हेलो दोस्तों , क्या आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड का उपयोग करते थे परंतु जिंदगी की भाग दौड़ में आप उस कार्ड का SBI ATM PIN Bhul चुके हैं जिसके वजह से एटीएम मशीन से पैसा निकालना , दुकानों में स्वाइप मशीन से पेमेंट करना , नेट बैंकिंग से किसी के खाते में पैसा भेजना अथवा ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि जैसे सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हैं।
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको SBI ATM PIN Bhul जाने पर उसे रीजेनरेट अथवा नया पिन कैसे बनाएं , के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट में आप अंत तक बने रहें ताकि आपको अपना एटीएम पिन जनरेट करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
SBI ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
दोस्तों जिंदगी की भाग दौड़ में चीजों का भूल जाना एकदम कॉमन बात है इसलिए अगर आप अपना SBI ATM PIN Bhul चुके हैं तो बिल्कुल भी घबराए नहीं क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाता धारक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका प्रोवाइड करवाती है जिससे कि कस्टमर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी प्रोसेस का उपयोग करके अपने लिए नया पिन बना सके और दोबारा से अपना उस डेबिट कार्ड का उपयोग कर सके।
इन्हें भी जाने
- SBI ATM Card Expired New Card कैसे मिलेगा ?
- SBI Mobile Number Change/Register करवाने के 5 सबसे आसान तरीके
- SBI Account Me KYC कैसे करें ? सीखे मात्र 2 मिनट में
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits, Features And Uses Ki Detail Jankari
SBI ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? Offline Process
दोस्तों अगर आप अपने नए पिन के लिए ऑफलाइन मेथड को उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा। अतः जब आप ब्रांच में पहुंचे तो मेरे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आपका SBI PIN Generate का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
- सबसे पहले आप बैंक एम्पलाई से डुप्लीकेट पिन जनरेशन का एक फॉर्म मांग ले।
- जब आपको यह फोन मिल जाए तो उसे अच्छी तरह से फिल अप कीजिए और ब्रांच में सबमिट कीजिए।
- जब आप इतना कर लेंगे तो वहां के एंप्लॉय आपके लिए पिन जनरेशन का प्रोसेस कंप्लीट कर देंगे और 15 से 20 दिन के अंदर आपके दिए हुए एड्रेस में आपका डुप्लीकेट पिन प्राप्त हो जाएगा।
- दोस्तों जब आपको यह एटीएम पिन मिल जाए तो आप इसका उपयोग करना स्टार्ट कर सकते हैं।
SBI ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? Online Process
दोस्तों एटीएम पिन पाने का ऑफलाइन प्रोसेस मैं लोगों को काफी दिनों तक अपने पिन पाने के लिए इंतजार करना पड़ता था इसलिए बैंक ने एटीएम पिन जनरेशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू किया। इस प्रोसेस को बैंक ने एटीएम ग्रीन पिन जेनेरेसन और एक्टिवेशन नाम रखा हैं। आप यहाँ पर निचे बताये तरीको से अपना ATM Pin Generate कर सकते हैं।
- ATM Pin Generate By SMS
- ATM Pin Generate Through IVRS
- Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
- Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through Mobile Banking / Net Banking
SBI ATM Pin Generate By SMS
दोस्तों यह एटीएम पिन जनरेशन का बहुत ही आसान प्रोसेस है और बहुत ही कम समय में आप अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे।
- आप अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर ” PIN< एटीएम कार्ड नंबर के अंतिम चार नंबर लिखें>< आपके एसबीआई अकाउंट नंबर के अंतिम चार नंबर लिखें>” लिखकर मैसेज करें।
- जब इतना आप कर लेंगे तो आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज करके आप अपने लिए एसबीआई एटीएम Machine में जाकर नया पिन बना सकते हैं परंतु ध्यान रहे इस ओटीपी का उपयोग आपको 24 घंटों के अंदर ही कर लेना पड़ेगा।
State Bank Of India ATM Pin Generate Through IVRS
दोस्तों अगर आप अपना एसबीआई एटीएम पिन जनरेशन के लिए इस मेथड को चुने हैं तो सबसे पहले आप अपना एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड और अपना अकाउंट नंबर लिखकर अथवा अपना पासबुक सामने रख ले क्योंकि इस प्रोसेस में आपको इन दोनों ही चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- अपने एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800112211 नंबर पर कॉल करें उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए जैसा आपको कहा जाए करें।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसके द्वारा आप एसबीआई के किसी भी एटीएम मशीन में जाकर अपने लिए एक नया पिन जनरेट कर पाएंगे।
इन्हें भी जाने
- SBI ATM Card Online Apply / Debit Card Apply Online Process
- SBI Account Close कैसे करें ? Online & Offline तरीके
- SBI ATM Green PIN OTP Ko Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ?
- Wrong PIN Se Blocked SBI ATM Card Unblock / Restart Kaise Kare ?
State Bank Of India Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
दोस्तों एटीएम पिन जनरेशन का यह प्रोसेस भी बहुत आसान है इसके लिए आप अपना एटीएम कार्ड , पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर को लेकर किसी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैं चले जाएं और मेरे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- वहां पहुंचकर अपना कार्ड इंसर्ट करें और लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें पिन जनरेशन का एक ऑप्शन होगा उसे दबाए।
- अब आगे के स्टेप्स को फॉलो करें जैसे अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपके उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके अपने लिए एक नया पिन बना सकते हैं।
- नया पिन बनाने के लिए अब आप अपना कार्ड इंटर करें , लैंग्वेज सेलेक्ट करें और पिन इंटर करने वाले जगह पर उस 4 डिजिट का ओटीपी को डालें।
- आप आपके सामने पिन चेंज का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करें और अपना न्यू पिन इंटर करें जिससे आप परमानेंट रखना चाहते हैं।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपके इस स्क्रीन पर सक्सेसफुली पिन चेंज का एक मैसेज आएगा , बस हो गया आपका परमानेंट पिन जनरेट।
SBI Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through Mobile Banking / Net Banking
दोस्तों यह प्रोसेस भी बहुत आसान है इसके लिए आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें और मेरे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- आपके नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन हो जाने के बाद एटीएम कार्ड सर्विस के विकल्प को दबाए।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा , ध्यान से देखने पर एटीएम pin जनरेसन का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें।
- बस आगे का प्रोसेस आप जैसे ही फॉलो करेंगे आपके लिए 4 डिजिट का पिन जनरेट हो जाएगा।
दोस्तों हमें आशा है कि अब आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड का पिन जनरेशन कर लिया होगा क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है परंतु किसी कारण बस अगर आपको किसी तरह की सवाल उत्पन्न हो रहे हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं , हम आपके कमेंट का इंतजार करेंगे।
अगर आप इस तरह के बैंकिंग से रिलेटेड किसी भी तरह के प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग डॉट कॉम में जाकर अपने बैंकिंग को आसान बना सकते हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply