दोस्तों, वैसे तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने अकाउंट होल्डर्स को डेबिट कार्ड अकाउंट ओपनिंग के टाइम ही दे देती है, लेकिन कई बार कुछ लोगों को नहीं मिल पाता है, या फिर पुराना एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाना, एक्जिस्टिंग कार्ड ब्लॉक हो जाना या पुराना एटीएम कार्ड डैमेज हो जानी के सिचुएशन में हमें एसबीआई न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है । SBI ATM Card Online Apply कैसे करना है इस पोस्ट में हम यही जानेंगे।
हमें उम्मीद है कि आप अभी इन्हीं मैं से किसी एक सलूशन में होंगे । अगर आपका जवाब है “HA” तो इस पोस्ट में आपको प्रॉपर स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाएगा । यह काम आप कई तरह से कर सकते हैं । जैसे-
- ब्रांच में जाकर एसबीआई डेबिट कार्ड अप्लाई प्रोसेस को फॉलो करके ।
- नेट बैंकिंग से SBI ATM Card Online Apply प्रोसेस से ।
- मोबाइल बैंकिंग से SBI Debit Card Online Apply प्रोसेस फॉलो करके ।
इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस बताएंगे । यह सबसे आसान प्रोसेस है कि काम को घर बैठे करने का । लेकिन इसके लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग होना जरूरी है । अगर नहीं है तो नीचे इससे रिलेटेड पोस्ट के लिंक दे रहे हैं ।
“SBI Net Banking Online Ghar Baithe Register & Activate Kaise Kare?”
अगर आपके पास पहले से नेट बैंकिंग है तो नीचे का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं ।
SBI ATM Card Online Apply / Debit Card Apply Kaise Kare?
यह प्रोसेस बहुत ही आसान है बस नीचे के स्टेप्स फॉलो करते जाइए ।
स्टेप 1
सबसे पहले आप अपने एसबीआई नेट बैंकिंग मैं लॉगिन कर लीजिए ।
स्टेप 2
अभी आपके सामने होम पेज खुल जाएगा । इसी पेज में आपको “e-services” का लिंक मिल जाएगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
स्टेप 3
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे । इसमें से क्योंकि अभी हमें एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करना है इसलिए “ATM Card Services” को क्लिक करें ।
स्टेप 4
अभी एटीएम कार्ड से रिलेटेड कई तरह के ऑप्शन खुल जाएंगे । इनमें से “Request ATM Debit Card” के लिंक पर क्लिक करें ।
स्टेप 5
अब इस पेज में कुछ इंफॉर्मेशन इंटर करने पड़ेंगे ।
- सबसे पहले अपने अकाउंट को सेलेक्ट कर ले जिसमें डेबिट कार्ड यीशु करवाना है ।
- इसके बाद आप सेलेक्ट कर लीजिए कि “Debit Card” चाहिए कि “My Card” ।
- अब अपने कार्ड मैं जो भी “Name”प्रिंट करवाना चाहते हैं उसको इंटर कर दे ।
- किस टाइप का यह एटीएम कार्ड आपको चाहिए उसको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले ।
- अब “Term & Conditions” को एक्सेप्ट कर ले ।
सारे चीजें हो जाने के बाद “Submit” पर क्लिक करें ।
स्टेप 6
अभी पिछले स्टेप में आपने जो भी इंफॉर्मेशन फिल या सेलेक्ट किया था व सारे चीजें दिखाई जाएंगी । यहां आप सभी इंफॉर्मेशन को फिर से चेक कर ले ।
अब आगे बढ़ने के लिए वाह “Address” सेलेक्ट करें जहां वह कार्ड आएगा । इसके बाद “Submit” पर क्लिक करें ।
स्टेप 7
अगले स्टेप में आपको “Validate” करने के लिए 2 ऑप्शन दिए जाएंगे । आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके इस एसबीआई डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई नेट बैंकिंग प्रोसेस को वैलिडेट करवा सकते हैं । यहां हम “Using One Time Password” को सेलेक्ट कर रहे हैं ।
इस मेथड मैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आता है । अगर आपके पास रजिस्टर्ड नंबर नहीं है तो नीचे हम कुछ पोस्ट दे रहे हैं । इनमें जाकर आप आसानी से एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन / चेंज करवाने का कंपलीट प्रोसेस सीख सकते हैं ।
- SBI Registered Mobile Number Kho, Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare?
- SBI Balance Check / Enquiry Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare?
- State Bank Of India KYC Form PDF Download Here
अगर आपके पास रजिस्टर्ड नंबर है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले ।
Ranjeet Mishra says
SBI Bank ka Atm kaise Banaye
EMB Team says
Is post me humne bataya hai ki aap kaise SBI Atm card online bana sakte hai, is post ko acche se padhe.