दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग यूज करते है तो इसमें लॉग इन करते ही transaction password के expiry date को घटते हुए जरुर देखा होगा . मैं भी इसके घटते हुए टाइम को देखकर सोचता था कि जब BOI transaction password expired होने वाला रहेगा तब मैं क्या करूँगा ? इसके expiry date को कैसे बढाऊं ? इसका क्या सलूशन है ?
जैसा कि नीचे के इमेज में आप देख सकते है कि मेरे bank of india transaction password का validity सिर्फ 8 दिन बचा हुआ है .
इसके बाद मैं इसका सलूशन ढूँढना स्टार्ट किया और फिर सलूशन ढूंढ़कर इसके expiry date को 179 days कर चूका हूँ . जिसको आप सबसे नीचे के फोटो में देख सकते है .
अगर आपका भी BOI transaction password expired होने वाला है और आप भी यही सोच रहे है तो बिलकुल भी टेंशन ना लें . इस पोस्ट में हम आपको इसका सलूशन बताने जा रहे है . बस आप इन पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे और उसके बाद आप भी अपने पासवर्ड का एक्सपायरी डेट बढ़ाना सिख जायेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Net Banking Se Kisi Ko Bhi Money / Paise Kaise Bheje ?
- Bank Of India New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ?
BOI Transaction Password Expired Kyon Hota Hai ?
कई लोग यह सोच सकते है कि ऐसा क्यों होता है . तो चलिए इसका सलूशन जानने से पहले यह जान लेते है कि Bank Of India transaction password expire क्यों होता है .
हम सभी जानते है कि कोई भी पासवर्ड ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करनें से दुसरे लोगों को इसके जान जाने की बहुत संभावना रहती है . इसके कई कारण हो सकते है जैसे –
- हो सकता है कि हमनें किसी कारण से अपना पासवर्ड किसी को बताया है .
- हो सकता है कभी हमने किसी और के device में लॉग इन किया हो .
- ऐसा भी हो सकता है की कोई हमपर नजर बनाये हुए है और किसी तरह से हमारे पासवर्ड को वह hack कर लिया हो.
ऐसे और भी कई कारण है जिससे जब हम 1 ही पासवर्ड ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करते है तो उसके hack होने कि संभावना बढ जाती है . इसी तरह के और भी बहुत सारे कारण हमने 1 पोस्ट “ATM Debit Card Ka PIN Change Kyo Karte Rahe ?” में बताया है .
हमारा bank of india transaction सेफ बना रहे इसलिए BOI नें transaction password expiry date सटे करके रखता है . यह हमारे लिए बहुत जरुरी है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghjar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Bank Of India ATM Card / Debit Card Apply Kaise Kare ?
BOI Transaction Password Expired Hone Wala Hai Iska Validity Kaise Badhaye
तो अब इसके कारण को हम जान चुके है अब हम इसका validity कैसे बढ़ाएं इसके बारे में भी जान लेते है . यह प्रोसेस बहुत ही आसान है बस इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें .
Step 1.
सबसे पहले आप अपने Bank Of India Internet Banking में login कर लें . लॉग इन करनें के बाद इसके मेनू बार के “विकल्प / Options” के लिंक पर क्लिक करें .
Step 2.
अब आप नेक्स्ट पेज में पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको password change करनें के 3 links दिखाई देंगे . इनमें से आप इसके 2 nd ऑप्शन “Change Transaction Password” के लिंक पर क्लिक करें .
Step 3.
अगले स्टेप में आपके सामने एक न्यू पेज आएगा जहाँ से आप अपनें boi transaction password को change कर सकते है . इस पेज के सबसे ऊपर में आपको कुछ गाइडलाइन्स लिखे हुए मिल जायेंगे . इन गाइडलाइन्स के अनुसार आप अपना एक न्यू transaction password बना लीजिये .
- इसके बाद इनके नीचे आपको 3 बॉक्सेस नजर आ जायेंगे . इनके 1 st बॉक्स में आप अपने पुराने नेट बैंकिंग transaction password को इंटर कर दें .
- सेकंड बॉक्स में आप अब अपना एक न्यू transaction password को इंटर करें . इसी transaction password को आगे से आपको इस्तेमाल करना पड़ेगा .
- आपनें सेकंड बॉक्स में जो भी password डाला है उसे ही सेम-टू-सेम 3rd वाले बॉक्स में डाल दें .
तीनो बोक्सों में पासवर्ड इंटर करनें के बाद इसी पेज के “OK” बटन पर क्लिक करें .
Step 4.
जैसे ही आप OK बटन पर क्लिक करेंगे और अगर आपनें सभी डिटेल्स सही इंटर किये होंगे तो आपके सामने एक pop-up आएगा . इस pop-up में लिखा हुआ होगा “Password Change Successful” . इसका मतलब है कि आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल दिया गया है . इसके बाद इसी पॉप-उप के “OK” बटन पर क्लिक करें .
Step 5.
इसके बाद दुबारा से आप पासवर्ड चेंज करनें वाले पेज में आ जायेंगे .
अब आपको अपनें Bank Of India net banking से LOGOUT कर लेना है . LOGOUT करनें के बाद दुबारा से अपनें इन्टरनेट बैंकिंग में आपको LOGIN करना है .
जैसे ही आप दुबारा से LOGIN करेंगे आपको 1 मैजिक नजर आएगा . जो BOI transaction password expired होने वाला था उसका expiry date बढ़कर 179 days हो जायेगा .
अब आप इस boi transaction password को अगले 179 days तक यूज कर सकते है और दुबारा से जब भी इसका validity आपको बढ़ाना हो तो इसी प्रोसेस को फॉलो करके इसको बार-बार बढा सकते है .
BOI Transaction Password Expired Hone Wala Hai Iska Validity Kaise Badhaye ? Hindi Video Tutorial
तो आपनें देखा कितनी आसानी से आप अपने BOI transaction password Expired होने से बचा सकते है और इसके expiry date यानी validity को बढा सकते है . मुझे उम्मीद है कि इससे जुडी जीतनें भी सवाल आपने मन में थे उनका जवाब आपको मिल गया होगा .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Karne Ke 2 Aasaan Tarike ?
- BOI ATM Card Ka PIN Online Change Kaise Kare ?
आप इस वेबसाइट में banking से जुडी सभी तरह की जानकारी free में पढ़ सकते है . इस वेबसाइट में लिखे पोस्ट को पढ़ते रहिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहिये . धन्यवाद
Leave a Reply