.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply