नमस्कार दोस्तों, क्या आप Jio Payment Bank में अपना account खुलवाना चाहते है? क्या आपके मन में Jio Payments Bank से सम्बंधित बहुत सारे सवाल है? तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में आपको Jio Payment Bank के बारे में आपके हर एक सवाल का जवाब देने जा रहा हूँ.
Jio के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, और हो सकता है की आप इसके मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल भी करते होंगे. जिओ हम सभी की परिचित कंपनी है इसलिए बहुत सारे लोग इसके Payments Bank में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए excited होंगे और इसके services का उपयोग करने का सोच रहे होंगे, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब मैंने नीचे दिए हुए है.
Inhe Bhi Jaane:-
- India Post Payments Bank (IPPB) Account Online Open Kaise Kare?
- Paytm ATM Card / Debit Card Online Apply Kaise Kare?
Jio Payment Bank Se Jude Sawalo Ke Jawab
नीचे आपके सवालों के जवाब दिए गए है.
1. Jio Payments Bank में account कौन कौन खुलवा सकता है?
Ans- बहुत सारे Banks है जो 18 साल से कम उम्र के किसी भी person को अपने बैंक में अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते है लेकिन Jio Payments Bank ने ऐसी कोई सुविधा नहीं दी है, इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक भारतीय होना पड़ेगा और दूसरी आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
2. क्या Jio Payments Bank account खोलने के लिए मेरे पास Jio Number होना जरुरी है?
Ans- लगभग सभी लोग यही सोचते होंगे की Jio Payment Bank में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए Jio का नंबर होना बहुत जरुरी है लेकिन Jio ने यह confirm किया है की उनके Payments Bank में अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास जिओ का नंबर होना जरुरी नहीं है, मतलब की आप बिना जिओ नंबर के भी इसमें अपना अकाउंट खुलवा सकते है.
3. Jio Payments Bank account में मुझे कितना minimum balance रखे की जरुरत होगी?
Ans- हमने कुछ सालों में देखा है की लगभग सभी Commercial Banks ने अपने यहाँ अकाउंट रखने के लिए Minimum Balance रखने का नियम लागु कर दिया है, लेकिन Jio Payment Bank ने अभी तक ऐसी कोई भी शर्त नहीं रखी है इसका मतलब है की इसमें कोई भी Minimum Balance रखने की जरुरत नहीं है.
4. Jio Payment Bank account को use करने का कोई charges/fees लगेगा क्या?
Ans- आजकल बहुत सारे Banks अपने Services के बदले में आपसे बहुत सारे charges लेती है, लेकिन Jio Payments Bank ने यह confirm किया है की उनके services के बदले में आपको कोई भी charges या fee नहीं देनी पड़ेगी.
5. मेरे पास एक Jio Payment Bank account है, क्या मुझे Debit Card issue किया जायेगा?
Ans- आजकल payments bank का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में बहुत सारे payments बैंक ने ATM / Debit Card भी issue करना शुरू कर दिया है जैसे Paytm Payments Bank, जो अपना ATM Card issue करती है. Paytm Payment Bank का एटीएम कार्ड कैसे ऑनलाइन issue करवा सकते है इसके ऊपर हमने अलग से पोस्ट लिख रखा है जिसे आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है. लेकिन Jio Payments Bank के द्वारा कोई भी debit card issue नहीं किया जायेगा.
6. Jio Payments Bank में account खुलवाने के लिए कौन से ID Proofs की आवश्यकता होगी?
Ans- अभी के समय में आप किसी भी bank में अपना अकाउंट खुलवाने जायेंगे तो आपसे आपका Aadhar Card और PAN Card ही माँगा जायेगा बिना इसके आपका अकाउंट खोला ही नहीं जायेगा, ऐसे में Jio Payment Bank में भी अकाउंट खोलने के लिए आपको Aadhar Card और PAN Card की जरुरत पड़ेगी.
7. क्या मैं दुसरे बैंक अकाउंट को Jio Payment Bank अकाउंट के साथ लिंक कर सकता हूँ?
Ans- जब से भारत में UPI launch हुआ है तब से ग्राहकों को काफी आसानी हो गयी है इससे किसी भी एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेजने में, इसी तरह आप अपने किसी भी Bank Account को UPI या Debit / Credit Card की मदद से Jio Payments Bank account में लिंक कर सकते है.
8. अगर मेरा मोबाइल खो जाता है तो क्या मेरा पैसा सुरक्षित होगा?
Ans- अभी के समय में सभी लोगों को यही डर लगा रहता है की अगर उनका मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाये तो कोई उनके डाटा या accounts को access न कर ले और किसी तरह की हानि न पहुंचा दे, लेकिन जिओ ने यह facility दी है की अगर आपका मोबाइल खो जाये या चोरी हो जाये तो कोई भी आपके अकाउंट को बिना आपके Biometrics और m-Pin के नहीं खोल सकता, इसका मतलब की आपका Jio Payments Bank पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
9. अगर मेरा account inactive हो जाता है तो क्या इसके लिए मुझे कोई penalty देना पड़ेगा?
Ans- जब हम काफी समय तक अपने account को ऐसे ही छोड़ देते है तो वह inactive हो जाता है और कई company आपसे इसके लिए charges या penalty लेती है लेकिन Jio Payment Bank में आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी अगर आपका account inactive रहता है.
10. अगर कोई मेरा अकाउंट और मोबाइल नंबर जानता है तो क्या वो मेरे Jio Payments Bank account से पैसे निकाल सकता है?
Ans- जैसा की मैंने ऊपर बताया, कोई भी आपके अकाउंट को बिना आपके Biometrics और m-Pin Details के नहीं खोल सकता और आपके पैसे नहीं निकाल सकता.
11. मुझे कहाँ से अपने Jio Payment Bank account का UPI Handle मिलेगा?
Ans- जब आप Jio Payments Bank account खोलेंगे उसके बाद आपको इसका UPI Handle मिल जायेगा.
12. क्या मैं पैसे किसी भी Jio Point से निकाल सकता हूँ या मुझे Home outlet में जाना पड़ेगा?
Ans- अगर आपके पास Jio payments bank अकाउंट है तो आप इससे भारत के किसी भी कोने में किसी भी Jio Points से पैसे निकाल सकते है.
13. क्या अपने Jio Payments Bank account को operate करने के लिए मेरे पास कोई Smartphone होना जरुरी है?
Ans- अभी के समय में कोई भी Payments Bank ऑपरेट करने के लिए आपके पास smartphone होना जरुरी है लेकीन Jio Payment Bank को चलाने के लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन होना जरुरी नहीं है, लेकिन अगर आपके पास smartphone नहीं है तो आपको अपना अकाउंट operate करने के लिए जिओ के किसी भी outlet में जाना होगा.
14. क्या मैं अपने Jio Payments Bank account को freeze कर सकता हूँ?
Ans- बहुत सारे लोग अपना अकाउंट तो खुलवा देते है लेकिन वो इसे चला नहीं पाते है, अगर आप भी ऐसी स्थिति में है और आपको अपना जिओ पेमेंट बैंक का अकाउंट बंद करवाना है तो आप इस नंबर “1800 891 9999” पर कॉल करके अपना account freeze करवा सकते है.
Jio Payment Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab, Video Tutorial In Hindi
- SBI New ATM Card Ko Activate Kaise Kare? Sabse Aasaan Tarika
- PNB ATM Green PIN Generation Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab FAQ
मुझे आशा है की आपको Jio Payments Bank से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, और आपके सभी confusion दूर हुए होंगे.
अगर अभी भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई और सवाल है तो हमें जरुर Comment Box में बताये, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के बैंकिंग से सम्बंधित problems के solution के videos के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ Social Media में जरुर SHARE करे.
Leave a Reply