
आप इस पोस्ट में इंटरेस्टेड है मतलब आपका Oriental Bank Of Commerce में बैंक अकाउंट है . और हो सकता है कि आप अपना OBC ATM PIN Bhul गए है ? अगर यह सच है तो आप बिलकुल भी टेंशन ना लें क्योंकि आप इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अपने भूले हुए एटीएम पिन को आसानी से Forgot / reset कर पाएंगे .
हम अपने भाग दौड़ वाली जिंदगी में कुछ चीजें भूलते ही रहते है . इसी तरह से हम कई बार अपने ATM card के PIN को भूल जाते है . इस तरह के सिचुएशन में हम बहुत ही बुरे कंडीशन में होते है . ऐसे सिचुएशन में जबतक हमें अपना ATM PIN याद न हो जाये या उसके लिए new PIN सेट ना कर लें तबतक उस ATM card का भी हम उपयोग भी नहीं कर पाते है .
Oriental Bank Of Commerce नें अपने ऐसे एटीएम कार्ड होल्डर्स जो OBC ATM PIN bhul गए है उनके लिए एक बहुत ही आसान तरीका बनाकर रखा हुआ है . इस मेथड से आप अपने ATM card के लिए तुरंत ही new PIN बना लेंगे . साथ ही इस प्रोसेस के लिए आपको OBC bank के ब्रांच में जाने की कोई जरुरत नहीं है .
इस प्रोसेस को OBC ATM Green PIN Generation & Activation बोला जाता है . यह प्रोसेस आप किसी भी OBC ATM machine से 2 मिनट से भी कम टाइम में कर सकते है . तो चलिए अब हम इस प्रोसेस को भी जान लेते है .
OBC ATM PIN Generation Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपने भूले हुए OBC ATM PIN को forgot / reset करना चाहते है तो आपके पास OBC Bank account से जुड़े कुछ चीजें होना जरुरी है . जैसे –
- आपके पास आपका OBC registered mobile number होना जरुरी है . क्योंकि इसी में OTP आता है.
- OBC ATM Card जिसका PIN आप भूल गए है .
तो ये चीजें आपके पास जरुर से होंगी और आप इसके लिए तैयार भी होंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise Kare ?
OBC ATM PIN Bhul Jane Par PIN Generate Kaise Kare ?
इसके लिए ऊपर बताये चीजो को लेकर किसी भी OBC ATM में चले जाएँ और नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करें .
- सबसे पहले अपने OBC ATM card को वहाँ के ATM machine में “Swipe” कर लें .
- इसके बाद आपको language चुनने के लिए बोला जायेगा . Screen में दिखाए गए भाषा में से अपने पसंद का language को select कर लें .
- इसी के साथ उस एटीएम के स्क्रीन में बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे . इन आप्शन में से आपके लेफ्ट साइड में एक आप्शन “PIN Management” का मिलेगा उसको सेलेक्ट कर लें .
- अबकी बार आपके सामने 2 आप्शन आ जायेंगे इनमें से आप “Green PIN” को क्लिक करें .
- इसके बाद फिर से आपके सामने 2 आप्शन आ जायेंगे इनमें से आप “OTP Generation” को क्लिक करें .
- अब थोड़ी देर के लिए “Your transaction is being procesed. Please wait” लिखा हुआ आ जायेगा . आप थोड़ी देर इंतिजार कीजिये इसके बाद स्क्रीन चेंज हो जायेगा और आपसे OTP इंटर करनें को बोला जायेगा .
अब आप सोच रहे होंगे की आपके पास OTP कहाँ से आएगा . घबराइए नहीं इतना प्रोसेस जैसे ही आप कम्पलीट करेंगे आपके OBC registered mobile number में एक मेसेज आएगा और उसमें आपको एक 6 डिजिट का OTP लिखा हुआ मिल जायेगा .
यही 6 digit OTP आपका OBC ATM Green PIN है जिसको आपने अभी अभी generate किया है . इसी की सहायता से आप अपने OBC ATM PIN भूल जाने पर new PIN set कर सकते है . तो जब आपको यह मेसेज आ जाये तो आप प्रोसेस में आगे पढ़ सकते है.
Green PIN Se OBC ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
दोस्तों जब आप OBC ATM PIN forgot / reset करनें के लिए ऊपर बताये प्रोसेस से PIN generate करते है तो आपके पास 2 तरह से यह मेसेज आ सकता है .
- Green PIN OTP तुरंत आ जायेगा .
- Green PIN OTP थोड़ी देर बाद आएगा .
इन दोनों ही कंडीशन में आपको अलग-अलग तरह से प्रोसेस करना पड़ेगा . चलिए हम 1-1 करके दोनों तरीको को जान लेते है .
1. OTP Turant Aane Par OBC ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ?
ऊपर प्रोसेस करते टाइम अगर आपका OTP वाला मेसेज तुरंत आ जाये तो जैसे ही यह मेसेज आ जाये तो आगे का प्रोसेस करें .
- तुरंत मेसेज में आये OTP को एटीएम में enter कर दें . इसके बाद उसी screen में आपको Press if “YES” का option मिलेगा उसको क्लिक करें.
- इसके बाद अगले स्क्रीन में आपको आपका New PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ अब आप आगे के दिनों के लिए जो भी ATM PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दें .
- जैसे ही आप new PIN enter करेंगे तुरंत आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा . अब आपने अभी-अभी पिछले स्टेप में जो New PIN डाला था उसे ही दुबारा से enter कर दें.
- जैसे ही आप अपने New PIN को 2 बार enter कर देंगे उस screen में “Your PIN is Set successfully” लिखा हुआ आ जायेगा .
यहाँ आपका process कम्पलीट हो जायेगा . यह था प्रोसेस अगर आपका मेसेज तुरंत आ जाये तो .
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC ATM / Debit Card PIN Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
- Galat PIN Se Block Hue ATM Card KO Unblock / Restart Kaise Kare ?
2. OTP Der Se Aane Par OBC ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ?
इन केस अगर आपका OTP वाला मेसेज तुरंत ना आये तो थोड़ी देर इंतिजार कीजिये और जब मेसेज आ जाये तो आगे के स्टेप्स को फॉलो करें –
- इस कंडीशन में आपका प्रोसेस टाइम आउट होकर ख़त्म हो जायेगा . जब मेसेज आ जाये तो फिर से अपने card को “Swipe” कर लें .
- इसके बाद आपको language चुनने के लिए बोला जायेगा . स्क्रीन में दिखाए गए भाषा में से अपने पसंद का language को select कर लें .
- इसी के साथ उस एटीएम के स्क्रीन में बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे . इन आप्शन में से आपके लेफ्ट साइड के आप्शन “PIN Management” का मिलेगा उसको सेलेक्ट कर लें .
- अबकी बार आपके सामने 2 आप्शन आ जायेंगे इनमें से आप “Green PIN” को क्लिक करें .
- इसके बाद फिर से आपके सामने 2 आप्शन आ जायेंगे इस बार इनमें से आप “OTP Validation” को क्लिक करें .
- जैसे ही आप इस आप्शन को सेलेक्ट करेंगे आपसे OTP enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपनें मैसेज में आये OTP को इंटर कर दें . इसके बाद उसी स्क्रीन में आपको Press if “YES” का option मिलेगा उसको क्लिक करें.
- इसके बाद अगले स्क्रीन में आपको आपका New PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ अब आप आगे के दिनों के लिए जो भी ATM PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दें .
- जैसे ही आप new PIN enter करेंगे तुरंत आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा . अब आपने अभी-अभी पिछले स्टेप में जो New PIN डाला था उसे ही दुबारा से enter कर दें.
- जैसे ही आप अपने New PIN को 2 बार enter कर देंगे उस screen में “Your PIN is Set successfully” लिखा हुआ आ जायेगा .
तो अब आपका यह प्रोसेस भी कम्पलीट हो जायेगा . अभी आपने दोनों तरीको से OBC ATM PIN को Validate करना सिख लिया है . अब आपके पास Green PIN OTP जब भी आये अपने OBC ATM PIN के लिए आप new PIN set कर सकते है.
जब आप यह प्रोसेस पूरी तरह से कम्पलीट कर लेंगे तो अभी आपने जो new PIN बनाया है उसका यूज करके अपने OBC ATM Card / debit card को आप कहीं भी-कभी भी use कर सकते है .
इस ऊपर बताये प्रोसेस को आप सिख गए होंगे तो आसानी से अपने OBC ATM PIN Bhul जाएँ तो इसे Forgot / Reset कर सकते है . मुझे उम्मीद है कि आपको अब इस टॉपिक पर कोई दिक्कत आगे से नहीं होगी और आप अपने एटीएम कार्ड के लिए नई पिन सेट कर लेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply