क्या आप Punjab National Bank के customer है ? और क्या आप घर बैठे अपना PNB Balance Enquiry करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह post आपके बहुत काम की है .
आज सभी बैंक हमारे समय का महत्व जानते है . वो यह भी जानते है कि अब हम अपने सभी काम के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगा सकते है . इसलिए सभी बैंकों ने हमारे banking को आसान बनाने के लिए कई तरह के facility provide करने का कोसिस किया है . इसी वजह से आज हम कई काम घर से ही बड़ी आसानी से कर सकते है . इसी तरह से bank balance inquiry करने के लिए भी कई तरह के facility provide किया गया है .
वैसे तो आप अपने PNB Balance check घर बैठे कई तरह से कर सकते है. लेकिन इनमे से सबसे आसान तरीका है missed call या SMS से PNB Balance enquiry करना. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप कही भी-कभी भी use कर सकते है, साथ ही इसमें न तो internet की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे mobile की .
इस Post में हम आपको ” PNB Balance enquiry सिर्फ 1 Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check PNB account Balance through Missed Call / SMS in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
PNB Balance Enquiry Ke Liye Jaruri Information
इस सर्विस का use करने के लिए आपका mobile number PNB bank account में registered होना जरुरी है . अगर आपका mobile number registered नहीं है तो यहाँ क्लिक करके इसकी डिटेल जानकारी ले सकते है.
अगर आपका number registered है तो आप तैयार है. चलिए अब आगे बढ़ते है –
Missed Call Se PNB Balance Enquiry Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस PNB balance check tall free Number 18001802223 पर अपने registered number से missed call करना है.
साथ ही PNB Bank ने एक और Tolled balance check Number 01202303090 provide कर रखा है इसमें आप अपने registered number से call करें . Call करने पर 3 बार रिंग होगा फिर कंप्यूटर द्वारा बोला जायेगा “Thank you for calling Punjab National Bank you will receive an SMS with your balance shortly. have a nice day” और अपने आप call कट जायेगा .
जैसे ही आप ऊपर बताये दोनों में से किसी number मे missed call करेंगे उसके थोड़ी ही देर बाद PNB bank की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका PNB bank account balance लिखा हुआ होगा.
- PNB SMS Banking Me Registration And Enquiry Karne ki Detail Jaankari.
- PNB ATM Card Block Karne Ke 3 Aasaan Tarike Kya Hai ?
तो आपने देखा यह कितना आसान था . अगर आपका यह process काम नहीं कर रहा है तो आप इसके दुसरे तरीके भी use कर सकते है जैसे SMS से balance check करना.
SMS Se PNB Balance Check Kaise Kare ?
अब आप अपना PNB bank balance सिर्फ एक sms भेजकर भी पता कर सकते है . इसके लिए बस आपको एक message टाइप करके अपने registered number से pnb balance inquiry Number में send कर देना है .
मेसेज में आप सबसे पहले capital letter में “BAL” लिखें और एक space देकर अपना 16 digit PNB account number लिख दें .
Format :- BAL<space>16 digit PNB account number
Example :- BAL 015500xxxxxxxxxx
इस मैसेज को अपने registered mobile number से 5607040 में send कर दें . आपके message send करते ही PNB की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका pnb account balance लिखा हुआ होगा .
Note :- यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके पहले तरीके यानी missed call वाला सर्विस FREE है लेकिन दुसरे तरीके में चुकी आप एक sms कर रहे है इसलिए इसका चार्ज आपके टेरिफ प्लान के अनुसार कटेगा.
तो अब आपको अपना PNB Balance Enquiry करना आसान लग रहा है ना ? मुझे उम्मीद है कि यह तरीका आपको पसंद आया होगा साथ ही इससे आपका काम बहुत ही आसान हो गया होगा . तो देर किस बात की है इस जानकारी का लाभ उठाइए .
आप इसी तरह से और भी बैंकों के balance check करने के आसान तरीके सिख सकते है इनमे से कुछ के links मैं नीचे दे रहा हूँ – जिनका लिंक आपको यहाँ नहीं मिल रहा है उसके बारे में ऊपर search करके जान सकते है .
- SBI Balance Check Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- BOI Bank Balance Inquiry Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- HDFC Account Balance Check Through Missed Call / SMS ?
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है . अभी LIKE कर लें और हमारे साथ मिलकर अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहें .
Leave a Reply