हम अपने भाग दौड़ वाली जिंदगी में कुछ न कुछ भूलते ही रहते है . इसी तरह से हम कई बार अपने ATM PIN को भी भूल जाते है . इस तरह के सिचुएशन में हम बहुत ही बुरे कंडीशन में होते है . ऐसे सिचुएशन में जबतक हमें अपना ATM PIN याद न हो जाये या उसके लिए new PIN सेट ना कर लें तबतक उस ATM card का भी हम उपयोग भी नहीं कर पाते है .
अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर है और अपना Central Bank Of India ATM PIN भूल गए है तो परेशान न हों . इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए आपको इसका solution मिल जायेगा .
दोस्तों पहले के टाइम में इस तरह के कंडीशन में बहुत लम्बे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ही हमें new ATM PIN मिलता था . लेकिन सभी बैंकों नें हमारे प्रॉब्लम को समझते हुए एक नया process को बनाया है जिसका उपयोग करके आप कभी भी PIN bhul jane पर तुरंत अपने ATM card के लिए new PIN बना सकते है .
इसी तरह Central Bank Of India नें भी यह फैसिलिटी प्रोवाइड किया है , इस process का नाम ATM Green PIN Generation है . इस प्रोसेस से आप कभी भी Central Bank Of India ATM PIN Forgot / Reset कर सकते है . इस प्रोसेस में आपको अपने बैंक के ब्रांच में भी जाने की कोई जरुरत नहीं है.
तो चलिए हम इसके प्रोसेस को अच्छी तरह से जान लेते है .
Central Bank Of India ATM PIN Forgot Ke Liye Jaruri Information
अगर आप इस process से अपना central bank of india ATM PIN forgot / reset करना चाहते है तो आपके पास अपने अकाउंट से रिलेटेड कुछ information का होना जरुरी है .
- Central bank of india Account का CIF number / Client id.
- CBI bank account में registered mobile number,
- CBI ATM card / debit card जिसका PIN आप भूल गए है .
तो हमने अब जान लिया है कि इस काम के लिए हमारे पास क्या चीजें होनी चाहिए . अगर आपके पास ये चीजें है तो आप तैयार है .
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Karne Ke 2 Aasaan Tarike Kya Hai ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Crad Ko Unblock / Restart Kiase Kare ?
Central Bank Of India ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ?
इसके लिए ऊपर बताये सभी चीजों को लेकर किसी भी central bank of india ATM में चले जाएँ . अगर आप किसी और bank के ATM में जायेंगे तो यह नहीं होगा . वहाँ जाने के बाद आप नीचे बताये steps को फॉलो करें .
1. सबसे पहले आप अपनें central bank of india ATM card को वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दें .
2. इसके बाद आपको language चुनने के लिए बोला जायेगा . Screen में दिखाए गए languages में से अपने पसंद का भाषा को select कर लें .
3. अगले screen में आपको 3 options मिल जायेंगे . इनमें से आप “FORGOT PIN” को सेलेक्ट कर लें .
4. अगले screen में आपको आपके bank account का CIF number / Client Id enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने central bank of india बैंक अकाउंट के CIF Number / Client id को enter कर दें . इसके बाद उसी screen में आपको एक “CONFIRM” का option मिलेगा उसको सेलेक्ट करें.
इतना process करने के बाद आपके registered mobile number में CBI bank के तरफ से एक message आएगा . इस message में एक 6 digit OTP लिखा हुआ रहता है . जब आपको यह message मिल जाये तो आप आगे बढ सकते है .
5. इसके बाद जो screen आएगा उसमे आपको पूछा जाएगा की क्या आपको OTP receive हुआ . अगर आपको message आ जाये तो “CONFIRM” पर क्लिक करें , जो आपको इसी screen में मिल जायेगा.
6. इसके बाद आपको आपका OTP enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आपके message में आये 6 digit OTP को enter कर दें . इसके बाद “CONFIRM” पर क्लिक करें .
7. अभी अगले screen में आपको आपका New PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ आप आगे के दिनों के लिए जो भी ATM PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दें .
8. जैसे ही आप new PIN enter करेंगे तुरंत आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा . अब आपने अभी अभी जो New PIN डाला था उसे ही दुबारा से enter कर दें.
9. जैसे ही आप अपने New PIN को 2 बार enter कर देंगे उस screen में “You have successfully changed your PIN” लिखा हुआ आ जायेगा .
यहाँ पर आपके central bank of india ATM PIN forgot / reset करने का प्रोसेस complete हो जाता है . जब आप इतना प्रोसेस कर लेंगे इसका मतलब है कि आपने अपने CBI ATM card के लिए new PIN सेट कर लिया है .
अब अभी-अभी आपने जो central bank of india ATM PIN forgot करके new PIN बनाया है उसका इस्तेमाल कही भी कभी भी कर सकते है .
आपनें देखा central bank of india ATM PIN forgot / reset करना कितना आसान है . तो अब देर किस बात की है इस जानकारी का लाभ उठाइए और चिंता मुक्त होकर अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कीजिये.
इसी तरह से आप और भी बैंकों के ATM PIN को forgot / reset करनें का जानकारी भी इस website से ले सकते है . इनमें से कुछ के links मैं नीचे दे रहा हूँ .
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare?
- BOI ATM PIN Ko Online Ghar Baithe Reset Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये . धन्यवाद्
Vimlesh kumar says
Onilin karna chahate hi centirl benk of India ka ATM pin code namer mobail par keee kare