दोस्तों, पहले के टाइम में जब हमें New ATM Card मिलता था तो उसे Activate करने का केवल एक ही option था जिसमे हमें अपने Bank के branch से ATM PIN मिलता था. इसी PIN से हम उस new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन अभी समय बदल चूका है, अब हम कई तरह से अपने New ATM Card को Activate कर सकते है. इनमे से सबसे आसान तरीका है. उस New ATM Card के लिए Green PIN Generate करके Validate करना. जिसके बाद तुरंत हमारा New ATM Card Activate हो जाता है.
अगर आप IDBI ( Industrial Development Bank of India ) के Customer है, और IDBI New ATM Card को Activate करना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम इसी topic “IDBI New ATM Card Ka Online PIN Generate And Online Activate कैसे करें ? How to Generate IDBI Green PIN Online & Activate IDBI New ATM PIN Online in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस पोस्ट को पढने के बाद अपने IDBI New ATM Card को घर बैठे Activate कर पाएंगे. इसके लिए आपको भी अपने IDBI New ATM Card के लिए Green PIN Generate करना पड़ेगा.
IDBI ATM Green PIN Kitne Tarah Se Generate Kiya Ja Sakta Hai ?
हम IDBI new ATM card के लिए 5 तरह से Green PIN generate कर सकते है.
- IDBI ATM PIN generation through SMS
- IDBI Debit card PIN generation through ATM
- IDBI Debit card PIN generation through Missed Call
- IDBI ATM Debit card PIN generation through IVRS
- IDBI ATM card PIN generation through Internet Banking
इनमे से ऊपर के 3 तरीको को हमें एक अलग पोस्ट में detail से बता दिया है अगर आपके पास IDBI Internet Banking नहीं है तो उन तरीको का use करके अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है. उस Post को पढने के लिए यहाँ click करें.
अगर आपके पास IDBI Internet Banking है तो यह काम आपके लिए और भी आसान हो जाता है. और इस पोस्ट में हम आपको इसके 5th तरीके यानि Online PIN generate करके घर बैठे उसे activate करना बताएँगे. तो चलिए अब हम इसके पुरे process को detail में जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare ?
- BOI Internet Banking Online Ghar Baithe Activate Kaise Kare ?
IDBI New ATM Card Ka Online PIN Generate & Online Activate Kaise Kare ?
यह बहुत ही आसान है बस इसके लिए आप नीचे के process को follow करे –
Step 1.
- इसके लिए आप सबसे पहले IDBI के Official website https://www.idbi.com पर चले जाएँ .
- इस website के right side में Net Banking का option मिल जायेगा, उसके Login पर click करे.
- इसके बाद आप अपना IDBI net banking User Id and Password enter करके अपने IDBI Net Banking में Login कर लें.
Step 2.
- जब आप अपने IDBI Net Banking में Login हो जायंगे, तब आप ऊपर के Menu Baar में से “Card” के option पर click करे.
- इसके बाद आपके सामने Debit Card से related options आ जायेंगे इसमें से “Instant Debit Card PIN Generation” पर click करे.
Step 3.
अब आपके सामने next page खुल जायेगा . इस page में आपको अपने ATM card को validate करना है .
- इसके लिए अपने ATM / Debit card को select कर ले जिसके लिए Green PIN generate करना चाहते है.
- PIN generation reason में आप कोई भी reason select कर ले.
- इसके बाद आप remark में कुछ भी लिख सकते है जिसके कारण आप Green PIN generate करना चाहते है. यहाँ आप ATM Card Activation या कुछ भी लिख सकते है.
ये सभी information fill up करने के बाद “Generate OTP” पर click करें.
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC ATM Card Green PIN Generate & Activate Kaise kare ?
- Paytm Password bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise kare ? NEW Process
Step 4.
इसके बाद आपके registered mobile number में IDBI के तरफ से एक message आएगा . यही IDBI Green PIN OTP है जिसको आपने अभी-अभी Generate किया है.
अब आपको इस Green PIN OTP को validate करना पड़ेगा तब आपका IDBI New ATM Card Activate हो जायेगा. इसके लिए –
- जैसे ही आप Generate OTP में click करेंगे इसी page में इसके नीचे OTP enter करने का जगह आ जायेगा. जब आपके पास यह message आ जाये तब उस लिखे OTP को यहाँ enter कर दे.
- OTP enter करने के बाद “Submit” पर click करे.
Step 5.
अब आप एक new page में पहुच जायेंगे जहाँ आप अपने लिए New PIN बना सकते है. इस page में आपको कुछ information fill up करना पड़ेगा. जैसे-
- इस page में सबसे पहले आप अपने ATM card के लिए जो भी PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को “New PIN” वाले box में enter कर दें.
- इसके बाद आपने ऊपर जो New PIN enter किया है उसी को same to same “Confirm New PIN” वाले box में enter कर दे.
- इसके नीचे आप अपने Net Banking User Id को “Enter your Id” वाले box में enter कर दें.
- अब सबसे लास्ट में अपना IDBI net banking Transaction Password को “Enter your Transaction Password” वाले box में enter कर दें.
जब आप ये सभी information fill up कर लेंगे तब “OK” button पर click करें.
बधाई हो , आपने अपना IDBI New ATM Card Ko Online Activate कर लिया है . अगले page में आपको successful message के साथ आपके इस Transaction का receipt आपको दिखाया जायेगा. आप इस receipt को Print या Save करके रख सकते है.
अब बस आपको एक काम करना है की अपने उस IDBI New ATM Card का use आपने अभी अभी जो New ATM PIN बनाया है उसकी सहायता से किसी भी बैंक के ATM / POS में जाकर एक transaction करना है. जैसे ही आप यह transaction करेंगे आपका बनाया हुआ PIN भी activate हो जायेगा.
तो आपने देखा की IDBI new ATM card ko Online घर बैठे Activate करना कितना आसान है. अब मुझे उम्मीद है की आप अपने IDBI new ATM card को activate करके use करना start कर देंगे और इसका benefit उठाएंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Ke Liye Mobile Number Register And Enquiry Kaise kare ?
- ATM PIN Change Kyon Kare ? Iske Reasion & Benefits Ki Detail Jaankari.
अगर आपको इसके और भी तरीके सीखनें है तो ऊपर के links पर click करके इसके और भी तरीको के बारे में पढ़कर सिख सकते है. अगर अभी भी आपको किसी तरह की दिक्कत हो तो हमारे Comment Box में उसको लिखे हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply