दोस्तों, अभी के digital हो रहे समय में हमारे सभी तरह को कामो को आसान बनाया जा रहा है. इसी दौड़ में banks भी पीछे नहीं है सभी banks हमारे banking को आसान बनाने में लगे हुए है. हम सभी के पास बैंक अकाउंट है और हम यह भी चाहते है की हमारे सभी बैंकिंग के काम घर बैठे हो जाये. तो फिर bank balance हम घर बैठे क्यों चेक नहीं कर सकते है ?
अगर आप State Bank Of India ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के customer है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . इस पोस्ट में हम आपको “SBI Balance Check / Enquiry Missed Call Ya SMS से कैसे करें ? How to check SBI Balance through Missed Call / SMS in Hindi ?” इसके ऊपर detail जानकारी देने जा रहे है .
इस पोस्ट को पढने के बाद आप SBI Balance Check / Enquiry कहीं से और कभी भी कर सकते है. इसके लिए न तो आपको किसी महँगे mobile की जरुरत पड़ेगी और न ही Internet Connection की, तो चलिए अब इसके बारे में detail से जान लेते है .
SBI Balance Check Missed Call Ya SMS से आप तभी कर सकते है, जब आपका मोबाइल नंबर SBI Missed Call Banking & SMS Banking ( SBI Quick ) के लिए Registered होगा. सबसे पहले हम यह जान लेते है की अपने mobile number को हम SBI Quick Facility के लिए Registered कैसे करेंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock Kaise Kare ?
- SBI ATM Card Ka PIN Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
SBI Missed Call / SMS Banking Me Mobile Number Register Kaise Kare ?
इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के message box में जाकर एक message type कीजिये. Message में आप सबसे पहले capital letter में “REG” लिखिए उसके बाद एक space दीजिये औए अपना SBI Bank Account का Number टाइप कर दीजिये.
Format :- “REG<space>Account Number”
Example :- REG 12345678901
जब यह message आप टाइप कर लेंगे तो इसे अपने SBI के registered mobile number से 09223488888 में भेज दीजिये. जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे और आपके सभी details सही रही तो उसके थोड़ी देर के बाद SBI आपको एक Confirmation Message भेज देगा.
जब आपको यह Confirmation Message मिल जाये तो आप समझ लेना की आपका नंबर registered हो गया है और आप missed call & sms से जानकारी लेने के लिए तैयार है.
अगर आपका mobile number पहले से registered है तो आपको दुबारा इस process को करने की कोई जरुरत नहीं है. आप सीधा आगे के process को follow करें.
Missed Call Se SBI Balance Check / Enquiry Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस SBI Missed Call Tall Free Number 09223766666 पर missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करेंगे उसके थोड़ी देर के बाद SBI की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपका SBI Bank Balance लिखा हुआ होगा.
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से SBI Balance Enquiry / Check Missed Call से कर सकते है .
SMS Se SBI Balance Check / Enquiry Kaise Kare ?
अब आप अपना SBI Bank Balance सिर्फ एक SMS भेजकर भी पता कर सकते है . इसके लिए आप ‘BAL‘ लिखकर इसे अपने Registered Mobile Number से SBI balance inquiry number 09223766666 में भेज दे.
जैसे ही आप इस message को भेजेंगे उसके थोड़ी देर के बाद SBI की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपका SBI Bank Balance लिखा हुआ होगा.
आपको अगर ये SBI Balance Inquiry Number and SMS याद रखने में दिक्कात होती है तो SBI Quick App का use कर सकते है, यह बहुत ही simple app है और इसको use करने से आपको कोई भी नंबर याद रखने की कोई जरुरत नहीं होगी . SBI Quick App की डिटेल जानकारी के लिए यहाँ click करें.
Missed Call / SMS Se SBI Balance Enquiry Kaise Kaire ? Detail Video Tutorial In Hindi
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Internet Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise kare ?
- New ATM Card Ko Activate Kiase Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarikr.
NOTE :- Missed Call का service free है लेकिन अगर आप SMS करेंगे तो आपको आपके नंबर पर जिस भी तरह का SMS Plan रहेगा उसके हिसाब से पैसा लगेगा.
तो देखा आपने आप कितनी आसानी से Missed Call Ya SMS से SBI Balance Check / Enquiry घर बैठे कर सकते है. मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको benefit होगा और अब आपको SBI Balance Check करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है. अभी LIKE कर लें और हमारे सभी Post की जानकारी FREE में लेते रहे.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
manveer singh says
how to complaint sbi bank manager and all staff
EMB Team says
You can complaint through SBI Customer Care.