हेलो दोस्तों , क्या आप अपने ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन भूल चुके हैं जिसके वजह से आप एटीएम मशीन से पैसा निकालना , दुकानों में स्वाइप मशीन से पेमेंट करना अथवा ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि नहीं कर पा रहे हैं तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें इस पोस्ट में हम आपको Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर उसे रिसेट अथवा रिन्यू कैसे करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अतः आपसे सिर्फ एक ही गुजारिश है कि इस पोस्ट में अंत तक बने रहें ताकि आपको इसके बारे में संपूर्ण इंफॉर्मेशन मिल सके और आप अपने काम को बड़े ही आसानी से सफलतापूर्वक कर पाए ।
Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
दोस्तों आप चाहे किसी भी ग्रामीण बैंक के कस्टमर हैं और आप अपने Gramin Bank ATM PIN Bhul चुके हैं तो ग्रामीण बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका दोनों प्रोवाइड करती है ताकि आप अपने सुविधा अनुसार ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी भी एक तरीके से अपना एटीएम पिन फॉरगेट अथवा रिसेट कर पाए। तो चलिए हम ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीकों को एक-एक करके समझते हैं उसके बाद आप डिसाइड कीजिएगा कि आप को सबसे आसान तरीका कौन सा लगा और उस तरीका का उपयोग करके अपने लिए atm.pin रिन्यू कर लेंगे।
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank Account Close कैसे करें ? जाने सभी आसान तरीके
- Gramin Bank Account Close Application In Hindi & English कैसे लिखे
- Gramin Bank Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? Offline Process
दोस्तों अगर आप अपना ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन भूल चुके हैं और आप ऑफलाइन मेंथर्ड से अपना पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा। अतः जब आप ब्रांच में पहुंचे तो मेरे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आपका Gramin Bank Pin Generation का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
- सबसे पहले आप बैंक एम्पलाई से डुप्लीकेट पिन जनरेशन का एक फॉर्म मांग ले।
- जब आपको यह Form मिल जाए तो उसे अच्छी तरह से फिल अप कीजिए और ब्रांच में सबमिट कीजिए।
- जब आप इतना कर लेंगे तो वहां के एंप्लॉय आपके लिए पिन जनरेशन का प्रोसेस कंप्लीट कर देंगे और 15 से 20 दिन के अंदर आपके दिए हुए एड्रेस में आपका डुप्लीकेट पिन प्राप्त हो जाएगा।
- दोस्तों जब आपको यह एटीएम पिन मिल जाए तो आप इसका उपयोग करना स्टार्ट कर सकते हैं।
Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? Online Process
दोस्तों अभी के समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए सबसे पहले ऑनलाइन तरीकों को ढूंढता है ताकि वह अपने घर बैठे उस काम को बड़ी आसानी से कर पाए। इसलिए ग्रामीण बैंक ने भी एटीएम पिन जनरेशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू किया। इस प्रोसेस को बैंक ने एटीएम ग्रीन पिन जेनेरेसन और एक्टिवेशन नाम रखा हैं। आप यहाँ पर निचे बताये तरीको से अपना ATM Pin Generate कर सकते हैं।
- Gramin Bank ATM Pin Generate By SMS
- Gramin Bank ATM Pin Generate Through IVRS
- Gramin Bank Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
- Gramin Bank Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through Mobile Banking / Net Banking
Gramin Bank ATM Pin Generate By SMS
दोस्तों SMS के द्वारा अपने ग्रामीण बैंक का पिन जनरेट करना बहुत ही कम समय में होने वाला एक ऐसा प्रोसेस है जो अपने खाताधारक को घर बैठे ही समस्या का निदान दे देता है परंतु इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने ग्रामीण बैंक में एक मैसेज करना रहता है। दोस्तों आप अपने ग्रामीण बैंक में एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको किस फॉर्मेट में मैसेज करना है और किस नंबर पर मैसेज सेंड करना है यह आप खुद पता कर ले क्युकी सभी ग्रामीण बैंक का नंबर बताना संभव नहीं हैं ।
जब इतना आप कर लेंगे तो आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज करके आप अपने लिए ग्रामीण बैंक एटीएम में जाकर नया पिन बना सकते हैं परंतु ध्यान रहे इस ओटीपी का उपयोग आपको 24 घंटों के अंदर ही कर लेना पड़ेगा।
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank ATM PIN Change / Debit Card PIN Change Karne Ka Process
- Gramin Bank Balance Enquiry / Check Karne Ke 4 Sabse Aasaan Tarike
- Gramin Bank Mobile Number Register / Registration Easy Process
Gramin Bank ATM Pin Generate Through IVRS
दोस्तों आप अपने के पिन जनरेट करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और जो आपसे कहा जाए उसे वेरीफाई करें। जब आप इतना कर लेंगे तो आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके द्वारा आप ग्रामीण बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में जाकर अपने लिए एक New PIN Generate कर पाएंगे।
Gramin Bank Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
दोस्तों एटीएम पिन जनरेशन का यह प्रोसेस भी बहुत आसान है इसके लिए आप अपने ग्रामीण बैंक एटीएम में चले जाएं और मेरे द्वारा नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- आप अपने ग्रामीण बैंक एटीएम में पहुंच जाए तो वहां पहुंचकर अपना कार्ड इंसर्ट करें और लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें पिन जनरेशन का एक ऑप्शन होगा उसे दबाए।
- अब आगे के स्टेप्स को फॉलो करें जैसे अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- आपके उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके अपने लिए एक नया पिन बना सकते हैं।
- नया पिन बनाने के लिए अब आप अपना कार्ड इंटर करें , लैंग्वेज सेलेक्ट करें और पिन इंटर करने वाले जगह पर उस 4 डिजिट का ओटीपी को डालें।
- आप आपके सामने पिन चेंज का ऑप्शन आएगा , उसे क्लिक करें और अपना न्यू पिन इंटर करें जिससे आप परमानेंट रखना चाहते हैं।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपके इस स्क्रीन पर सक्सेसफुली पिन चेंज का एक मैसेज आएगा। बस हो गया आपका परमानेंट पिन जनरेट।
Gramin Bank Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through Mobile Banking / Net Banking
दोस्तों यह प्रोसेस भी बहुत आसान है इसके लिए आप अपने ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें और मेरे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- आपके नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन हो जाने के बाद एटीएम कार्ड सर्विस के विकल्प को दबाए।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा ध्यान से देखने पर एटीएम जनरेसन का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें।
- बस आगे का प्रोसेस आप जैसे ही फॉलो करेंगे आपके लिए 4 डिजिट का पिन जनरेट हो जाएगा।
दोस्तों हमें आशा है कि अब आप अपने ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड का पिन जनरेशन कर लिया होगा क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है परंतु किसी कारण बस अगर आपको किसी तरह की सवाल उत्पन्न हो रहे हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं , हम आपके कमेंट का इंतजार करेंगे।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply