दोस्तों हम सभी ATM Cum Debit Card जिसको शोर्ट में ATM card भी बोला जाता है से अच्छी तरह से परिचित है . इससे हमारा बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का काम बहुत ही आसान हो जाता है . इसी के कारण हमें बैंक में जाना नहीं पड़ता और बैंक के भीड़ में भी खड़े रहने की कोई जरुरत नहीं है . हम जहाँ चाहे वहाँ से अपने पैसे निकाल सकते है .
Punjab National Bank एक ऐसा बैंक है जो अपने PNB ATM card / PNB Debit card रखने वालों को कई तरह की facility provide करता है. इन सुविधाओं के कारण लोगों को अपने banking से जुड़े कामों को करने में आसानी होती है .
अगर आप भी Punjab National Bank के customer है और PNB ATM card लेना चाहते है तो यह काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है . इस पोस्ट में हम आपको इसी टॉपिक “PNB ATM card / Debit card Apply या Application कैसे करें ? How to apply PNB Debit Card / ATM card in hindi ?” के बारे में डिटेल से जानकारी देने जा रहे है.
PNB ATM Card Ke Liye Apply Karne Ke Tarike
पंजाब नेशनल बैंक अपने customers को कई तरह से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने का फैसिलिटी प्रोवाइड करता है . जैसे –
- PNB bank के branch से,
- Online, PNB Net Banking से
- PNB Mobile Banking से etc
ऊपर बताये किसी भी तरीके से आप PNB ATM card के लिए apply कर सकते है . लेकिन हम यह भी जानते है कि सभी लोग net banking और mobile banking नहीं use करते है . इसी कारण से इस पोस्ट में हम इसके पहले तरीके यानि PNB branch से apply करने के process को बताएँगे . जिससे इस जानकरी का लाभ सभी लोग उठा सके.
Inhe Bhi Jane :-
- Punjab National Bank Account Me Mobile Number Register / Change Kaise Kare ?
- PNB Balance Enquiry sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
PNB ATM Card / Debit Card Apply Ya Application Kaise Kare ?
आप PNB bank ATM card के लिए किसी भी branch से apply कर सकते है . इसके लिए आप PNB branch में चले जाएँ, वहाँ जाने पर आपको एक PNB ATM card Application form दिया जायेगा . आपको सबसे पहले इस application form को अच्छी तरह से fill up करना पड़ेगा .
तो चलिए इस atm card application फॉर्म को कैसे fill up करते है उसके बारे में जान लेते है .
PNB ATM Card Application Form Fill Up Kaise Kare ?
आप इस फॉर्म को नीचे के इमेज में देख सकते है . आपको यही फॉर्म दिया जायेगा , इस फॉर्म को fill up करना बहुत ही आसान है .
- आप इस फॉर्म के सबसे ऊपर में किस टाइप का atm card लेना चाहते है उसको tick कर लें . हम जो नार्मल ATM card use करते है वह NON-PERSONALIZED card होता है , इसलिए हमनें उसी में tick किया है.
- अब आप जहाँ B.O. का जगह है वहाँ आप उस branch का नाम लिख दें जहाँ आप इस फॉर्म को जमा करना चाहते है .
- इसके बाद आप जब इस फॉर्म को जमा करेंगे उस दिन का date लिख दें .
- अब आप PNB जितने टाइप का ATM / debit card देता है उनमें से आपको कौन सा PNB debit card चाहिए उसके सामने के box में tick करना है.
- इसके नीचे में आपके PNB bank account में जिस टाइप का नाम है उसे लिख दें. ( अगर आपका joint account है तो उसके नीचे 2nd person का नाम लिख दें )
- इसके बाद आप अपने Punjab National Bank ATM Card में अपना जो भी नाम लिखवाना चाहते है उसको लिख दें . ( अगर आपका joint account है तो उसके नीचे 2nd person का नाम लिख दें )
- अगर आप इसके साथ Add-On card लेना चाहते है तो उनका name भी लिख दें और उनके साथ relation और उनका date of birth नीचे में लिख दें .
- इसके नीचे आपको दुबारा से Type of ATM card पूछा जायेगा . यहाँ पर भी आप एटीएम कार्ड के टाइप के सामने टिक कर दें .
- अगर आपका mobile number और email id sms alert के लिए registered नहीं है तो उनको आप इसके नीचे लिख सकते है . यहाँ आप जो भी mobile number और email id लिखेंगे उसको आपके PNB bank account में sms alert के लिए registered कर दिया जायेगा .
- अब बारी आती है bank account से related जानकारियों को fill up करनें की . इसके नीचे वाले column में आप अपने PNB bank account से related details जैसे – type of account and account number को लिख दें .
- सबसे लास्ट में आप अपना signature कर दें जैसा आपके pnb account में है . अगर आपका joint account है तो उनका भी signature करवा लें . साथ ही आप Add-on card के लिए apply कर रहे है तो उनका भी signature करवा लें .
इसके नीचे के options bank use के लिए है इसलिए उनको खली छोड़ दें . बस हो गया आपका PNB debit card Application form fill up complete, तो था न आसान ?
जब आप इस फॉर्म को भर लेंगे तो इसको PNB branch में जमा कर दें . आपके इस फॉर्म को जमा करने के बाद 1-2 दिन में आपके ATM / Debit card के लिए request कर दिया जायेगा . इसके बाद आपके लिए new ATM / Debit card बनाकर आपके ब्रांच में पोस्ट से भेज दिया जायेगा .
आपके कार्ड को आने में 15-30 दिन के बिच में टाइम लग जाता है . इस बिच में आप 15 दिनों के बाद ब्रांच में जाकर पता कर सकते है . जब आपका PNB ATM / debit card आ जाये तो उसको आप कलेक्ट कर लें .
ATM card को लेने के बाद सबसे पहले उसको activate करना पड़ता है . PNB ATM card को activate करनें से related जानकारी आप नीचे के links में क्लिक करके ले सकते है .
- Apne PNB New ATM Card Ka Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- PNB ATM Green PIN Generation Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab.
- PNB SMS Banking Ke Liye Registration & Enquiry Kiase Kare ?
अपनें इस card को activate करनें के बाद इसे कहीं भी-कभी भी उपयोग कर सकते है .
तो आपनें देखा की कितनी आसानी से आप PNB ATM card / Debit card के लिए Apply या Application कर सकते है . तो देर किस बात की है जाइये और इस जानकारी का लाभ उठाइए.
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद्
Amit says
Sir . pnb zero balance main ATM card us kar sakte hai
EMB Team says
Zero balance me aap atm card ka kya use karenge sir?
Satendra Singh Chauhan says
So nice information