
क्या आपका बैंक अकाउंट Axis Bank में है ? और आप घर बैठे अपना Axis Bank Balance Check करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह पोस्ट आपके इस तलाश को पूरा कर देगा इसलिए इसको आप लास्ट तक पढ़ें .
आज सभी बैंक हमारे समय का महत्व जानते है . वो यह भी जानते है कि हम अपने सभी काम के लिए बैंक के ब्रांच नहीं जा सकते . इसलिए एक्सिस बैंक ने हमारे banking को आसान बनाने के लिए कई तरह के facility provide करने का कोसिस किया है . इसी के कारन आज हम कई काम घर बैठे कर सकते है . इसी में से 1 फैसिलिटी bank balance inquiry करने के लिए भी दिया गया है .
वैसे तो आप अपने Axis Bank Balance check घर बैठे कई तरह से कर सकते है. लेकिन इनमे से सबसे आसान तरीका है missed call या SMS करके बैंक बैलेंस की जानकारी लेना. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो internet कनेक्शन की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे smart phone की और इसे आप कही से भी यूज कर सकते है.
इस पोस्ट में हम आपको ” Axis Bank Balance Check सिर्फ 1 Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check axis bank account Balance through Missed Call / SMS ?” पर पूरी जानकारी देने जा रहे है.
- Axis Bank ATM PIN Generation & Activation Through IVRS In Hindi
- ATM PIN Bhul Jane Par Forgot / Reset Kaise Kare?
Axis Bank Balance Check Missed Call / SMS Ke Liye Registration
अगर आप अपना बैंक बैलेंस इस तरह से चेक करना चाहते है तो यह जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर axis bank SMS banking के लिए registered हो.
यानि की अगर आपका मोबाइल नंबर axis bank SMS banking के लिए registered नहीं है तो पहले इसको रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा. इसके बाद ही आप अपना balance missed call या sms से चेक कर सकते है.
अगर आपने पहले से रजिस्टर्ड करवा लिया है तो आप तैयार है . चलिए हम इसके प्रोसेस को जान लेते है.
Axis Bank Balance Check Missed Call Se Kaise Kare ?
इसके लिए बस आप axis bank balance check toll free Number 18004195959 (english) या 18004195858 (hindi) दोनों में से किसी भी नंबर में अपने registered number से missed call करना है.
जैसे ही आप ऊपर बताये दोनों में से किसी भी नंबर मे इस तरह से missed call करेंगे उसके थोड़ी ही देर बाद एक्सिस बैंक की तरफ से आपके उसी नंबर में एक sms आएगा जिसमे आपका axis bank account balance लिखा हुआ होगा.
तो आपने देखा यह कितना आसान था . इस तरह से आप कही से भी missed call से अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.
ये प्रोसेस बैलेंस चेक करनें के सबसे आसान तरिका है लेकिन अगर आपका किसी कारण से यह प्रोसेस काम नहीं कर रहा है तो sms से भी चेक कर सकते है .
- Wrong PIN Se Blocked ATM Card Ko Unblock Kaise Kare?
- Axis Bank ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare?
Axis Bank Balance Enquiry SMS Se Kaise Kare ?
अब आप अपना एक्सिस बैंक बैलेंस सिर्फ एक sms भेजकर भी चेक कर सकते है . इसके लिए बस आपको एक मेसेज टाइप करके अपने registered number से axis bank balance inquiry Number में भेज देना है .
मेसेज में आप सबसे पहले capital letter में “BAL” लिखें और एक space देकर अपना Axis Bank Account Number लिख दें ( आप अपने account number का लास्ट 3 digits भी लिख सकते है ) . जैसे अगर आपका अकाउंट नंबर 15601501010123 है तो आप पूरा अकाउंट नंबर भबी लिख सकते है या केवल 123 भी लिखना है.
Format 1:- BAL<space>Account Number
Example 1 :- BAL 15601501010123
Format 2 :- BAL<space>Last 3 Digits Of Account Number
Example 2 :- BAL 123
इस मैसेज को अपने axis bank registered mobile number से 5676782 या 9717000002 में send कर दें . आपके मेसेज सेंड करते ही एक्सिस बैंक की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका account balance लिखा हुआ होगा .
Importent Note :- अगर आप NRI customer है तो आपको इसी मेसेज को +919717000002 में send करना है तभी यह सर्विस काम करेगा.
Axis Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ? Video Tutorial
इस तरह से तुरंत आप बिना किसी परेसानी के अपना बैलेंस इंकवायरी कर सकते है . क्या आपने कभी सोचा था कि इतनी आसानी से आप अपना axis bank balance check कर सकते है ? नहीं ना ?
तो अब देर किस बात की है अभी तुरंत इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना Axis Bank balance check sirf 1 Missed Call या SMS से करके देखिये. और और इसके बारे में अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके बताइए.
इसी तरह से आप और भी बैंकों के account balance को भी check करना सीख सकते है . इनमें से कुछ बैंकों के लिंक हम नीचे दे रहे है, इन लिंकों में क्लिक करके उन जानकारियों को भी जान सकते है .
- SBI Balance Enquiry Missed Call Se Kaise Kare?
- Bank Of India Balance Enquiry Missed Call Se Kaise Kare?
Leave a Reply