दोस्तों, अभी के digital हो रहे समय में हर कोई चाहता है की उसका काम घर बैठे हो जाये. ये चीजें सभी banks भी जानती है इसलिए सभी banks हमारे banking को आसान बनाने में लगे हुए है. ताकि हमारे bank से related काम भी घर बैठे हो सके.
इस दौड़ में सभी बैंको ने कई तरह की सुविधाएं दे रखी है जिसके तहत आप अपने बैंक अकाउंट से related जानकारी भी अब घर बैठे केवल एक missed call देकर या एक SMS भेजकर ले सकते है.
अगर आपके पास HDFC का bank account है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. इस Post में हम आपको “HDFC Bank Balance Check / Enquiry Missed Call Ya SMS से कैसे करें ? How to check HDFC Bank Balance through Missed Call or SMS in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस पोस्ट को पढने के बाद आप घर बैठे अपने HDFC Bank Balance Check कर सकते है. तो चलिए अब इसके बारे में detail से जान लेते है .
HDFC Bank Balance Enquiry Missed Call Ya SMS से आप तभी कर सकते है, जब आपका मोबाइल नंबर HDFC Missed Call / SMS Banking के लिए Registered होगा. सबसे पहले हम यह जान लेते है की अपने mobile number को हम HDFC में Registered कैसे करेंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- Apne New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike.
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise Kare ?
HDFC Me Mobile Number Register Kaise Kare ?
यह बहुत ही आसान है, इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के message box में जाकर एक message type कीजिये. Message में आप सबसे पहले capital letter में “REGISTER” लिखिए उसके बाद एक space देकर अपना “Customer id” लिख दीजिये इसके बाद फिर से एक space दीजिये और “Last 5 digit of HDFC Account Number” लिख दीजिये.
Format :- REGISTER<space>Customer Id<space>Last 5 digit of A/c No
Example :- REGISTER 12345678 12345
जब यह message आप टाइप कर लेंगे तो इसे अपने HDFC के registered mobile number से 5676712 में भेज दीजिये. जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे और आपके सभी details सही रही तो उसके थोड़ी देर के बाद HDFC आपको एक Confirmation Message भेज देगा. इस Confirmation Message में लिखा हुआ होगा “Thank you for subscrbing to SMSBanking“.
अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से HDFC SMS Banking में Registered है तो आप इस process को दुबारा न करे. आप अपना bank balance check करने के लिए सीधा नीचे का step करें .
Missed Call Se HDFC Bank Balance Check Kaise Karna ?
इसके लिए अब आपको बस HDFC Missed call balance enquiry Number 18002703333 पर missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करने के लिए call करेंगे “HDFC Bank will send your Account balance shortly” बोला जायेगा और call कट जायेगा. इसके बाद थोड़ी ही देर में HDFC की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका HDFC Bank Balance लिखा हुआ होगा.
HDFC Bank Balance Check / Enquiry SMS Se Kaise Kare ?
अब आप अपना HDFC Bank Balance सिर्फ एक sms भेजकर भी पता कर सकते है . इसके लिए आप ‘BAL‘ लिखकर इसे अपने Registered Mobile Number से HDFC bank balance Check SMS Banking number 5676712 में भेज दे.
जैसे ही आप इस message को भेजेंगे उसके थोड़ी देर के बाद HDFC की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका HDFC Bank Bank Balance लिखा हुआ होगा.
तो आपने देखा आप कितनी आसानी से Missed Call & SMS से HDFC Bank Balance Check / Enquiry घर बैठे कर सकते है. मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको HDFC Bank Balance Check खुद से करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
आप और भी बैंको के balance enquiry करने के process को भी इस website में पढ़ सकते है . कुछ बैंको के लिंक नीचे दिए हुए है और बाकी को भी आप search करके पढ़ सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Balance Enquiry Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- SBI App Quick Kya Hai ? Iske Benefits And Features Ki Detail Jaankari.
Note :- जब आप इन सब के लिए SMS करेंगे तब आपको उसका charge लगेगा. लेकिन इसके missed call service के लिए कोई charge नहीं लगता है.
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email enter करके Subscribe कीजिये.
अगर आप किसी की मदद करना चाहते है तो इस Post को अपने Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply