
दोस्तों, पहले के टाइम में जब हमें SBI New ATM Card मिलता था तो उसे Activate करने का केवल एक ही option था, जिसमे हमें अपने SBI branch से ATM PIN मिलता था. इसी PIN से हम उस new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन अभी समय बदल चूका है, अब हम कई तरह से अपने New ATM Card को Activate कर सकते है. इनमे से सबसे आसान तरीका है उस New ATM Card के लिए Green PIN Generate करके Validate करना. जिसके बाद तुरंत हमारा New ATM Card Activate हो जाता है. साथ ही इसके लिए अब आपको अपने बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अगर आप भी SBI ( State Bank of India ) के Customer है, और SBI New Debit Card को Activate करना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम इसी topic “SBI New Debit Card ko Activate कैसे करें ? How to Activate SBI New ATM Card in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस पोस्ट को पढने के बाद अपने SBI New Debit Card को बड़ी ही आसानी से Activate कर पाएंगे. इसके लिए आपको भी अपने SBI New Debit / ATM Card के लिए Green PIN Generate करना पड़ेगा.
SBI ATM Card Ka Green PIN Kitni Tarah Se Generate Hota Hai ?
SBI एक ऐसी बैंक है जो अपने Customers को कई तरह से ATM card के लिए Green PIN generate करने का सुविधा देती है. जैसे
1. SBI ATM PIN generation through SMS
2. SBI Debit card PIN generation through ATM Machine
3. SBI ATM Debit card PIN generation through IVRS
4. SBI ATM card PIN generation through Internet Banking
इनमे से सबसे आसान तरीका यानी SBI ATM PIN generation through SMS के बारे में मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Me Apna Mobile Number Register And Enquiry Kaise Karen ?
- Apna SBI Bank Balance Check / Enquiry Kewal 1 Missed Call & SMS Se Kaise kare ?
SBI New ATM Card Activate Karne Ke Liye SMS Se PIN Generate Kaise Kare ?
इस method में आप अपने SBI account में registered mobile number से केवल एक SMS भेजकर PIN Generate कर सकते है . पुरी जानकारी के लिए नीचे पढ़े-
सबसे पहले आप अपने mobile के message box में जाकर एक message type करे . Message में Capital Letter में “PIN” लिखें उसके बाद space देकर अपने “ATM Card के number का last 4 digit” लिखें फिर से एक बार space दें और “Account Number का last 4 digit” टाइप कर दें.
Format :- PIN<space>ATM Card number ka last 4 digit<space>Account Number ka last 4 digit
Exaple :- PIN XXXX YYYY
( यहाँ XXXX = ATM Card number का last 4 digit और YYYY = Account Number का last 4 digit है )
जब आप इस message को टाइप कर लेंगे तब इस message को अपने registered number से 567676 पर send कर दें. Message send करने के थोड़ी देर के बाद SBI के तरफ से उसी number में एक SMS आएगा जिसमे One Time PIN (OTP) लिखा होगा.

आपको जो One Time PIN इस message में आया है वही SBI New ATM / Debit Card का Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है. अगर आपको अपने ATM card को Activate करना है तो इस Green PIN को validate करके change करना पड़ेगा. जैसा की इस message में भी लिखा हुआ रहता है की आपको इस OTP को 24 घंटों में change कर देना है. जैसे ही आप इसे change करेंगे आपका ATM card activate हो जायेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits, Features and Uses Ki Detail Jaankari ?
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Bachho / Children Ke Liye Special Bank Account Ki Detail Jaankari.
तो चलिए अब हम SBI Green PIN Validation (Change) process को भी अच्छी तरह से detail में जान लेते है ताकि आप अपने एटीएम कार्ड को आसानी से एक्टिवेट कर पाए.
SBI ATM Green PIN Ko Change ( Activate ) Kaise Kare ?
इसके लिए आपको किसी भी SBI ATM में अपने SBI New Debit Card और अपने Green PIN को लेकर जाना होगा.
- SBI ATM में जाकर अपने ATM Card को वहाँ के ATM Machine में “Swipe” कर लें.
- अब आपके सामने बहुत सारे Options आ जायेंगे इनमे से “BANKING” के option को select करें.
- इस option को select करते ही कुछ language आपके सामने आ जायेंगे. इनमे से आप अपने पसंद का language select कर लें.
- अब आपको आपका PIN enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना 4 digit का Green PIN OTP जो आपने Generate किया है उसको enter कर दें.

- जैसे ही आप Green PIN OTP को enter कर देंगे आपके सामने banking से related बहुत सारे options आ जायेंगे . इस screen के left side में आपको “PIN CHANGE” का option भी रहेगा इस option पर click करें.
- PIN CHANGE के option को select करते ही अगले screen में “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ आप आगे के दिनों के लिए अपने New ATM Card का जो भी PIN रखना चाहते है उस 4 digit के new PIN को enter कर दें.
- इसके बाद अगला screen आ जायेगा इस screen में “Please re-enter your New PIN” लिखा हुआ आएगा. इसका मतलब यह है की अभी -अभी आपने जो भी New PIN enter किया था उसी को same-to-same दुबारा से enter करना है. यहाँ आप अपने New PIN को re-enter यानि दुबारा से enter कर दें.

- वाह आपने अपना काम पूरा कर लिया है और अगले ATM screen में “Your PIN has been changed Successfully” लिखा हुआ आ जायेगा.
SBI ATM Card Ke Green PIN Ko Change Kaise Kare Puri Jaankari In Hindi
Congratulations आपका काम हो गया है आपने सफलतापूर्वक अपने SBI New ATM Card को Activate कर लिया है. इतना process करने के बाद आप अपने इस SBI ATM Card को कही भी, कभी भी use कर सकते है. लेंकिन आप जब भी अपने इस ATM Card को use करे तो अभी अभी जो New PIN बनाया है उसी का use करके करें.
तो था ना बहुत ही आसान Green PIN generate करके अपने SBI ATM / Debit Card को activate करना. इसमे आपको अपने बैंक के चक्कर लगाने की भी जरुरत नहीं पड़ी और किसी चीज का इंतिजार भी नहीं करना पड़ा . इससे आप परेसानी से भी बच गए और आपका time भी बच गया.
यहाँ आप और भी बैंको के new atm card को activate करने के process को जान सकते है, इनमे से कुछ बैंको के Link मैं नीचे दे रहा हूँ-
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- OBC New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- IDBI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का confusion है तो आप Comment में लिखें, हमें आपको मदद करके ख़ुशी होगी. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी और यह Post दोनों पसंद आया होगा.
आपके जैसे और भी लोग इससे लाभ उठा सकते है इसलिए इस Post को अपने Friends, Family Member के साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
sar ji meri atm deta khatam ho chuka he kiy karu batay
Aapko automaticaly ek new ATM card mil jayega. Agar bahut dino tak naa mile to branch se contact kijiye
Mene jandhan yojna me madhyam se account khulwaya usake bad mere pass ATM card aaya Lekin pin active nhi ho rha hain
Msg.me ye likha aa hain
“Card is not active”
Aapka atm card EMV chip wala hai ya nahi??