दोस्तों, IDBI ( Industrial Development Bank of India ) का स्थापना 1964 में हुआ था. यह अब India का एक popular बैंक बन चूका है जिसमे बहुत सारे लोगों का बैंक अकाउंट है. अभी लगभग सभी बैंको ने अपने पुराने ATM Card को बंद करके New Chip वाला ATM Card issue कर रही है. IDBI ने भी अपने पुराने ATM Card को बंद करके new IDBI ATM Debit Card दे रही है .
अगर आपने भी IDBI का New ATM Card लिया है और सोच रहे है की इसे Activate कैसे करे तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . इस Post में हम New IDBI ATM Debit Card को activate करने का एक नया तरीका बताने जा रहे है. इस तरीके में आप बहुत ही आसानी से बिना bank के चक्कर काटे अपने new ATM card को activate कर सकते है.
अभी लगभग सभी बैंको ने इस नए तरीके को अपना लिया है सबसे पहले हम यह जान लेते है की यह New तरीका क्या है और इसमें आपको क्या क्या करना पड़ेगा.
दोस्तों इस new तरीके को Green PIN Generation Process बोला जाता है. इस process में आप अपने new ATM card के लिए खुद Green PIN Generate कर सकते है और जब आप इस Green PIN को Validate कर देंगे तो आपका New ATM Card Activate हो जायेगा.
पहले के process में हमें ATM PIN के लिए अपने bank के branch में चक्कर लगाना पड़ता था. जबतक हमारा PIN नहीं आता था तबतक हम उस ATM Card को activate भी नही कर पाते थे. इस new process की सबसे बड़ी खाशियत यही है की ATM PIN के लिए हमें कही जाना नहीं पड़ता है इसे हम खुद जहा चाहे generate कर सकते है.
तो चलिए अब हम इस new process के दोनों part को detail में जान लेते है.
IDBI ATM Debit Card Ka PIN Kitne Tarah Se Generate Kar Sakte Hai ?
IDBI ऐसा bank है जो अपने customers को PIN generate करने के बहुत सारे options provide करती है. जैसे –
- IDBI ATM PIN generation through SMS
- IDBI Debit card PIN generation through ATM Machine
- IDBI ATM Debit card PIN generation through Missed Call
- IDBI ATM Debit card PIN generation through IVRS
- IDBI ATM card PIN generation through Internet Banking
इस पोस्ट में हम आपको ऊपर के 3 तरीके बताने जा रहे है. इसके बाकी के 2 तरीके हम अलग अलग पोस्ट में cover करेंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI ATM Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Bachho / Children Ke Liye Bank Account Ki Detail Jaankar ?
IDBI ATM Card Ka PIN Generate Karne Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपने IDBI ATM Card का PIN Generate करना चाहते है तो आपके पास bank account से related कुछ information होना जरुरी है. जैसे –
- आपके ATM Debit Card या इसके details,
- IDBI में Registered Mobile Number
अगर आपके पास ये इनफार्मेशन है तो आप तैयार है चलिए आप इसके process की और बढ़ते है.
SMS Se IDBI ATM Debit Card Ka PIN Generate Kaise Kare ?
SMS से Green PIN Generate करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के create message box में जाइये और वहाँ capital letter में टाइप कीजिये GREENPIN फिर space दे और अपने ATM Card के Number का last 6 digit टाइप कर दे.
Format :- GREENPIN<space>Last 6 digit of ATM Card Number
Example :- GREENPIN 123456
इस message को टाइप कर देने के बाद अपने IDBI bank में Registered Mobile Number से इसे 9820346920 या 9821043718 में भेज दें.
जैसे ही आप इस message को भेज देंगे तो थोड़ी देर में आपके मोबाइल नंबर में IDBI की तरफ से एक message आएगा जिसमे आपका 6 digit OTP और Request Id लिखा हुआ होगा ( नीचे के image में देखे ). यही 6 digit OTP आपका GREEN PIN है जिसको आपने अभी – अभी Generate किया है.
ATM Se IDBI ATM Debit Card Ka PIN Generate Kaise Kare ?
चलिए अब हम इसके दुसरे तरीके के बारे में जान लेते है. पहले तरीके की ही तरह यह भी बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे के process को follow करें-
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ATM Card and Mobile Number को लेकर किसी भी IDBI ATM में चले जाये.
- वहाँ जाकर अपने ATM Card को वहाँ के ATM Machine में “Swipe” कर लें.
- इसके बाद आपके सामने कुछ language आ जायेंगे इनमे से जो भी भाषा आपको पसंद है उसे select कर लें .
- इसके बाद अगले Screen में आपके सामने 2 Option आ जायेगा . इनमे से आप “Generate ATM Pin” को Select करे .
- अगले स्टेप में आपको फिर से 2 Option मिलेंगे . इनमे से आपको “GENERATE OTP” के option को Select करना है .
- जैसे ही आप GENERATE OTP ke option को Select करेंगे उस ATM screen में “OTP HAS BEEN SEND TO YOUR REGISTERED MOBILE NUMBER” लिखा हुआ आ जायेगा.
इसी के साथ आपका IDBI ATM Green PIN Generate करने का Process Complete हो जायेगा | थोड़ी देर में आपके मोबाइल नंबर में IDBI की तरफ से एक message आएगा जिसमे आपका 6 digit OTP एंड Request Id लिखा हुआ होगा . यही 6 digit OTP आपका GREEN PIN है जिसको आपने अभी-अभी Generate किया है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Apne ATM PIN Ko Change Ku Karte Rahe ? Iske Reson And Benefits Ki Detail Jaankari ?
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ? NEW Process
Missed Call Se IDBI ATM Debit Card Ka PIN Generate Kaise Kare ?
यह process इन तीनो में से सबसे आसान process है और IDBI ATM Debit Card ka PIN Generate करने के सभी तरीको में से सबसे कम time इसी method में लगता है.
इस process में आपको बस अपने IDBI bank में Registered Mobile Number से 18008431144 में call करना है. जैसे ही आप call करेंगे recorded voice play होने लगेगा और 5 second में automatically call कट जायेगा.
Call काटने के बाद थोड़ी ही देर में आपके mobile number में IDBI की तरफ से एक message आएगा जिसमे आपका 6 digit OTP and Request Id लिखा हुआ होगा . यही 6 digit OTP आपका GREEN PIN है जिसको आपने अभी – अभी Generate किया है.
दोस्तों आपका काम केवल PIN Generate करने से नहीं होगा अभी आपको इस Green PIN OTP को Validate करना पड़ेगा तभी आपका New IDBI ATM Debit Card Activate होगा.
NOTE :- आप किसी भी तरीके से IDBI ATM Debit Card का GREEN PIN Generate करेंगे उस Green PIN OTP का validity केवल 30 मिनट का होता है. अगर आपने इसी 30 मिनट के अन्दर इसे validate नहीं किया तो यह invalid हो जायेगा. इसके बाद आपको इसे फिर से generate करना पड़ेगा.
आपको ऊपर का जो भी method आसान लगे उसका use करके pin generate कर लीजिए. आपने ऊपर के किसी भी तरीके का use करके PIN generate किया हो लेकिन इसे validate करने का केवल एक ही method है . तो चलिए अब हम इसको Validate करने के process को भी जान लेते है.
IDBI ATM Debit Card Ke Green PIN Ko Validate Kaise Kare ?
IDBI में Green PIN Ko Validate करने का केवल एक option अपने customer को दिया है और वो है IDBI के ATM Machine के द्वारा. इसका process भी बहुत ही आसान है अगर आपने अपना Green PIN Generate कर लिया है तो नीचे के steps को follow करे.
- OTP आ जाने के बाद आप अपने IDBI ATM Card को वहाँ के ATM Machine में “Swipe” कर ले |
- अब आपके सामने कुछ Language आ जायेगा . इनमे से आप आगे के options जिस भी भाषा में देखना चाहते है उसको Select कर लें .
- इसके बाद अगले Screen में आपके सामने 2 Option आ जायेगा . इनमे से आप “Generate ATM Pin” को Select करे .
- अगले स्टेप में आपको फिर से 2 Option मिलेगा . इस बार आपको इसके option में से “VALIDATE OTP” को Select करना है.
- इसके बाद “ENTER OTP (6 DIGIT)” लिखा हुआ आएगा . यहाँ आपके Mobile Number में आये 6 digit OTP को enter कर दे |
- OTP enter करने के बाद उसी screen के “Confirm” option पर click करें |
- अगले screen में “PLEASE ENTER THE REQUEST ID” लिखा हुआ आएगा. यहाँ पर आपके message में लिखे हुए Request Id को enter कर दें. इसके बाद “Confirm” button को select करे.
- इसके बाद आपका OTP Validate हो जायेगा और new PIN बनाने के लिए Continue को select करने को बोला जायेगा. यहाँ आप “Continue” पर click करें और आगे बढे.
- अगले step में आपको आपका new PIN enter करने को बोला जायेगा . अब यहाँ आप आगे के दिनों में जो भी ATM PIN रखना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दे .
- इसके बाद आपको फिर से new PIN Re-enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आपनें अभी-अभी जो PIN enter किया था उसे same-to-same दुबारा से enter कर दे . इस step से यह verify किया जाता है की हमें हमारा new PIN याद है या नहीं.
- जैसे ही आप अपने New PIN को 2 बार enter कर देंगे ATM screen में “YOUR PIN HAS BEEN CHANGED SUCCESSFULLY” लिखा हुआ आ जायेगा.
जैसे ही आप ऊपर के process को follow करके अपने New IDBI ATM Debit Card Ka Green PIN Generate and Validate कर लेंगे आपका ATM Card Activate हो जायेगा. इसके बाद आप अपने इस ATM Card को कही भी कैसे भी use करने के लिए तैयार है .
तो था न यह process बहुत ही आसान . मुझे उम्मिद है की इस Post से आपको बहुत मदद मिली होगी और इससे आपका काम बन गया होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो Commment Box में लिखकर हमें पूछ सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Ke Liye Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare Detail Jaankari
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Registration / Apply Kaise kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में भी इसे Share करके अपना वैल्यू वह भी बाधा सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply