दोस्तों,इस पोस्ट में हम जानेंगे एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज करने के 5 सबसे आसान तरीके लिकिन इससे पहले की हम SBI Mobile Number Change करने के यह सारे प्रोसेस डिटेल में जाने हमें यह भी जानना जरूरी है कि आखिर हम अपना मोबाइल नंबर क्यों जोड़े अथवा क्यों रजिस्टर्ड करें तो आइए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ने के कुछ फायदों को जानते हैं।
- यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा हुआ है तो आप घर बैठे ही अपने पासबुक से जुड़े ट्रांजैक्शन की जानकारी पा सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी पा सकते हैं।
- आप अपने घर से ही बैंक बैलेंस की जानकारी अथवा इंक्वायरी कर सकते हैं।
- आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
- UPI का उपयोग भी कर सकते हैं
इसलिए अगर आप इन सभी फ़ायदा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में जोड़ना जरूरी है या फिर अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर था और आपका वह सिम कार्ड किसी कारणवश उस नंबर का उपयोग करना बंद कर दी हैं तो उसे चेंज करवाना भी उतना ही जरूरी है।
SBI Mobile Number Change Online & Offline कैसे करें
दोस्तों जिस तरह सभी बैंक अपने कस्टमर को मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए online & offline दोनों तरह के प्रोसेस उपलब्द करवाते हैं एसबीआई भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका अपने ग्राहक को अभिलेबल करवाती हैं इसके साथ ही अगर हम देखे तो मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कोई वि बैंक कम से कम 5 तरीके उपलब्द करवा सकती हैं तो आइये एक साथ उन 5 तरीकों को सबसे पहले जान लेते हैं उसके बाद एक-एक करके उन तरीकों को डिटेल में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कौन-कौन से तरीके मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए प्रोवाइड करते हैं।
- SBI Mobile Number Change Through Branch Visit
- SBI Mobile Number Change Through Application
- State Bank Of India Mobile Number Change Through ATM Machin
- State Bank Of India Mobile Number Change Through Net Banking
- SBI Mobile Number Change Through Mobile Banking
इन्हें भी जाने
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
SBI Mobile Number Change Through Branch Visit
दोस्तों अगर आप अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर चेंज ऑफलाइन तरीको से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्रांच विजिट करना होगा क्युकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यह प्रोसेस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल को लेकर अपने संबंधित ब्रांच में विजिट करें।यह तरीका बहुत ही आसान हैं बस आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते जाये आपका काम हो जायेगा
- अपने बैंक से सम्बंधित ब्रांच में जाने के बाद जब आप एंपलाई को यह कहेंगे कि हमें SBI Mobile Number Change करवाना है तो वह आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म दे देंगे।
- फॉर्म को आपको फिल अप करना रहता है इस फॉर्म को फिल अप करना बहुत ही आसान है।
- जब आपका फॉर्म फिल अप हो जाए तो उसे जमा कर दें फॉर्म सबमिट होने के दो-तीन वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
SBI Mobile Number Change Through Application
दोस्तों यह मोबाइल नंबर चंगे करवाने का दूसरा ऑफलाइन तरीका हैं जो की कोई भी बैंक अपने ग्राहक को उपलब्द करवाते हैं क्युकी कभी-कभी क्या होता है कि बैंक के पास Mobile Number Change Form उपलब्ध नहीं होता है इस कंडीशन में आपको घबराना नहीं है क्योंकि इस प्रोसेस में बस आपको केवल एक एप्लीकेशन लिखना रहता हैं और आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं।
इसमें सिंपली ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखना होता है और उसमें आपको यह अंकित करना है कि मुझे इस न्यू नंबर को ऐड करना है अथवा चेंज करना है साथ ही उसमे अपना नाम, ब्रांच और अकाउंट नंबर को भी जरुर अंकित करें परंतु अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें क्योंकि अब मैं आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं।
SBI Mobile Number Change Application Format
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका SBI खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
जैसे ही आप अप्लीकेशन लिखकर ब्रांच में सबमिट कर देंगे आपका दो-तीन दिन बाद मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- SBI Mobile Number Change Application Letter In English
- SBI Bank Account Close Application In Hindi & English Letter Format
- SBI Address Change Application Letter In Hindi And English Format
State Bank Of India Mobile Number Change Through ATM Machin
दोस्तों अगर आप उपर बताये उन दो तरीको से भी अपना काम नहीं करवाना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को एक और ऑफलाइन तरीका प्रोवाइड कराती है जिससे आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाने का काम कर सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको एटीएम मशीन में जाना पड़ेगा वहां पहुचकर आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करें आपका काम हो जायेगा
- इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी एटीएम मशीन में चले जाएं। वहां पर एटीएम कार्ड को इन्सर्ट करें, लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
- उसके बाद कुछ प्रोसेस आप फॉलो करेंगे तो उसके बाद आपको एक अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाया जाएगा।
- जब आप उसमें क्लिक करेंगे तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड कुछ डिटेल मांगी जाएंगे जैसे के अकाउंट नंबर,ओल्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर और आगे के कुछ प्रोसेस फॉलो करेंगे तो हो सकता आपको ओटीपी से वेरीफाई भी करना पड़े।
- जब यह सिंपल से प्रोसेस आप फॉलो कर लेंगे तो आपको 72 घंटे के अंदर आपका वह न्यू मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाता है।
State Bank Of India Mobile Number Change Through Net Banking
दोस्तों कोई भी वक्ति अपने किसी भी काम के लिए सबसे पहले online तरीको को धुन्ड़ता है ताकि वो घर बैठे अपने काम को बड़ी ही आसानी से कर सके परन्तु अगर online तरीका नहीं हो तो निरासा होती है लेकिन आपको निरास होने की जरुरत नहीं हैं क्युकी अगर आप एसबीआई नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो बड़े ही आसानी से घर बैठे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा पाएंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा तो आइए उन प्रोसेस को जानते हैं।
- इस प्रोसेस अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर ऑफिस चेंज करवाने के लिए अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करें। वहां पर आपको एक अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन प्रोवाइड करवाया जाता है वहां पर आप जाइए।
- उसके बाद आपको कुछ डिटेल मांगी जाएंगे जैसे ओल्ड मोबाइल नंबर ,न्यू मोबाइल नंबर इत्यादि ।
- उसके बाद हो सकता आपको ओटीपी से वेरीफाई भी करना पड़े और यह पूरा प्रोसेस जब आप कंप्लीट कर लेंगे तो 72 घंटे के अंदर ही आपका न्यू मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाता है।
SBI Mobile Number Change Through Mobile Banking
दोस्तों इस प्रोसेस में आप मोबाइल बैंकिंग का यूज करके अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर अथवा चेंज करवा पाते हैं इसीलिए मैंने और मेरे टीम ने मिलकर यह रिसर्च किया की क्या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इस तरह की कोई तरीका अपने ग्राहक को उपलब्द कराती है परन्तु यहां पर हमें दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अभी तक यह प्रोसेस अवेलेबल नहीं करवाती हैं यानि कि अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग एप है उसके बाद भी आप मोबाइल बैंकिंग का यूज करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवा पाएंगे। दोस्तों यहाँ पे कन्क्लुजन यह निकलता है की 5 में से 4 प्रोसेस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्रहक को उपलब्द करवाती है जिसका यूज़ करके वो अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज करवा पाएंगे।और हमें आशा है की आप इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अपने काम को करने के लिए काबिल होंगे ।
अतः आने वाले समय में अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस तरह की कोई भी सुविधा अपने कस्टमर के लिए लाती है तो मैं इसके बारे में डिटेल में पोस्ट लिखूंगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस तरह के किसी भी बैंकिंग से रिलेटेड अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं अथवा हमारे यूट्यूब चैनल एक्सप्लेन मी बैंकिंग को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply