आपनें इस पोस्ट को पढनें में दिल्चस्बी दिखाई है इसका 2 मतलब है पहला आपका बैंक अकाउंट ICICI Bank में है और दूसरा आप अपना ICICI Bank Mobile Number Register / Change करवाना चाहते है .
अगर हम सही है और आप सही में यह करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें है . इस पोस्ट में हम ICICI Bank Mobile Number Registration / Change करनें के पुरे प्रोसेस को डिटेल में बताने जा रहे है . आप बस इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें .
ICICI Bank Mobile Number Register / Change Karwane Ke Tarike
दोस्तों मुझे लगता है कि आईसीआईसीआई बैंक एक मात्र ऐसा बैंक है जो अपनें अकाउंट होल्डर्स को मोबाइल नंबर अपडेट करवानें का इतना आप्शन देता है . जैसे –
- ATM Se ICICI Bank Mobile Number Register / Change करना.
- ICICI Bank Mobile Number online Registration / Change करना through net banking .
- ICICI Mobile Banking Se Number Change / registered
करवाना. - Offline Branch Jakar Mobile Number Registered / Change करना.
ऊपर बताये गए हरेक तरीके से आप अपने registered mobile number change करवा सकते है .
हम यहाँ इनमें से सबसे आसान तरीके यानि ATM machine से mobile number Registration / Change करनें के प्रोसेस को बताएँगे . यह प्रोसेस 2 मिनट से भी कम समय का है और इसका उपयोग हर कोई कर सकता है .
Inhe Bhi Jane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Aasaan Tarike
- ATM Card Expired Hone Wala Hai . New Card Kaise Milega ?
ATM Se ICICI Bank Mobile Number Register / Change Kaise Kare ?
इसके लिए आप अपने icici debit card को लेकर किसी भी ICICI bank ATM में चले जाये और नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करें .
- सबसे पहले आपने ICICI ATM card को वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दें .
- इसके बाद आपका ATM PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ आप अपनें 4 डिजिट एटीएम पिन को इंटर कर दें .
- अगले स्टेप में आपको बहुत सारे option दिखाए जायेंगे . इनमें से आप इसके “More options” के आप्शन को सेलेक्ट कर लें .
- जैसे ही आप इस आप्शन को सेलेक्ट करेंगे आपके सामने फिर से बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे . चुकी हमें अपना ICICI bank mobile number register / change करना है इसलिए इस स्क्रीन में दिखाए गए “Register your Mobile” के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है . यह option आपको screen के राईट साइड में मिल जायेगा .
- अगले स्क्रीन में आपको “Please enter the mobile number” बोला जायेगा . यहाँ आप अब अपनें जिस भी नए नंबर को रजिस्टर करना चाहते है उसको इंटर कर दें . मोबाइल नंबर इंटर करनें के बाद उसी स्क्रीन के “Yes” बटन को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद आपको फिर से “Please re-enter your 10 digit mobile number” लिखा हुआ आ जायेगा . अब आपको अपना न्यू मोबाइल नंबर को दुबारा से इंटर करना है . यहाँ आप अपने जिस भी न्यू नंबर को पिछले स्टेप में इंटर किया था उसको दुबारा इंटर कर दें . मोबाइल नंबर दुबारा इंटर करनें के बाद “Yes” बटन को सेलेक्ट करें .
- जैसे ही आप अपने नये मोबाइल नंबर को 2 बार इंटर कर देंगे आपके सामने “Your transaction has been successfully completed” लिखा हुआ आ जायेगा .
ICICI Bank Mobile Number Change Complete Video Tutorial In Hindi
यहाँ आपका mobile number update करनें का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा . इसके बाद आपके न्यू नंबर को अगले 2 working days में register कर दिया जायेगा . जैसा की लास्ट वाले स्क्रीन में आपको लिखा हुआ भी मिल जायेगा . जब आपका ICICI bank mobile number registration पूरा हो जायेगा तो न्यू नंबर में आपको 1 confirmation मेसेज भी आ जायेगा .
Inhe Bhi Jane :-
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Karne Ke 2 Aasaan Tarike.
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
तो आपनें देखा की ATM machine से ICICI bank mobile number register / change करना कितना आसान है . मुझे उम्मीद है कि आपको पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया है और इस जानकारी का लाभ आप जरुर उठाएंगे .
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” को LIKE नहीं किया है ? अभी LIKE कर लें और हमारे साथ मिलकर अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहें . धन्यवाद
Leave a Reply