दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और अपने लिए एक बीओबी न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई किया है इसलिए उसको एक्टिवेट करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं ताकि जब वह कार्ड आपको मिले या फिर आपके पास नया एटीएम कार्ड आ गया हैं तो उसको तुरंत एक्टिवेट करके यूज़ करना स्टार्ट कर सकें। अतः आपको अगर यह समझ में नहीं आ रहा है कि BOB ATM Card Activation का प्रोसेस क्या है,तो पोस्ट में अंत तक बने रहें। है ना……????
घबराइए नहीं आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं इस पोस्ट में हम आपको बीओबी एटीएम कार्ड एक्टिवेशन के लिए जितने भी प्रोसेस यह बैंक प्रोवाइड करती है के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे। इससे आपको बीओबी डेबिट कार्ड एक्टिवेशन से रिलेटेड इतनी जानकारी मिल जाएगी की आप चूज कर पाएंगे कि इनमें से सबसे आसान प्रोसेस कौन सा है। और फिर उस सबसे आसान प्रोसेस से अपना BOB New ATM Card Activate करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। तो क्या आप तैयार हैं????
BOB ATM Card Activation / Debit Card Activation process क्या-क्या है ?
इसके लिए बैंक हमें दो तरह का सेवा प्रदान करती है।
- Bank Of Baroda ATM Card Activation Through ATM Pin
- Bank Of Baroda New ATM Card Activation Through Green Pin
इनमें से किसी भी एक तरह का प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए इनके बारे में आपको डिटेल में जानना पड़ेगा।
BOB ATM Card Activation Through ATM Pin
दोस्तों यह प्रोसेस उनके लिए है जिनको अपने कार्ड के साथ उसका एटीएम पिन भी मिला है। क्या आपको भी अपने कार्ड के साथ-साथ पिन मिला है ?? अगर हां तो नीचे का प्रोसेस फॉलो करें।
- अगर आपको अपना कार्ड और पिन दोनों मिला है तो आपको दोनों को लेकर किसी भी नजदीकी बीओबी एटीएम मशीन में चले जाना है। ध्यान रखें आपको केवल बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में जाना है किसी और बैंक के एटीएम मशीन में यह काम नहीं करना है।
- अब आपको उस कार्ड और पिन का इस्तेमाल करके उस कार्ड से किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करना है। वह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन हो सकता है जैसे पिन चेंज करना, मनी विथद्रो [ पैसे निकालना ] इत्यादि। हमारा रीकमेंडेशन आपको यह है कि आप पिन चेंज करके अपने लिए एक मनपसंद पिन बना लीजिए।
- जैसे ही आप एक कोई ट्रांजैक्शन कर लेंगे आपका बीओबी एटीएम कार्ड एक्टिवेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा। यानी वह बीओबी एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
हम नीचे कुछ लिंक दे रहे हैं जिनमें जाकर आप इस तरह के ट्रांजैक्शन करना सीख जाएंगे।
- Bank of Baroda ATM PIN Change Kaise Kare? How To Change BOB ATM PIN
- How To Use ATM Card ? ATM Se Paise / Money Kaise Nikale In Hindi ?
BOB Debit Card Activation Through Green Pin
अगर आपके कार्ड के साथ पीन नहीं मिला है तो परेशान मत होइए। इस बैंक ने बिना पिन के भी अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने का प्रोसेस बना कर रखा है। जिनके पास atm.pin नहीं है वह इस प्रोसेस से अपने उस कार्ड को एक्टिवेट करवा सकते हैं।
इसका नाम है BOB ATM Green Pin Generation & Activation, इस प्रोसेस में आप खुद से अपने लिए एक ग्रीन पिन ओटीपी जनरेट कर सकते हैं और उस ग्रीन पिन ओटीपी का इस्तेमाल करके उस कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना डेबिट कार्ड होना जरूरी होता है। इन दोनों के सहायता से ही आपका बीओबी एटीएम पिन जनरेशन का काम किया जा सकता है।
इस प्रोसेस से अपने नए डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के दो चरण होते हैं।
- सबसे पहले उस कार्ड के लिए बीओबी एटीएम पिन जनरेट करना रहता है।
- आप उस ग्रीन पिन ओटीपी का यूज करके अपने कार्ड के लिए एक परमानेंट एटीएम पिन बनाना रहता है।
जैसे ही आप यह दोनों प्रोसेस का काम कर लेंगे आपका वह बीओबी न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप कार्ड का इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल उठ सकता है की BOB ATM Green Pin हम कैसे जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए बैंक ने कई तरह के फैसिलिटी प्रोवाइड करके रखा है जिनको फॉलो करके आप यह काम कर सकते हैं।
BOB ATM Pin Generation & Activation Through ATM Machin
इसमें सारा प्रोसेस आपको एटीएम मशीन में करना पड़ेगा इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे का वीडियो और पोस्ट से सीख सकते हैं।
BOB ATM Pin Generation Online Process
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए इसके मोबाइल बैंकिंग एप & इंटरनेट बैंकिंग में एक स्पेशल ऑप्शन प्रोवाइड किया गया है, उसमें जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका प्रोसेस हो जाएगा और आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- Bank Of Baroda Mobile Banking Registration Aur Activate Kaise Kare Through Baroda M-Connect App?
- BOB Net Banking Registration Activation & First Time Login Complete Process
BOB Debit Card Pin Generation Through IVRS
आप इस काम को bank of baroda costumer care number 18002584455 या 18001024455 में बैंक में रजिस्टर नंबर से कॉल करके भी कर सकते हैं।
जब आप इनमें कॉल करेंगे तो इसके लिए एक स्पेशल ऑप्शन मिलेगा इसके बाद जैसे-जैसे बताया जाए तो इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना रहता है । इस तरह से कुछ ही देर में आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
इस तरह से यह बैंक 4 तरह का बीओबी एटीएम पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन का प्रोसेस प्रोवाइड करवाती है यानी कि अब आप बीओबी एटीएम कार्ड एक्टिवेशन के सारे प्रोसेस जान चुके हैं। अब आप खुद डिसाइड कीजिए कि आपके लिए कौन सा सबसे आसान है और उसको फॉलो करके अपना Bank Of Baroda ATM Card Activate कर लीजिए।
इस पोस्ट को चाहे तो आप शेयर भी कर सकते हैं।
अभी तक पूरे पोस्ट के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply