
दोस्तों हम सभी ATM Card / Debit Card से अच्छी तरह से परिचित है . इससे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे निकलने (money withdrawal) और online payment करने का काम बहुत ही आसान हो जाता है . इसी के कारण हमें बैंक में जाना नहीं पड़ता और बैंक के भीड़ में भी खड़े रहने की कोई जरुरत नहीं है . हम जहाँ चाहे वहाँ से अपने पैसे निकाल सकते है और बिना net banking के online transaction भी कर सकते है .
Bank Of India एक ऐसा बैंक है जो अपने BOI ATM card / BOI Debit card रखने वालों को और भी कई तरह की facility provide करता है. इन सुविधाओं के कारण हमें अपने banking से जुड़े कामों को करने में बहुत आसानी हो जाती है .
अगर आपका भी अकाउंट BOI में है और आप भी Bank Of India ATM card लेना चाहते है तो यह काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है . इस पोस्ट में हम आपको इसी टॉपिक “Bank Of India ATM card / Debit card Apply या Application कैसे करें ? How to apply Bank Of India ATM Card / Debit card in hindi?” के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है.
Bank Of India ATM Card Apply Karne Ke Tarike
BOI अपने account holders को कई तरह से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने का फैसिलिटी प्रोवाइड करता है . जैसे –
- Bank Of India के branch से,
- Online, BOI Net Banking से
- BOI Mobile Banking से etc
ऊपर बताये किसी भी तरीके से आप Bank Of India Debit card apply या application कर सकते है . लेकिन हम यह भी जानते है कि सभी लोग BOI net banking और BOI mobile banking से जुड़े हुए नहीं है . इसी कारण से हम इस पोस्ट में इसके पहले तरीके यानि Bank Of India branch से ATM apply करने के तरीके को बताएँगे . जिससे इस जानकरी का लाभ सभी लोग उठा सके.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI ATM PIN Bhul Jane Par Online Forgot / Reset Kaise Kare ?
- Bank Of India Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- BOI Se Online Paise / Money Transfer Kisi Bhi Bank Account Me Kaise Kare ?
Bank Of India ATM Card Apply Application Kaise Kare ?
आपको लग रहा होगा की यह काम बहुत ही लम्बा और परेशानी वाला है, लेकिन इसके लिए बहुत ही आसान और सिंपल सा प्रोसेस है . इस काम को आप BOI branch में जाकर 5 मिनट्स से भी कम टाइम में कर सकते है .
इसके लिए आप सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में चले जाएँ . Branch में जाकर आप वहाँ के employees को बोलेंगे की आपको BOI ATM card apply करना है तो आपको एक Bank Of India ATM Card Application form दे देंगे .
आपको सबसे पहले इस Bank Of India ATM Application form को अच्छी तरह से fill up करना होगा . इसके बाद ही आगे का process आप कर सकते है . तो चलिए हम देख लेते है कि इस फॉर्म को fillup करने का तरीका क्या है, उसके बाद हम आगे का प्रोसेस जानेंगे .
Bank Of India ATM Card Application Form Fill Up Kaise Kare ?
आप इस application फॉर्म को नीचे के इमेज में देख सकते है . चुकी इस फॉर्म में ज्यादा details fill up नहीं करना पड़ता है इसलिए इस फॉर्म को भरना आसान है .
- आप अपने ATM card में जो भी name लिखवाना चाहते है उस name को इस फॉर्म के सबसे ऊपर में लिख दें .
- इसके बाद आपके BOI bank account में आपका जिस तरह के name है उसको लिख दें .
- अब अपना Date Of Birth को name के नीचे वाले बॉक्सेस में लिख दें .

- इसके बाद आपको address लिखने का जगह मिल जायेगा . इस जगह पर आप अपना address लिख दें . Address के साथ अपना mobile number और email id लिखना बिलकुल न भूले, क्योंकि अगर किसी तरह की दिक्कत आएगी तो इसी में contact किया जाता है .
- इनके नीचे आपको अपने bank account से related details लिखने का जगह मिलेगा . सबसे पहले अपने branch का name लिखे जहाँ आपका account है. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट किस टाइप का है उसमें tick करना है ( यहाँ SB – savings account और CD – current account के लिए है ) . और लास्ट में अपने BOI account number को पूरा लिखना है .
- इसके बाद आपको कुछ रूल्स लिखे हुए मिल जायेंगे जिनको आप पढ़ सकते है .
- रूल्स के नीचे लेफ्ट साइड में आपको date लिखना है जब आप इस फॉर्म को जमा करेंगे .
- रूल्स के नीचे राईट साइड में आपको signature का जगह मिलेगा . इस जगह पर आपके bank of india account में जिस तरह का signature है वह signature कर देना है .
- उनके नीचे में जो भी options है उनको टच नहीं करना है क्योंकि वो bank use के लिए होते है .
बस आपका bank of india atm application form fill up पूरा हो गया है . अब इस फॉर्म को आप बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जमा कर दें .
आपके इस फॉर्म को जमा करने के बाद BOI employees आपके एटीएम कार्ड के लिए request कर देंगे . इसके बाद आपके लिए एक spacial ATM card बनाया जायेगा और उसको आपके BOI branch में भेज दिया जायेगा .
इस प्रोसेस में 15 से 30 दिन का time लगता है, इतनें टाइम में आपका ATM card बनकर branch में आ जाता है . आप इस बिच में ब्रांच जाकर पता कर सकते है कि ATM card आया है की नहीं .
How To Apply Bank Of India Debit Card / ATM Card Video Tutorial In Hindi
जब आपका Bank Of India ATM card आ जाये तो उसको activate करनें के बाद इस card का उपयोग कही भी और कभी भी कर सकते है . BOI ATM card activate करनें से related जानकरी के लिए हम नीचे कुछ लिंक्स दे रहे है . इन लिंक्स में क्लिक करके इनकी जानकारी आप ले सकते है .
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Bank Of India Net Banking Ghar Baithe Online Registration Kiase Kare ?
तो आपने देखा कि कितना आसान है Bank Of India ATM Card / Debit Card Apply Application करना . अब आप इसके पुरे प्रोसेस को जान चुके है इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना कार्ड जल्दी दे मंगवा लीजिये .
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email enter करके Subscribe कीजिये. धन्यवाद्
ATM CARD KE LIYE BANK OF INDIA KE KISI BHI BRANCH APPLY KAR SAKTE HAI YA APNI BRANCH APPLY KARNA HAI?
Apni branch me karna hoga.
18.5.2002.
ATM apply karna hai Bank of India
Date birth
Apply karne ka hai
Branch hathwa Gopalganj Bihar new ATM apply karne ka hai
Is post me bataye gaye process ko follow kariye, aapka bank of india ka atm card apply ho jayega.
Mujhe atm card chahie
Is post me bataye gaye process ko follow kijiye, aapko aapka bank of india atm card mil jayega.
Please give me pdf of boi india atm card form
Ok, We will upload it soon
Online ATM banvana hai
Bank of india me online atm card apply karne ka option nahi hai, aapko apne branch me jakar apply karna hoga
May account boi ATM kho gya he nya mgana he
Is post me bataye method ko use kijiye.
BOI ka ATM banana hai