
दोस्तों, अब बहुत सारे State Bank Of India के कस्टमर्स एटीएम ग्रीन पिन के बारे में जानने लगे है. हम सभी जानते है कि SBI ATM Green PIN OTP से 2 बहुत बड़े काम कर सकते है. और इन दोनों ही कामो के लिए अब आपको ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं है. जो है –
- हम कहीं भी रहे अपनें new sbi card को activate कर सकते है और
- कभी अगर अपनें sbi card PIN भूल जाएँ तो उसको खुद से reset भी कर सकते है.
आप SBI ATM Green PIN OTP को कई तरह से Generate कर सकते है. इसके बारे में हमारे इस ब्लॉग में भी कई पोस्ट है जिनको आप पढ़ सकते है. लेकिन कई लोगों नें हमें इस ब्लॉग और हमारे यूट्यूब चैनल “Explain Me Banking” में कमेंट करके पूछते रहते है जैसे.
- हमनें अपना SBI ATM PIN generate कर लिया है लेकिन उसको change कैसे करें ?
- Green PIN generation के बाद मिले 4 डिजिट OTP को क्या करें.
- हमारे पास OTP आया है इससे अपनें कार्ड को activate या pin reset कैसे करें ?
इसी तरह के और भी कई सवाल आ रहे थे इसलिए हमने सोचा कि इसके बारे में एक अलग से पोस्ट ही लिख देते है. अगर आपके मन में भी इससे जुड़ा कोई सवाल है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये आपको जवाब मिल जाएगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Green Channel Card Kya Hai ? Iske Benefits, Charges, Limits Ki Puri Jaankari
- Wrong PIN Se Blocked SBI ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
SBI ATM Green PIN OTP Kaisa Hota Hai ?
सबसे पहले जब भी आप किसी भी माध्यम से इस green pin को generate करेंगे आपके registered number में नीचे दिखाए इमेज कि तरह का एक SMS आयेगा. इस SMS में आपको एक 4 डिजिट का One Time PIN (OTP) लिखा हुआ मिल जाएगा. यही आपके कार्ड का ग्रीन पिन होता है.

इसको generate करनें के बाद आप इसको केवल एक ही बार इस्तेमाल कर सकते है इसलिए इस OTP को change करके अपनें लिए एक परमानेंट पिन बना लेना होता है जिसको आप कभी भी इस्तेमाल कर सके. इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है.
SBI ATM Green PIN OTP Ko Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ?
जब आपको यह मैसेज आ जाये जिसमें SBI ATM Green PIN OTP लिखा हुआ है तो इसको लेकर आप किसी भी SBI ATM में चले जाएँ. इसके बाद आगे का प्रोसेस वही कम्पलीट होगा.
- अब अपने SBI card को ATM Machine में “Swipe” कर लें.
- इसके बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाए जायेंगे इनमे से “BANKING” के option को select करें.
- अब आपके सामने language वाला स्क्रीन आ जाएगा यहाँ से अपने पसंद का language select कर लें.
- इसके बाद आपको आपका PIN enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना 4 digit का SBI Green PIN OTP जो आपको मैसेज में मिला है उसको enter कर दें.

- जैसे ही आप Green PIN OTP को डाल देंगे आपके सामने banking से रिलेटेड बहुत सारे options आ जायेंगे . इस स्क्रीन के “PIN CHANGE” वाले आप्शन को सेलेक्ट करें.
- अगले screen में “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ आप आगे के दिनों के लिए अपने ATM Card का जो भी New PIN रखना चाहते है और जो आपको याद रह सके उसको enter कर दें.
- इसके बाद अगले स्क्रीन में “Please re-enter your New PIN” लिखा हुआ आएगा. इसका मतलब यह है कि अभी-अभी आपने जो भी New PIN enter किया था उसको दुबारा से enter करना है. यहाँ आप अपने New PIN को re-enter यानि दुबारा से एंटर कर दें.

- अब आपको ATM screen में “Your PIN has been changed Successfully” लिखा हुआ दिखाया जाएगा.
इसका मतलब है कि आपनें अपनें SBI Debit card के लिए New PIN बना लिया है और अब इसके बाद अभी-अभी बनाये न्यू पिन कि सहायता से अपने उस कार्ड को इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते है.
SBI ATM PIN Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ? Hindi Video Tutorial
अब हमें लगता है कि आपको पूरा प्रोसेस समझ में आ गया है और आपके में में इससे जुड़े जितने भी सवाल थे उनका जवाब भी मिल गया होगा. इस तरह से आप ऊपर बताये दोनों काम बडी ही आसानी से बिना ब्रांच गए खुद से कर सकते है. तो अब इस जानकारी को यूज करिए और हमारे साथ आप भी अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहिये.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Online Registration / Activate Kaise Kare ?
- SBI Green Channel Fund / Money Transfer Kaie Kare ?
इसी तरह के बैंकिंग को आसान बनाने वाले पोस्ट कि जानकारी FREE में पाते रहने के लिए नीचे अपना E-mail Id एंटर करके Subscribe कर लीजिये. धन्यवाद
Leave a Reply