
हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है ‘एक्सप्लेन मी बैंकिंग’ में , जहां पर हम आपके बैंकिंग को आसान बनाते हैं। दोस्तों क्या अभी- अभी आपको एक Gramin Bank New ATM Card मिला है या फिर डेबिट कार्ड मिला है लेकिन जब तक आप Gramin Bank New ATM Card Activate नहीं कर लेते हैं तब तक आप एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन भी नहीं कर सकते हैं और बैंकिंग का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Gramin Bank New ATM Card Activation 9 Process In Hindi में बताने वाले हैं जिनमे से किसी एक प्रोसेस का यूज़ करके आप अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं ।
Gramin Bank New ATM Card Activation 9 Process In Hindi
अगर आपके पास ग्रामीण बैंक का न्यू एटीएम कार्ड है और आप सोच रहे हैं कि मैं इस एटीएम कार्ड को कैसे यूज़ करना स्टार्ट कर सकता हूं या कैसे एक्टिवेट कर सकता हूं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक आप बने रहें क्योंकि हम इस पोस्ट में पूरा कंपलीट रिसर्च करके Gramin Bank New ATM Card Activation करने के पूरे 9 प्रोसेस लेकर आएं हैं। इन पूरे 9 में से किसी भी एक प्रोसेस का यूज करके आप उस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है और उसका यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
- Gramin Bank Kyc कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline आसान तरीके
- Gramin Bank Account Close कैसे करें ? जाने सभी आसान तरीके
Gramin Bank New ATM Card Activation Process Through ATM Machine

साथियो , जिनके पास अपना एटीएम कार्ड के साथ उसका एटीएम पिन किट भी मिला है यानि की अगर आपके पास ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड और पिन दोनों है तो इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए।
इसके लिए आप इन दोनों ही चीजों को लेकर अपने ग्रामीण बैंक के एटीएम मशीन में चले जाये और अगर आपका ग्रामीण बैंक का एटीएम मशीन नहीं है तो आपका ग्रामीण बैंक किस बैंक से लिंक है यानी कि जैसे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिंक हैं , झारखंड ग्रामीण बैंक , बैंक ऑफ इंडिया से लिंक है तो इस तरह से आपका ग्रामीण बैंक जिस भी बैंक के साथ लिंक हैं उस एटीएम मशीन में भी आप जा सकते हैं। वहां पर जाने के बाद आप उस कार्ड और उस एटीएम पिन की सहायता से किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन कर ले। जब आप किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन कर लेंगे तो आपका Gramin Bank New ATM Card Activate हो जाएगा।
लेकिन जिनको अपने एटीएम कार्ड के साथ एटीएम पिन नहीं मिला है तो आगे के जो आठ प्रोसेस है वह उनके लिए है। जिनके पास अपना एटीएम पिन नहीं है और हां अगर आपके पास एटीएम पिन है तो भी आप आगे के 8 तरीको को फॉलो कर सकते हैं यानी कि जिनके पास एटीएम पिन है वह पूरे 9 प्रोसेस फॉलो कर सकता हैं और जिनके पास एटीएम पिन नहीं हैं वह आगे के 8 प्रोसेस फॉलो कर सकता है।
Gramin Bank New ATM Card Activate Through Mobile Banking
दोस्तों बहुत सारे ग्रामीण बैंक आज के टाइम में अपने मोबाइल बैंकिंग एप में ही अपने न्यू एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने का प्रोसेस अवलेबल करवा रही है। इसके लिए आपके पास आपके ग्रामीण बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है तो आप अपने मोबाइल बैंकिंग लॉगइन कर ले उसके बाद आपको कार्ड सेक्शन मिलेगा या फिर सर्विसेज टैब मिलेगा। वहां पर जाने के बाद आपको एटीएम कार्ड के बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे।
उनमे से आपको सेट न्यू पिन या ग्रीन पिन या एक्टिवेट एटीएम कार्ड का कोई एक ऑप्शन मिलेगा। अलग-अलग ग्रामीण बैंक में अलग-अलग ऑप्शन प्रोवाइड करता है , उसमें क्लिक करके जब आप आगे बढ़ेंगे तो कुछ प्रोसेस आपको फॉलो करना पड़ेगा , हो सकता है कुछ एटीएम कार्ड से रिलेटेड या फिर अकाउंट डिटेल्स fillup करने पड़ेंगे और हो सकता है आपको otp से वेरीफाई भी करना पड़े। उसके बाद आपके न्यू एटीएम कार्ड के लिए फोर डिजिट का पिन इंसर्ट करवाया जाएगा। जैसे ही आप पिन इंसर्ट कर लेंगे आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और उसके बाद आप उस कार्ड का यूज कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Bank Cheque Book Apply कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline तरीके
- Closed Bank Account Reopen कैसे करें ? जाने सारे तरीके
- Expired ATM Card Renew कैसे करें ? New Card कैसे मिलेगा ?
Gramin Bank New ATM Card Activate Through Net Banking

दोस्तों बहुत सारे ग्रामीण बैंक अब नेट बैंकिंग में भी अपने खाताधारक को एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने का सुविधा उपलब्द करवा रही हैं। इसके लिए आपके अपने ग्रामीण बैंक के नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है उसमे आप लॉग इन कर ले उसके बाद आपको कार्ड सेक्शन मिलेगा वहां पर जाये उसके बाद आप सेट न्यू पिन या ग्रीन पिन या एक्टिवेट एटीएम कार्ड को क्लिक करके आगे के कुछ प्रोसेस को फॉलो करेंगे तो आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और आप उसका यूज कर सकते हैं।
मित्रो , बहुत सारे ऐसे कस्टमर होंगे जिनके पास ना तो एटीएम पिन है , ना मोबाइल बैंकिंग और न ही नेट बैंकिंग हैं। इस तरह के जो लोग हैं उनके लिए आगे के 6 प्रोसेस हैं और यह 6 प्रोसेस का सब लोग यूज़ कर सकता है अर्थात जो व्यक्ति नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग भी करते हैं वह भी इस प्रोसेस का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया का नाम है ग्रीन पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन प्रोसेस जिसके पहले step में आपको ग्रीन पिन को जनरेट करना रहता है और इसके दूसरे step में ATM PIN को वैलिडेट करके आप उस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
दोस्तों चलये एक साथ उन 6 तरीको को जान लेते हैं उसके बाद हम एक एक को डिटेल में जानेगे।
- Through SMS
- Through IVRS
- Through ATM Machine
- Through Net Banking
- Through Official Website
Gramin Bank New Debit Card Activate Through SMS
साथियो , SMS के द्वारा अपने ग्रामीण बैंक का पिन जनरेट करना बहुत ही कम समय में होने वाला एक ऐसा प्रोसेस है जो अपने खाताधारक को घर बैठे ही समस्या का निदान दे देता है परंतु इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने ग्रामीण बैंक में एक मैसेज करना रहता है। दोस्तों आप अपने ग्रामीण बैंक में एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको किस फॉर्मेट में मैसेज करना है और किस नंबर पर मैसेज सेंड करना है यह आप खुद पता कर ले क्युकी सभी ग्रामीण बैंक का नंबर बताना संभव नहीं हैं ।
जब इतना आप कर लेंगे तो आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज करके आप अपने लिए ग्रामीण बैंक एटीएम में जाकर नया पिन बना सकते हैं। परंतु ध्यान रहे इस ओटीपी का उपयोग आपको 24 घंटों के अंदर ही कर लेना पड़ेगा।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- ATM Green PIN Kya Hai ? Iske Generation, Benefits And Features Ki Puri Jaankari
Gramin Bank New ATM Card Activate Through IVRS
दोस्तों आप अपने के पिन जनरेट करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और जो आपसे कहा जाए उसे वेरीफाई करें। जब आप इतना कर लेंगे तो आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके द्वारा आप ग्रामीण बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में जाकर अपने लिए एक New PIN Generate कर पाएंगे।
Gramin Bank ATM Card Activate Through ATM Machine
दोस्तों एटीएम पिन जनरेशन का यह प्रोसेस भी बहुत आसान है इसके लिए आप अपने ग्रामीण बैंक एटीएम में चले जाएं और कार्ड इन्सर्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें पिन जनरेशन का एक ऑप्शन होगा उसे दबाए।अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके अपने लिए एक नया पिन बना सकते हैं।
Gramin Bank Debit Card Activate Through Mobile Banking / Net Banking / Official Website
फ्रेंड्स , इस मेथड से आप अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो निचे फॉलो करें।
- आपके नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग अथवा वेबसाइट में लॉगिन हो जाने के बाद एटीएम कार्ड सर्विस के विकल्प को दबाए।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा ध्यान से देखने पर एटीएम जनरेसन का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें।
- बस आगे का प्रोसेस आप जैसे ही फॉलो करेंगे आपके लिए 4 डिजिट का पिन जनरेट हो जाएगा।
दोस्तों हमें आशा है कि अब आप अपने ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर लिया होगा क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है परंतु किसी कारण बस अगर आपको किसी तरह की सवाल उत्पन्न हो रहे हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं , हम आपके कमेंट का इंतजार करेंगे।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply