क्या आपके पास Bank of Baroda ATM Card है और क्या आप इसका PIN Change करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने Bank of Baroda के ATM Card का PIN Change कर सकते है.
अभी के समय में सभी के पास ATM Card तो होता ही है, और दिन ब दिन एटीएम से सम्बंधित Frauds भी बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमें अपने ATM Card को secure रखना काफी जरुरी हो जाता है.
अपने ATM Card को secure रखने का एक तरीका यह है की आप अपने ATM Card का PIN समय समय पर Change करते रहे, जिससे कोई आपके ATM PIN का पता न लगा सके और कोई आपके एटीएम कार्ड का गलत उपयोग न कर सके.
- SBI Mobile Banking Registration Kaise Kare? SBI Anywhere App
- Bank of Baroda Mobile Number Register / Change Kaise Kare? Puri Jankari
Bank of Baroda ATM PIN Change Kaise Kare?
अपना बैंक ऑफ़ बड़ोदा का एटीएम पिन बदलने के लिए नीचे बताये गए steps को अच्छे से follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप किसी भी BOB Bank के ATM में चले जाये, वहां जायेंगे तो ATM Machine के Right side में एक लाइट blink करती हुई दिखाई देगी.
- जब light जल बुझ रही हो तो उसी के ऊपर अपना Bank of Baroda ATM Card “Swipe” कर ले.
- ATM Card स्वाइप करते ही आपको “Language Choose” करने को बोला जायेगा. यहाँ पर आप अपने अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर ले.
- इसके बाद आपके सामने दो आप्शन आयेंगे, इन दोनों में से आपको ऊपर का “Enter Pin” वाला आप्शन select करना है.
- Enter Pin को select करते ही अब आपको आपके ATM Card का PIN डालने को बोला जायेगा, यहाँ पर आप अभी तक जो भी 4 Digit का पिन use करते थे उसे डाल दे.
- एटीएम पिन डालते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे, और अब आपको अपने Bank of Baroda ATM Card का Pin Change करने के लिए यहाँ दिए गए options में से “Pin Change” वाले को select करना है.
- जैसे ही आप Pin Change को select करेंगे तो आपके सामने लिखा हुआ आएगा “Please enter your new PIN” मतलब की आपको आपके ATM Card के लिए नया 4 digit का PIN डालने को बोला जा रहा है. यहाँ पर आप आगे के दिनों के लिए जो भी नया पिन रखना चाहते है उसे डाल दे.
- नया पिन डालते ही अब आपके सामने लिखा हुआ आएगा “Please re-enter your new PIN” मतलब की आपको फिर से वही नया पिन डालने को बोला जा रहा है जिसे आपने अभी अभी डाला था, तो यहाँ पर आप फिर से नया वाला 4 digit का PIN डाल दे.
- दो बार नया पिन डालने के बाद आपके सामने आएगा “Please wait, your transaction is being processed” मतलब की आपका पिन change किया जा रहा है.
- इसके तुरंत बाद आपके सामने लिखा आएगा “PIN Changed Successfully” इसका मतलब है की आपके Bank of Baroda ATM Card का PIN सफलतापूर्वक change कर दिया गया है. इसके तुरंत बाद एक स्लिप भी निकलेगी, तो आप उसे भी collect कर ले.
अब आपके Bank of Baroda Debit Card का PIN change हो गया है और अब आप जब भी इस डेबिट कार्ड का use करे तो इस नए वाले पिन का प्रयोग करे.
मुझे आशा है अब आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा के एटीएम कार्ड का पिन खुद से ही बदल पाएंगे और अपने एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने की ओर एक कदम बढ़ाएंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह की मदद मिली हो तो इसे सभी Social Media में “SHARE” जरुर करे. जिससे दुसरो की मदद हो सके.
इस पोस्ट या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव आपके पास है तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
अगर आपको किसी और बैंक के ATM PIN Change करने से Related मदद चाहिए तो हम कुछ banks के पोस्ट के लिंक नीचे दे रहे है-
- SBI ATM PIN Change Kaise Kare? How To Change SBI ATM PIN?
- BOI ATM PIN Online Change Kaise Kare? How To Change BOI ATM Pin Online?
- OBC ATM PIN Change Kaise Kare? How To Change OBC ATM PIN?
अगर और बाकी बैंकों के प्रोसेस जानना चाहते है तो आप ऊपर Search करके इससे सम्बंधित पोस्ट पढ़ सकते है.
इसी तरह के बैंकिंग से Related videos देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe कर सकते है और साथ ही हमें सभी सोशल मीडिया में follow भी कर सकते है.
Leave a Reply