दोस्तों, अभी के digital और भागदौड़ वाले टाइम में किसी के पास इतना समय नहीं है की वो हर काम के लिए बैंक जाये. ये चीजें सभी banks भी जानती है इसलिए सभी banks हमारे banking को आसान बनाने में लगे हुए है. ताकि हमारे bank से related काम भी घर बैठे हो सके.
आज के time में बैंको ने हमें इतनी सुविधा दे दिया है की हम अपने bank से related सभी काम घर बैठे कर सकते है . तो फिर bank balance हम घर बैठे क्यों चेक नहीं कर सकते है ?
वैसे तो आप अपने BOI Bank Balance को घर बैठे कई तरह से Check कर सकते है. जैसे – अगर आपने BOI Net Banking ले रखा है तो उससे भी BOI bank balance enquiry कर सकते है . लेकिन अगर आपके आस BOI internet banking या mobile banking नहीं है या फिर आपके पास बिना Internet Connection वाला मोबाइल है, तो यह काम थोडा मुस्किल हो जाता है.
अगर आपके पास ( Bank Of India ) BOI का bank account है तो अब आप missed call से भी इसे check कर सकते है. इस Post में हम आपको “BOI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call से कैसे करें ? How to check BOI Bank Balance through Missed Call in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस Post को पढ़ लेने के बाद आप कही भी रहें अपना balance check कर पाएंगे, वो भी केवल एक missed call देकर.
Inhe Bhi Janne :-
- BOI Internet Banking Ghar Baithe Online registration Kaise Kare ?
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Karne Ki Puri Jaankari.
Missed Call Se BOI Bank Balance Check Karne Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपने Bank Of India bank balance missed call से check करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास BOI में registered mobile number होना चाहिए. बिना Registered मोबाइल नंबर के आप इसको check नहीं कर सकते है .
अगर आपने अपना mobile number अभी तक BOI में registered नहीं करवाया है तो अब करवा लीजिए. इसको कैसे registered करवाते है इसकी detail जानकारी के लिए यहाँ click करें.
BOI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call Se Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस BOI Missed call balance enquiry Number 09015135135 या 09266135135 पर missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करने के लिए call करेंगे 1,2 ring होकर call अपने आप कट जायेगा. इसके बाद थोड़ी ही देर में BOI की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका BOI Bank Balance लिखा हुआ होगा.
अगर आपका मोबाइल नंबर एक से ज्यादा Bank Of India account से लिंक है तो सभी का बैंक बैलेंस उस SMS में लिखा हुआ होगा. जैसा की आप ऊपर के image में देख पा रहे है.
BOI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call Se Kaise Kare? Video Tutorial
तो आपने देखा की BOI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call से करना कितना आसान है . मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको benefit होगा और अब आपको BOI bank balance check करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
आप और भी बैंको के bank balance enquiry करने के बारे में इस website में पढ़ सकते है और अपने सभी bank account का balance घर बैठे चेक करना सिख सकते है. कुछ बैंको के लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ.
Inhe Bhi Janne :-
- SBI Bank balance Check Missed Call & SMS Se Kaise Kare ?
- HDFC Bank balance Check Missed Call & SMS Se Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है. अभी LIKE कर लें और हमारे सभी Post की जानकारी FREE में लेते रहे.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply