दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट State Bank Of India में है. और आप अपनें SBI registered mobile number को online change करवाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है. इस पोस्ट को हम आप ही के जैसे लोगों के लिए लिख रहे है ताकि हरेक व्यक्ति जो अपनें अकाउंट में SBI mobile number online change करवाना चाहते है. उनकी मदद हो सके.
दोस्तों बैंक अकाउंट में mobile number registered नहीं होने से हमें कई तरह के नुक्सान हो सकते है . इसलिए जब भी हमारा पुराना नंबर किसी कारण से खराब हो जाता है तो तुरंत उसको चेंज करके न्यू नंबर रजिस्टर्ड करवा लेना चाहिए. इससे हमारा बैंक अकाउंट secure बना रहता है .
बैंक अकाउंट में mobile number change करवाने का सबसे आसान तरिका होता है उसको ऑनलाइन घर बैठे चेंज करवाना. इसलिए हम इस पोस्ट में आपको SBI mobile number online change करवाने के बारे में डिटेल में बताने जा रहे है जिससे आप भी घर बैठे यह काम कर सके.
- SBI Net Banking Username Bhul Jane Par Ise Forgot Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Isko Forgot Reset Karnen Ke 2 Aasaan Tarike
SBI Mobile Number Online Change Karwane Ke Tarike
अपने SBI अकाउंट होल्डर्स को अपना SBI mobile number online change करवाने के 3 तरीके प्रोवाइड करता है .
- SBI mobile number online change verify through OTP
- Online SBI mobile number change verify through ATM
- SBI registered mobile number online change verify through contact centre
इन तीनों में से सबसे आसान तरिका होता है इसका पहला तरिका. इस तरीके में आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है इसका पूरा प्रोसेस आप घर बैठे कर सकते है. तो चलिए अब हम इसके प्रोसेस को जान लेते है.
SBI Mobile Number Online Change Ke Liye Jaruri Information
इसके लिए आपके पास कुछ इनफार्मेशन का होना जरुरी है . जैसे –
- SBI net banking (अगर आपके पास net banking नहीं है तो यहाँ क्लिक करें)
- State Bank Of India ATM / Debit card
- पुराना नंबर जो अभी रजिस्टर्ड है और न्यू नंबर जिसको रजिस्टर्ड करवाना चाहते है दोनों मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए .
इनकी जरुरत आपको मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करनें में पड़ेगी. अगर आपके पास ऊपर बताये चीजें है तो आप तैयार है और नहीं है तो इनको जमा कर लीजिये.
SBI Mobile Number Online Change Kaise Kare ? Without Visiting Branch
यह तरिका बहुत आसान है बस नीचे बताये स्टेप्स को आप अच्छे से फॉलो करें.
Step 1.
सबसे पहले आप अपनें SBI internet banking में लॉग इन कर लें.
Step 2.
Online SBI में लॉग इन करते ही आप इसके होम पेज में पहुँच जायेंगे.
- इसी पेज के लेफ्ट साइड में आपको एक आप्शन “My Accounts & Profile” मिलेगा, इस आप्शन पर क्लिक करें .
- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे इनमें से आप “Profile” पर क्लिक करें.
Step 3.
इस बार आपके profile से रिलेटेड आप्शन खुल जायंगे इनमें से आप “Personal Details/Mobile” के आप्शन पर क्लिक करें .
Step 4.
इसके बाद आपसे आपका sbi net banking Profile password इंटर करनें को बोला जायेगा . यहाँ पर आप अपनें प्रोफाइल पासवर्ड को एंटर कर दें. इसके बाद उसी पेज के “Submit” बटन पर क्लिक करें .
Step 5.
इसी के साथ आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपका नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखा हुआ रहेगा. यहाँ अपना SBI mobile number online change करने के लिए मोबाइल नंबर के राईट साइड के लिंक “Change Mobile Number-Domestic Only (Through OTP/ATM/Contact Centre)” पर क्लिक करें .
Step 6.
अगले पेज में आपको आपका new mobile number डालनें को बोला जाएगा. अब आप अपने जिस new number को registered करवाना चाहते है उसको दोनों बॉक्सेस में इंटर कर दें .
दोनों बॉक्सेस में न्यू मोबाइल नंबर को एंटर करनें के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें .
Step 7.
इसी के साथ अगले पेज में आपको 3 आप्शन मिलेंगे जिनका यूज करके आप नंबर चेंज करवा सकते है. इनमें से आप सबसे ऊपर के “By OTP on both the mobile number” आप्शन को सेलेक्ट कर लें और “Proceed” पर क्लिक करें.
Step 8.
अगले स्टेप में आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें अपना sbi account को सेलेक्ट करना है . यहाँ से आप अपने जिस स्टेट बैंक अकाउंट में mobile number change करवाना काह्हते है उसको सेलेक्ट कर लें और “Proceed” पर क्लिक करें .
अगले पेज में उस बैंक अकाउंट में लिंक्ड ATM card / Debit card दिकाया जाएगा . यहाँ से आप चालू (Active) कार्ड को सेलेक्ट कर ले और “Proceed” बटन पर क्लिक करें .
Step 9.
नेक्स्ट पेज में आपने अभी-अभी जिस कार्ड को सेलेक्ट किया है उसके डिटेल इंटर करनें को बोला जायेगा. यहाँ पर आप अपनें उसी SBI ATM / Debit card का card number, expiry date, card holder name, ATM PIN और captcha कोड को एंटर करके “Proceed” पर क्लिक करें .
NOTE :- यहाँ पर अगर आप किसी भी डिटेल को गलत इंटर करेंगे तो आपका प्रोसेस आगे नहीं बढेगा . इसलिए आप यहाँ पर “Proceed” पर क्लिक करनें से पहले सारे डिटेल्स को अच्छे से वेरीफाई कर लें .
Step 10.
अगर आपने सही डिटेल्स डाले होंगे तो अगले पेज में “Thanks for registering Mobile Number with us. The status of your request is pending. Kindly complete the registration process according to the option selected by you.” लिखा हुआ आ जाएगा .
यहाँ पर आपका online प्रोसेस ख़त्म हो जाता है. अब आपको अपनें दोनों मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना पडेगा. दोनों नंबर को वेरीफाई करते ही आपका SBI mobile number online change हो जाएगा .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Registered Mobile Number Kho/Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
SBI Mobile Number Online Change Karne Me Number Verify Kaise Kare ?
जैसे ही आप ऑनलाइन प्रोसेस पूरा करेंगे आपके दोनों मोबाइल नंबर ( नए और पुराने ) में SBI की तरफ से अलग-अलग sms आयेगा. इन sms में आपने जो अभी नंबर चेंज करने का रिक्वेस्ट किया है उसका 8 digit OTP और 13 digit reference number लिखा हुआ रहेगा. (नीचे इमेज में देखे)
अब आपको इनको वेरीफाई करनें के लिए जिस नंबर में sms आया है उसी से ACTIVATE<Space>8 digit OTP<Space>13 digit reference number के फॉर्मेट में 567676 इस नंबर में भेज देना है .
Format :- ACTIVATE<Space>8 digit OTP<Space>13 digit reference number
Example :- ACTIVATE 59367188 UM07011887059
NOTE :- इस मैसेज में आये हुए डिटेल्स का validity 4 घंटों का होता है . इसलिए जब भी यह मेसेज आ जाये तो इसको 4 hours में रिप्लाई करना जरुरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगा और उसके बाद ऊपर का पूरा प्रोसेस आपको दुबारा करना पडेगा.
जैसे ही आप इस तरह से reply करके अपनें दोनों मोबाइल नंबर्स को वेरीफाई कर देंगे. आपके बैंक अकाउंट में SBI mobile number online change हो जाएगा . साथ ही इसके चेंज होने के बाद आपके न्यू नंबर में 1 कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा. जैसे ही आपको confirmation message आ जाये तो आप समझ लेना की sbi me new number registered हो गया है.
बस आपका प्रोसेस कम्पलीट हो गया है और अब आप अपनें न्यू मोबाइल नंबर से सारे इनफार्मेशन लेनें के लिए तैयार है . अब आप अपनें SBI bank account से रिलेटेड सभी जानकारी नए नंबर से ले सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Me Registration And Enquiry Kaise Kare ?
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
आपनें देखा कि कितनी आसानी से आप घर बैठे अपनें SBI mobile number online change करवा सकते हैं . मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको काफी लाभ मिलेगा.
अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ है तो इसको अपनें Family Members के साथ SHARE जरुर करें . साथ ही इस पोस्ट को Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply