OBC ( Oriental Bank Of Commerce ) India में एक famous public sector bank है जिसमे बहुत सारे लोगों का Accounts है. अगर आप भी OBC के customer है और अपने OBC ATM PIN Change करना चाहते है लेकिन इसके process को नहीं जानते है ? तो इस Post को पढ़ते रहिये.
इस Post में हम आपको इसी topic “OBC ATM PIN Change kaise kare ? How to Change OBC ATM PIN in hindi ? पर detail से जानकारी देने जा रहे है. तो इस पोस्ट को पढ़िए और अपने ATM PIN change करना सिख जाइये .
ATM PIN change करते रहना बहुत जरुरी है. अगर आप ATM PIN Change के बारे में और detail जानकारी लेना चाहते है जैसे ATM PIN कब change करें ? क्यों change करें ? इसको change करने के क्या-क्या benefits है ? इन सवालों के जवाब जानना चाहते है तो यहाँ click करें.
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC New ATM Card Ka Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ? New Process
OBC ATM PIN Change Kaise Kare ? How To Change OBC ATM PIN In Hindi ?
तो चलिए अब इसके process को हम detail में जान लेते है. इसके लिए आप नीचे बताये process को follow करे-
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने OBC ATM Card को लेकर किसी भी OBC ATM में चले जाये .
- अब अपने ATM Card को वहाँ के Machine में “Swipe” कर लें.
- इसके बाद OBC ATM Screen में कुछ Language आ जायेंगे . इनमे से आपको जो भी Language समझ में आता है उसे Select कर लें.
- अब ATM Screen में बहुत सारे options आ जायेगा. इनमे से “PIN Management” को Select करें .
- इसके बाद आपके सामने 2 options आ जायेगे , इनमे से “PIN Change” को selectकरें .
- इस option को select करते ही “Please enter your card PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ आप अपना ATM PIN जो अभी तक use करते थे उसको enter कर दे.
- अपना पुराना PIN enter करते ही अगला स्क्रीन आ जायेगा जिसमे “Please enter your desired new PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. इसका मतलब है की अब आप अपना जो भी New PIN रखना चाहते है उसे enter कर दें .
- New PIN enter करते ही आप अगले step में चले जायेंगे और ATM Screen में “Please re-enter your desired new PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. अब यहाँ आपने अभी -अभी जो New PIN enter किया था उसे ही same-to-same दुबारा से re-enter कर दें .
- जैसे ही आप अपना New PIN 2 बार enter करेंगे वैसे ही ATM Screen में “Your PIN Change Successful” लिखा हुआ आ जायेगा.
जैसे ही आप इस complete Process को follow करेंगे आपका OBC ATM PIN Change हो जायेगा . इसके बाद आप इसी New PIN का use करके अपने OBC ATM Card को आगे के दिनों में use कर सकते है.
OBC ATM PIN Change Kaise Kare ? Complete Video Tutorial In Hindi
आपने देखा की कितनी आसानी से आप अपने OBC ATM PIN Change कर सकते है. अब मुझे उम्मीद है की आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लेकीन अगर अभी भी किसी तरह का दिक्कत है तो Comment Box में Comment कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Aasaan Tarike
- SBI SMS Banking Ke Liye Mobile Number Register And Enquiry Kaise Kare ?
अगर आपके पास किसी और बैंक का ATM Card है तो उसका PIN change process भी इस website में आपको मिल जायेगा, उनको पढने के लिए यहाँ click करें.
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है. अभी LIKE कर लें और हमारे सभी Post की जानकारी FREE में लेते रहे.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में भी इसे Share करके अपना वैल्यू वहाँ भी बढ़ा सकते है . धन्यवाद्
Bittu kumar says
Paym ATM card debit card active Kaise kare how to activate paytm ATM card
Please R’s.1500
Suraj Kumar says
Iske liye aap hamara yah post padh sakte hai.
https://explainmebanking.com/paytm-atm-card-debit-card-activate-kaise-kare/