दोस्तों, पहले के टाइम में जब हमें Punjab National Bank New ATM Card / Debit card मिलता था तो उसे activate करने का केवल एक ही option था, जिसमे हमें अपने पंजाब नेशनल बैंक के branch में जाकर ATM PIN लेना पड़ता था . उसी PIN से हम अपने new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन अभी समय बदल चूका है, अब हम कई तरह से अपने PNB New ATM Card / new Debit card को Activate कर सकते है. इनमे से सबसे आसान तरीका है उस PNB ATM Card के लिए Green PIN Generate करके Validate करना. जैसे ही हम इस process को complete कर लेते है उसके बाद तुरंत हमारा PNB New ATM Card Activate हो जाता है. साथ ही इसके लिए अब आपको अपने PNB Branch का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अगर आप भी PNB bank के Customer है, और PNB ATM Card Activate करना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम इसी topic “PNB ATM Card Green PIN Generate And Activate कैसे करें ? How to Generate PIN And Activate PNB ATM New Card / Debit card in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features & Benefits Ki Detail Jaankari
PNB ATM Card Green PIN Generate Ke Tarike
आप अपने PNB ATM Card Green PIN 3 तरीको से generate कर सकते है.
- PNB ATM PIN Generation through SMS
- Online PNB Debit Card Green PIN Generation without Internet Banking
- PNB ATM card Green PIN Generation through PNB Net Banking
इनमे से सबसे आसान यानी इसके पहला तरीके के बारे में मैं आपको इस post में डिटेल से बताने जा रहा हूँ. इस post को पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना PNB ATM card activate कर सकते है .
PNB ATM Card Green PIN Generate Through SMS
इसके लिए आपको पहले Green PIN generate करना पड़ेगा . इस process में आपको केवल अपने PNB bank registered mobile number से एक message भेजना होगा और आपका ग्रीन PIN generate हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाकर एक message टाइप करें . Message में capital letter में लिखे “DCPIN” इसके बाद आप एक space छोड़ दें और अपने “PNB ATM Card 16 digit number” टाइप कर दें.
Format :- DCPIN<Space ><16 digit ATM Card Number>
Example :- DCPIN 6076590000000000
इस message को टाइप करने के बाद आप इसे अपने PNB में registered mobile number से 5607040 पर सेंड कर दें .
अगर आप इंडिया से बाहर के customer है तो same message को टाइप करके registered number से 9264092640 में send कर दें.
जैसे ही इस message को आप भेज देंगे थोड़ी देर में आपको उसी number में PNB bank की तरफ से रिप्लाई में एक message आएगा. इस message में 6 digit OTP लिखा हुआ होगा . यही 6 digit OTP आपका PNB ATM card Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है .
अब बस इस Green PIN OTP को आपको Activate (Change) करना पड़ेगा, इसके बाद आपका काम पूरा हो जायेगा. तो चलिए इसको activate (change) करने के बारे में भी हम जान लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Time-Time Par Change Karte Rhana Kyon Jaruri Hai ?
- BSBD Account Ke Nukshaan Jo Aapko Pareshaani Me Daal Sakte Hai.
PNB ATM Card Green PIN Ko Change ( Activate ) Kaise Kare ?
दोस्तों चुकी जो 6 digit OTP हमें मिलता है उसे हम केवल एक बार ही use कर सकते है. इसलिए हमें उसको use करके अपने लिए एक new PIN बना लेना होगा जिसका use हम हमेशा कर सके .
इसके लिए आप अपने ATM card और OTP वाले message को लेकर किसी भी PNB ATM में चले जाएँ .
- वहाँ जाकर आप अपने ATM card को वहाँ के ATM Machine में “Swipe” कर लें .
- इसके बाद आपको ATM screen में कुछ language दिखाए जायेंगे. इनमें से अपने पसंदीदा language ( भाषा ) को सेलेक्ट कर लें .
- अगले screen में आपको बहुत सारे options दिखाए जायेंगे . इनमे से आप “ENTER GREEN PIN (OTP)” को सेलेक्ट कर लें .
- इसके बाद आपको आपका Green PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आपके message में आये हुए 6 digit OTP को enter कर दें . इसके बार उसी screen में आपको एक “YES—” button मिलेगा उसको सेलेक्ट कर लें .
- इसी के साथ अगला screen आ जायेगा जिसमें “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . अब यहाँ आप अपने लिए जो भी ATM PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दें . New PIN enter करने के बाद “Press Here” को सेलेक्ट करें .
- इसी के साथ आप अगले स्टेप में चले जायेंगे जहाँ लिखा हुआ होगा “Please re-enter your New PIN” . यहाँ आपको अभी-अभी आपने जो new PIN enter किया था उसे ही दुबारा से enter कर देना है . इसके बाद आप फिर से “Press Here” को select करें .
- इसी के साथ ” PIN change Successfully” लिखा हुआ आ जायेगा . इसका मतलब यह है कि आपका PIN सफलतापूर्वक बदल दिया गया है .
Congratulations , आपने पुरे process को complete कर लिया है . इसी के साथ आपका ATM card activate हो जायेगा और अभी-अभी आपने जो भी new PIN बनाया है उसका use करके अब अपने ATM card को कही भी कभी भी उपयोग करना start कर सकते है .
PNB Bank Green PIN Important Baate
जाते जाते आपके लिए PNB ATM card green PIN के बारे में कुछ बातो को जानना जरुरी है . जैसे –
- इस pnb green PIN OTP की Validity 72 Hours ( घंटे ) ही होती है . आपको इन्ही 72 घंटो में इसको use करना पड़ेगा नहीं तो यह expire हो जायेगा .
- चुकी यह green pin एक One Time Password होता है इसलिए आप इसको केवल 1 बार ही use कर सकते है . इसलिए इसको पहली बार में ही इसे change करके अपने एटीएम कार्ड के लिए new PIN बना लेना होगा.
- आप इस green PIN को केवल PNB bank के ATM machine में ही use कर सकते है और अपने PNB ATM card activate / PIN reset कर सकते है .
तो आपने देखा की अब आप अपने PNB ATM Card green PIN का use करके कितनी आसानी से अपना PNB ATM Card activate कर सकते है . मुझे उम्मीद है कि आपको इस topic पर आगे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी .
Inhe Bhi Jaane :-
- Paytm Password bhul Gaya ? Ise Forgot / Reset Kaise kare ?
- SBI Net Banking Online Ghar Baithe Activate Kase Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
MDSHABBIR says
सर मेरा पहले वाला सिम टूट गया इस से irctc टिकट काटने और सब सेवा मैं दिक्कत हो रहा मेरा चलु नम्बर जोड़ने के लिए कोई तरीका बताये चेंज नम्बर कैसे करें…
Suraj Kumar says
usi number ka sim nikalwa lijiye.
Akash says
Mane Kal bank se new ATM liya hai vo kitne hours Mai suru ho jaayega
Suraj Kumar says
Aap PNB ATM Green Pin ki madad se jo is post me bataya gaya hai, turant us atm card ko activate karke use karna start kar sakte hai.
Mnu says
Thank you for debit card PIN request, OTP will be delivered shortly subject to verification of details entered. Bank se yhi msg aata pr otp nhi aa rha he bhut baar send kiye he kya problem he mere atm me
Suraj Kumar says
Branch me jakar complain kijiye.
Rahul soni says
When I m sending msg then always given error as:
Dear Customer, your request could not be processed pls try after some time.
Suraj Kumar says
Please Contact your SIM operator customer care and ask them why it’s happened ?
Ashutosh Garg says
Thank you sir
admin says
Welcome