
हेलो दोस्तों क्या आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है और यह अकाउंट बहुत पुराना है अथवा काफी समय से आपने इस अकाउंट में लेनदेन की प्रक्रिया नहीं की है जिसके लिए आपको SBI Account KYC करने के लिए कहा जा रहा है तो घबराएं नहीं मैं इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे कि आप अपने घर बैठे ही SBI Online KYC Process को जान पाएंगे और कुछ ही मिनटों में इसे आप कर भी पाएंगे।
SBI Online KYC Document क्या-क्या है
दोस्तों इससे पहले कि हम आपको SBI Online KYC Process बताएं आपको यह जानने की जरूरत है की एसबीआई खाते की केवाईसी करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिससे कि आप अपने एसबीआई अकाउंट की केवाईसी आसानी से करवा पाए तो चलिए उन डोकोमेंट को भी एक नजर देख लेते हैं उसके बाद आप उन्हें जमा कर ले ताकि आपको आगे के काम करने में आसानी हो।
- Pan Card
- Aadhar Card
- SBI Account की KYC करवाने हेतु application
- voter card
इन्हें भी जाने
- State Bank Of India SBI KYC Form PDF Download
- SBI KYC Documents For Account Opening & Account Details Update Ka Pura List
SBI Online Kyc Process
दोस्तों वैसे तो एसबीआई में केवाईसी करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे तरीके है परंतु मैं इस पोस्ट में आपको केवल दो ऑनलाइन तरीकों को बताने वाला हूं जिससे कि आप बिना ब्रांच में विजिट किए अपने एसबीआई में केवाईसी कैसे करें यह जान पाए और उसे बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही कर पाए। तो चलिए हम एक साथ उन दो ऑनलाइन तरीकों को सबसे पहले जान लेते हैं उसके बाद एक-एक को हम डिटेल में जानेंगे।
- SBI Online Kyc Through Email
- SBI Online Kyc Through Internet Banking
SBI Online Kyc Through Internet Banking
दोस्तों अगर आप का बैंक अकाउंट एसबीआई में है और आप इसके इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो बड़ी खुशी की बात है कि आप इसे घर बैठे ही अपने SBI Account KYC करवा सकते हैं इसके लिए मेरे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप अगर एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो लॉगिन कर ले उसके बाद राइट साइड के कॉर्नर में 3 dot मिलेंगे
- जैसे ही आप उस 3 dot को क्लिक करेंगे आपके सामने माय अकाउंट एंड प्रोफाइल का ऑप्शन आ जाएगा।
- जब यह सारी चीजें आप कर लेंगे तो आपको एक अपडेट केवाईसी का ऑप्शन दिखेगा उसमें जो भी चीजें मांगी जाए उसे अच्छी तरह से फिल अप कर दें और सबमिट करें।
update kyc sbi - इस स्थिति में अगर आपका ब्रांच इस मेथड को एक्सेप्ट करता हैं तो 1 से 2 दिन के अंदर आपका केवाईसी कर दिया जाएगा।
इन्हें भी जाने
- SBI Internet Banking Password Forgot / Reset Kaise Kare? Without Visiting Branch
- SBI Green Remit Card Kaise Banwaye ? How To Apply SBI Green Remit Card In Hindi
SBI Online Kyc Through Email

अगर आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैं केवाईसी करवाने के लिए इस प्रोसेस को चुना है तो सबसे पहले आप मेरे ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड ,आपके द्वारा लिखी गई एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में बना लीजिए। उसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के ईमेल आईडी पर अपना नाम खाता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ भेज दीजिए।
दोस्तों हमें पता है कि आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की हमें एसबीआई अकाउंट की ईमेल आईडी कहां मिलेगी ? इसलिए आप घबराएं नहीं एसबीआई ब्रांच की ईमेल आईडी आपके पास बुक पर पहले ही पेज में लिखी होती है। इसके साथ हो सकता है कि आप को एप्लीकेशन लिखने में भी हिचकिचाहट महसूस हो रही हो इसलिए टेंशन बिल्कुल भी ना लें मैं अब आपको एसबीआई में केवाईसी के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं।
SBI KYC Application In Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
ब्रांच का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट में kyc हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
मै ……(आपका नाम)…… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ | मेरा बैंक अकाउंट संख्या 9123****9123 ……(अपना अकाउंट संख्या लिखें), आपके शाखा ……(शाखा का नाम)…… में हैं। मेरा खाता पर किसी वजह से मेजर स्टॉप लग गया है मतलब मेरा खाता बंद हो गया है। अतःआपसे विनती है कि आप पुनः मेरे खाते को चालू करें जिससे कि मैं लेनदेन शुरु कर सकूं। आपके इस कार्य के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद।
दिनांक:- DD/MM/YYYY आपका विश्वासी
जैसे ही आप इन सारे डॉक्यूमेंट और डिटेल को एसबीआई ब्रांच की ईमेल आईडी पर भेज देंगे 24 घंटे के अंदर आपका केवाईसी कर दिया जाएगा।
इन्हें भी जाने
- SBI Address Change Application Letter In Hindi And English Format
- SBI Mobile Number Register / Registration Kaise Karwaye? 2 Simple Methods
दोस्तों आइए अब हम कुछ ऐसे सवालों को भी जान लेते हैं जो अक्सर हमें कमेंट में पूछे जाते हैं ताकि आपको एसबीआई अकाउंट में केवाईसी कर करने से रिलेटेड किसी भी तरह की समस्या ना हो और आप इस पोस्ट से पूरी तरह सिख सके।
Q. क्या मोबाइल से एसबीआई अकाउंट की केवाईसी कर सकते हैं ?
इसका जवाब है हां , आप अपने मोबाइल से भी एसबीआई अकाउंट की केवाईसी करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एसबीआई योनो या इंटरनेट बैंकिंग की सहायता लेनी होगी।
Q. एसबीआई अकाउंट की केवाईसी करवाने के लिए ऑफलाइन कौन-कौन से तरीके हैं ?
दोस्तों अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपना SBI Online KYC करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में सारे डॉक्यूमेंट को लेकर विजिट करना पड़ेगा और वहां kyc फॉर्म को भर कर अथवा एप्लीकेशन लिख कर आप यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि आप अपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है और आपको एसबीआई केवाईसी से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई है। इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी बड़ी ही आसानी से करवा पाएंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों तक भी इसे शेयर कर सकते हैं या हमारे वेब साइट को भी फॉलो कर सकते हैं।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply