हेलो दोस्तों क्या आप एसबीआई का खाता धारक है और इसके एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं ? अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोगकर्ता है तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि जब आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाए तो आप उसे रिन्यू कैसे करें अथवा SBI ATM Card Expired New Card कैसे मिलेगा।
दोस्तों हर एक डेबिट कार्ड का 5 साल का वैलिडिटी होता है और जब यह समय गुजर जाता है लोग यह सोच कर परेशान होने लगते हैं कि अब उसे नया एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा परंतु आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें मैं इस पोस्ट में आपको इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान देने वाला हूं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
SBI ATM Card Expired New Card कैसे मिलेगा ?
दोस्तों अगर SBI ATM Card Expired होने वाला है जब तक कि आपका कार्ड एक्सपायर ना हो जाए इंतजार कीजिए क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके कार्ड एक्सपायर होने के पहले ही आपके दिए हुए एड्रेस में भेज देता है परंतु अगर आपका SBI ATM Card Expired हो गया है और उसके बाद भी आपका कार्ड आपको नहीं मिला है तो आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए कंडीशन को फॉलो करें आपको अपना कार्ड मिल जाएगा उसके बाद आप उसे एक्टिवेट करके उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।आपको अगर एटीएम कार्ड एक्टिवेट का सबसे आसान तरीका जानना हैं तो निचे का पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
इन्हें भी जाने
- SBI ATM Green PIN OTP Ko Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ?
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
SBI ATM Card Expired Follow Condition 1
दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि आपका कार्ड आपके एड्रेस में आता तो है परंतु आप उस एड्रेस को छोड़ चुके होते हैं इसलिए वह कार्ड आपके एड्रेस से रिटर्न हो जाता है अर्थात मेरे कहने का मतलब यह है कि हो सकता है आपके द्वारा दी गई एड्रेस गलत हो अथवा आप उस एड्रेस को छोड़ चुके हो तो आप अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करें और वहां के एंपलाई को कहे कि मुझे अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है उसके पश्चात वह अनडिलीवर्ड जितने भी कार्ड हैं उसमें ढूंढ लेंगे और अगर मिल जाए तो वह आपको दे देंगे।
SBI ATM Card Expired Follow Condition 2
दोस्तों अनडिलीवर्ड जितने भी कार्ड हैं उसमे अगर आपको अपना कार्ड बैंक में भी ना मिले तो वहां के कर्मचारी चेक करेंगे कि आपको वह कार्ड अभी तक क्यों नहीं मिला उसके बाद उनके द्वारा बताए गए प्रॉब्लम को आप शॉटआउट कर लीजिए और नया कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मै अब आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का कुछ तरीका बता रहा हु जिससे की आपको प्रोसेस करने में आसानी हो।
SBI ATM Card Expired New Card Apply Process
- ब्रांच में जाकर एसबीआई डेबिट कार्ड अप्लाई प्रोसेस को फॉलो करके ।
- नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से SBI ATM Card Online Apply प्रोसेस से ।
दोस्तों अगर आप ब्रांच विजिट करके अपना एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास 2 तरीका है जैसा की मैंने निचे बताया हैं ।यह दोनों प्रोसेस बहुत ही आसान हैं आप जिसे चाहे उपयोग में ले सकते हैं ।
- ATM Card Apply Through Form Fillup
- ATM Card Apply Through Application
अगर आप फॉर्म फिल अप के थ्रू अपना एटीएम कार्ड अप्लाई करते है तो सिंपल ही आपको इस फॉर्म को केवल भरना रहता है और आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा परंतु अगर बैंक के पास यह फॉर्म ना हो तो आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ेगी जिसमें बहुत सारे लोगों को परेशानी होती है परंतु आप बिल्कुल भी परेशान ना हो मैं आपको अप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं जिसके द्वारा आप अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- SBI Bank Account Close Application In Hindi & English Letter Format
- SBI Address Change Application Letter In Hindi And English Format
- SBI ATM Card Unblock Application In Hindi & English Format
SBI ATM Card Apply Application कैसे लिखे [ हिंदी में ]
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- एटीएम कार्ड अप्लाई हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 12234 ****14323 (आपका खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 123469578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | सर मेरा एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया हैं इसके कारण मुझे किसी भी तरह के मनी ट्रांजेक्सन और ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए बैंक में विजिट करना ही पड़ता हैं और इससे मेरे समय की भी बर्बादी होती हैं इसलिए मुझे एटीएम कार्ड की जरुरत हैं।
अतः श्री मान से अनुरोध है मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
दोस्तों अगर आपको ब्रांच विजिट के द्वारा अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस ठीक ना लगा हो तो आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया ही है।
- अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का यूज करते हैं तो उसमें लॉगिन कर ले।
- वहां पर एक कार्ड सेक्शन मिलेगा या सर्विस टैब मिलेगा वहां पर जाइए और बड़ी आसानी से आपको वहां पर एक लिंक मिल जाएगा जिस का यूज करके आप अपने लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं ।
- इस कंडीशन में भी 15 से 20 दिन के अंदर आपका कार्ड बन कर आ जाता है।
- जैसे ही आपको वह कार्ड मिल जाए आप उसे एक्टिवेट करके उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
मै आशा करता हु की आपको कम्प्लीट इम्फोर्मेसन मिल गया होगा। थैंक यू।
Leave a Reply