क्या आप State Bank Of India (SBI) के customer है ? और अपने बैंक अकाउंट से related जानकारी जैसे – Bank Balance, Mini Statement etc. को घर बैठे केवल 1 missed call से लेना चाहते है ? अगर “हाँ” तो इसके लिए आपको SBI Missed Call Banking (SBI Quick) के बारे में जानकारी लेने की जरुरत है .
इस पोस्ट में हम आपको SBI missed call banking के बारे में डिटेल से हरेक चीज बताने जा रहे है .
SBI Missed Call Banking (SBI Quick) Kya Hai ?
SBI missed call banking, State Bank Of India की तरफ से दिया जाने वाला एक ऐसा सर्विस है जिसका उपयोग करके आप अपने SBI bank account से जुड़े जानकारी केवल 1 missed call से ले सकते है . यह एक free of cast वाला सर्विस है इसलिए आपको इसके लिए किसी भी तरह का charge नहीं लगता है .
आपको इस missed call banking का use करने के लिए सबसे पहले अपने number को sbi missed call banking के लिए 1 बार register करवाना पड़ेगा . इसके बाद आप हमेशा इसका use कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise Kare ?
- Apne SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
SBI Missed Call Banking Me Mobile Number Register Kaise Kare ?
यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसको आप 1 मिनट से भी कम time में कर सकते है . इसके लिए आप नीचे के process को फॉलो करें –
आप सबसे पहले अपने मोबाइल में एक message type कीजिये. Message में सबसे पहले capital letter में “REG” लिखिए उसके बाद एक space दीजिये औए अपना SBI Bank Account Number टाइप कर दीजिये.
Format :- REG<space>Account Number
Example :- REG 12345678901
जब यह message आप टाइप कर लेंगे तो इसे अपने SBI के registered mobile number से 09223488888 में भेज दीजिये. जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे और आपके सभी details सही रही तो उसके थोड़ी देर के बाद SBI आपको एक Confirmation Message भेज देगा.
जब आपको यह Confirmation Message मिल जाये तो आप समझ लेना की आपका नंबर registered हो गया है और आप messed call से जानकारी लेने (Enquiry करनें) के लिए तैयार है. तो चलिए अब हम यह भी जान लेते है कि इसका use करके हम क्या-क्या कर सकते है .
SBI Bank Balance Enquiry Missed Call Se Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस SBI Missed Call Tall Free Number 09223766666 पर missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करेंगे उसके थोड़ी देर के बाद SBI की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका SBI Bank Balance लिखा हुआ होगा.
SBI Mini Statement Check Missed Call Se Karna
अगर आप अपने account का mini statement चेक करने चाहते है तो यह भी एक missed call से कर सकते है . इसके लिए आप अपने registered number से SBI mini statement enquiry number 09223866666 में missed call करें .
जैसे ही आप इसमें missed call करेंगे तो उसके कुछ देर के बाद आपको एक message में mini statement लिखा हुआ आ जायेगा . इसमें आपके resent के 5 transaction की जानकारी लिखी हुई होगी .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Registered Mobile Number Kho, Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare ?
- Apne SBI ATM Card Ka PIN Change Kaise Kare ?
SBI Missed Call Banking (SBI Quick) ko De-Register Kaise Kare ?
अगर आप कभी इस service को बंद करवाना चाहते है तो यह भी बड़ी ही आसानी से कर बंद करवा सकते है .
इसके लिए आप अपने मोबाइल में एक message type कीजिये उस Message में capital letter में “DREG” लिखकर अपने SBI registered mobile number से 09223488888 में भेज दीजिये.
Format :- DREG
Example :- DREG
जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे और आपके सभी details सही रही तो उसके थोड़ी देर के बाद SBI आपको एक Confirmation Message भेज देगा. जब आपको इसका कन्फर्मेशन मेसेज आ जायेगा उसके बाद आप इस SBI Quick facility का use नहीं कर पाएंगे .
NOTE :- अगर आपको कभी भी दुबारा से इसका उपयोग करना रहे तो ऊपर बताये तरीके से आप कभी भी फिर से register कर सकते है .
SBI Missed Call Banking Charges
अब आप यह सोच रहे होंगे कि कामों को इतना आसान बनाने वाले इस service का charge आपको कितना देना पड़ेगा.
- इसके लिए SBI अपनी तरफ से कोई charge नहीं लेता है यानि की यह free of cost है .
- जब आप इस process में जब message करेंगे तभी उसका charge आपको लगेगा .
- जब अप missed call करने के लिए call करते है और 3-4 ring के बाद भी call कट नहीं करते है तो उसका charge भी आपके Telecom Company के प्लान के हिसाब से लगेगा . इसलिए जब भी आप call करें तो 3-4 ring होने तक call को कट करके missed call कर दें .
तो आपने देखा कि SBI Missed Call Banking का यूज करके ये सभी काम कितनी आसानी से किया जा सकता है . मुझे उम्मीद है कि इस post को पढने के बाद आपको कई तरह के लाभ होंगे और इन कामो को आसानी से बिना परेसानी के कर पाएंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Features And Benefits Ki Detail Jaankari.
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Under 18 Children Ke Liye ATM, Net Banking, Cheque Book Kaise Le ?
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना email enter करके Subscribe कीजिये. धन्यवाद्
Leave a Reply