क्या आप Bank Of India ( BOI ) के customer है ? और BOI Net Banking Money Transfer करके किसी को पैसे भेजना चाहते है ? अगर “हाँ” तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का है. अगर आपने अभी तक BOI Net Banking के लिए register नहीं किया है तो यहाँ क्लिक करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते है.
अगर आप BOI Internet banking का उपयोग करते है तो आपको पता होना चाहिए कि BOI से Online money / fund transfer करने के लिए सबसे पहले हमें उसके बैंक अकाउंट को beneficiary add करना पड़ता है . जब आप किसी के bank account को beneficiary में add कर लेते है तब उसको कभी भी BOI Net Banking से online पैसे भेज सकते है .
इस पोस्ट में हम आपको BOI Net Banking Money Transfer / Fund Transfer के लिए Beneficiary Add कैसे करें ? How to add beneficiary in BOI Net Banking for Fund Transfer in Hindi ? के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल में जानकारी देने जा रहे है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Bank Of India Me Mobile Number Register Kaise Kare ?
- BOI ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
BOI Net Banking Money Transfer / Fund Transfer Ke Liye Beneficiary Add Kaise Kare ?
इसका process बहुत ही आसान है . बस आप नीचे बताये process को फॉलो करें .
Step 1.
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने BOI Interet banking में login कर लें .
- आपके होम पेज में आपके राईट साइड के ऊपर में एक option ” लेन देन / Transfers ” मिलेगा इसपर क्लिक करें .
Step 2.
अभी आपके सामने लेन देन वाला पेज खुल जायेगा . इस पेज के लेफ्ट साइड में आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे .
- इन options में से ” IMPS Payment – Instant Fund Transfer 24×7” के लिंक पर क्लिक करें .
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, इसके नीचे 3 option और आ जायेंगे. इनमे से आप “Add Beneficiary” पर क्लिक करें .
Step 3.
अब आपके सामने इसी पेज के राईट साइड में एक फॉर्म टाइप का पेज खुल जायेगा . इसमें बहुत सारे इनफार्मेशन fill up करने का boxes आपको दिखाई देंगे . इन boxes में आपको अपने beneficiary के bank account से related जानकारी इंटर करनें है . इससे Bank Of India उस account से related जानकारी को verify करके आपके net banking में add कर देगा, जिससे आप उनको कभी भी money / fund transfer कर सकें .
तो चलिए अब हम आपको बता देते है की इस पेज में कहाँ-कहाँ कौन से डिटेल्स enter करना है .
- Nick Name* :- इस बॉक्स में आप कोई भी नाम लिख सकते है जिससे आपको याद रह सके की वह अकाउंट किसका है .
- Beneficiary Name* :- इसके बॉक्स में आप वह नाम लिखे जो उनके bank account में लिखा हुआ है जिस bank account यहाँ आप add कर रहे है . अगर name मिस मैच हुआ तो हो सकता है कि इसे cancel कर दिया जाये इसलिए name सावधानिपुर्वाक लिखे.
- Address* :- अगले कुछ बॉक्सेस में आपको beneficiary का address लिखना है .
- Beneficiary Phone Number :- आप चाहे तो अपने beneficiary का mobile number यहाँ लिख सकते है .
- IFSC :- यहाँ आप अपने beneficiary का bank account जिस branch में है उस ब्रांच का IFSC Code लिख दें . यह डिटेल आप ध्यान से और सही-सही लिखे . अगर आपको IFSC Code याद नहीं है तो उसी के सामने एक option “Click here to find IFSC” मिल जायेगा जिससे आप अपने beneficiary का IFSC Code फाइंड कर सकते है .
- Beneficiary Account Type :- यहाँ पर आपको बताना है कि आपके beneficiary का bank account किस टाइप का है . यह डिटेल आप अपने beneficiary से पूछ सकते है .
- Beneficiary Account Number* :- अब आप जिस अकाउंट में BOI Net Banking Money Transfer करना चाहते है उनका यानि beneficiary का bank account number लिख देना है .
- Re-enter Beneficiary Account Number* :- इस box में आपनें ऊपर जो भी bank account number enter किया है उसे ही दुबारा से enter करना है . ऐसा गलती से बचाने के लिए किया जाता है .
जब आप ये सारे details enter कर लेंगे तब आप सभी डिटेल्स को एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें . अगर सभी डिटेल्स सही है तो “Add Beneficiary” के button पर क्लिक करें .
NOTE :- ऊपर जिन details में star (*) मार्क लगा हुआ है उसे fill up करना जरुरी है . बाकी को आप खली भी छोड़ सकते है .
Step 4.
अब अगले पेज में आपको आपके beneficiary का जितना डिटेल आपने fill up किया था पूरा details दिखाया जायेगा . इसी बिच में आपके Bank Of India registered mobile number में एक message आएगा . इस message में एक OTP लिखा हुआ होगा .
अगर ऊपर दिखाए beneficiry के details सही है तो इसी पेज के नीचे आपको OTP enter करने का जगह मिल जायेगा. आपके registered mobile number में आये OTP को यहाँ enter कर दें और “Submit” button पर क्लिक करे .
Step 5.
अब अगला पेज आपके सामने आ जायेगा . इस पेज में आपको Transaction Password enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने BOI internet banking Transaction Password को enter कर दें . इसके बाद “Confirm Beneficiary” पर क्लिक करें .
Step 6.
जैसे ही आप confirm beneficiary पर क्लिक करेंगे तुरंत एक pop up आएगा जिसमें Beneficiary Registered Successfully . It will be activated for transaction after 24 hours लिखा हुआ रहेगा . अब आपको उसी pop up में एक “OK” बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें .
बस आपका काम complete हो जायेगा . अब आप अपने beneficiry add process को bank की तरफ से success होने का इंतिजार कीजिये . आपके BOI net banking money transfer के लिए beneficiry add करने के बाद, Bank Of India आपके द्वारा enter किये गए डिटेल्स को verify किया जाता है .
अगर आपके enter किये गए details सही होंगे तो आपका beneficiry add कर दिया जायेगा . जब यह प्रोसेस complete हो जायेगा तो आपके BOI registered mobile number और Email id में एक Beneficiary Registered Successful का confirmaion message आ जायेगा .
BOI Net Banking Money Transfer Ke Liye Beneficiary Add Kaise Kare ? Detail Video Tutorial
जब आपको ये confirmation message आ जाये तब आप समझ लेना की आपका BOI net banking में beneficiary add हो गया है और अब उसे आप BOI net banking money transfer करके ऑनलाइन पैसे भेज सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- BOI ATM PIN Bhul Jane Par Ise Online Forgot / New PIN Set Kaise Kare ?
- Apne BOI ATM Card Ka PIN Online Change Kaise Kare ?
तो आपने देखा की BOI net banking Money Transfer / Fund Transfer के लिए Beneficiary Add करना कितना आसान है . मुझे उम्मीद है की आपको पूरा process समझ में आ गया होगा और आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email enter करके Subscribe कीजिये.
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये . धन्यवाद्
Sodha virbhadrasinh says
Online registration for Bank of india me keshe karvaye or ham branch me ak bar registration karva aaye ho fir bhi registration nahi huaa to ham kaya kare
EMB Team says
Aap branch me jaakar pata kare ki aapka net banking ka registration ka process ka kya hua. waha se aapko mil jayega.