नमस्कार दोस्तों, क्या आप Paytm Debit Card / ATM Card Use करना चाहते है? और क्या आप जानना चाहते है की इसे आप कैसे प्राप्त कर सकते है? तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में यह बताऊंगा की आप Online Paytm ATM Card apply कैसे कर सकते वो भी paytm app के द्वारा.
जब से Paytm ने अपने Paytm Payments Bank को लांच किया है तब से इसके users में काफी इजाफा हुआ है, इसका कारण यह भी है की Paytm कुछ ऐसे features देता है जो इसके इस्तेमाल को काफी आसान बना देता है. जैसे आप इसके ATM Card का use डिजिटल रूप में भी कर सकते है या आप चाहे तो इसे physical रूप में भी मंगवा सकते है, इसी तरह के और भी बहुत सारे features है. इसके सारे features के बारे में मैं detail में किसी और पोस्ट में आपको बताऊंगा.
Inhe Bhi Jaane:-
- Paytm Password Bhul Jaane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare? NEW Process
- SBI Registered Mobile Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare?
Paytm Debit Card / ATM Card Apply Kaise Kare Through Paytm App?
Paytm Debit Card Paytm App से Apply करने के लिए नीचे बताये जा रहे Steps को अच्छे से follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm App को खोल ले, app खोलने के बाद सबसे नीचे में आपको एक “Bank” का option मिलेगा, आपको इस Bank के option पर click करना है.
- Bank वाले option पर click करते ही आपसे आपके Paytm Payment Bank का “Passcode” डालने को बोला जायेगा, बिना Passcode के आप अपना Paytm Payments Bank नहीं खोल सकते है. इसलिए यहाँ पर अपना 4 digit का Passcode डाल दे.
- जैसे ही आप Passcode डालेंगे आपका Paytm Payment Bank खुल जायेगा, अब आपको यहाँ पर थोडा सा नीचे जाना है. थोडा सा नीचे जाने पर आपको “Debit & ATM Card” का एक option मिलेगा, अब आपको इस option पर click कर देना है.
- इस option पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Paytm ATM Card आ जायेगा जो की अभी digital formate में है, इसी का physical card apply करने के लिए इसी पेज में आपको “Request Card” का option मिल जायेगा. आपको इस option को choose कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस page में आपका address दिया हुआ रहेगा जिसमें आपको यह एटीएम कार्ड भेजा जायेगा, अगर आप इस address को बदलना चाहते है तो इसी के बगल में “Add New” के option पर click करके आप अपना वह address डाल सकते है जहाँ पर आप इस कार्ड को मंगवाना चाहते है.
- इसी के नीचे “ATM Card Issuance Charges” दिया हुआ रहेगा, यह charge आपसे physical Paytm ATM Card issue करने के लिए लिया जायेगा, आगे बढ़ने के लिए सबसे नीचे में दिए हुए “Proceed to Pay” के option पर क्लिक करे.
- Proceed to Pay पर click करते ही आपके सामने आपका address फिर से show होगा, अगर यह address सही है तो उसी के नीचे “Confirm Address” के option पर click करे.
- इसके बाद आपको ATM Issuance Charge pay करने के लिए payment gateway में ले जाया जायेगा, जहाँ पर आप Paytm Wallet, Paytm Payment Bank AC/No, BHIM UPI, Debit Card या Net Banking किसी से भी ATM Issuance Charge pay कर सकते है. यहाँ पर आप जिस भी method से pay करना चाहते है उसे select कर ले और अपना details डाल कर उसी के नीचे दिए गए “Pay Now” के option पर क्लिक कर दे.
- जैसे ही payment complete होगा तो आपके सामने “Paid Successfully for ATM Debit Card” लिखा हुआ आएगा, जब यह message आ जाये तो आप समझ जाये की आपका Paytm Debit Card apply हो चूका है और यह कार्ड आप तक अपने समय से पहुँच जायेगा.
Paytm ATM Card / Debit Card Online Apply Complete Process, Video Tutorial
- Paytm ATM Card / Debit Card Online Activate Kaise Kare?
- SBI Green Channel Fund / Money Transfer Karne Ka Pura Process
Paytm Debit Card / ATM Card Ko Track Kaise Kare?
Paytm Debit Card को apply करने के बाद इसे track करने के लिए नीचे बताये गए steps को अच्छे से follow करे.
- सबसे पहले आप Paytm App को खोल ले, app को खोलने के बाद सबसे नीचे में दिए गए “Bank” वाले option को select करना है.
- Bank वाले option पर click करते ही आपसे आपके Paytm Payment Bank का “Passcode” माँगा जायेगा, अब यहाँ आप अपना 4 digit का Passcode डाल दे.
- जैसे ही आप Passcode डालेंगे आपका Paytm Payment Bank खुल जायेगा, अब आपको यहाँ पर थोडा सा नीचे जाना हैऔर “Debit & ATM Card” वाले option पर click करना है.
- इस option पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Paytm Debit Card आ जायेगा, अपने Paytm ATM Card को track करने के लिए यही दिए गए “Card Order Status” के आप्शन को choose करना है.
- इस option पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Paytm Debit Card Order Status खुल जायेगा, जिसमे आप देख सकते है की आपका कार्ड किस तारीख तक आपके पास पहुंचेगा.
अब मुझे लगता है की आप अच्छी तरह से जान गए होंगे की Paytm Debit Card / ATM Card Online कैसे apply करते है और इसका order status कैसे देखते है. दोनों ही चीज़े करने में अब आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
- SBI Net Banking Username Bhul Gaya Ise Forgot / Recover Kaise Kare?
- ATM Ka PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / New PIN Set Kaise Kare?
- PNB Ka ATM Card Block Kaise Kare?
अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें Comment Box में बता सकते है, हम जल्दी से जल्दी आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह की Banking से सम्बंधित किसी तरह के problem के solution के videos के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” में Visit कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे SHARE जरुर करे, Share करने से आप किसी की मदद करेंगे. धन्यवाद
Leave a Reply