दोस्तों, हमने पहले ही एक पोस्ट में बताया है की ATM PIN समय समय पर change करते रहना क्यों जरुरी है . अगर आपने उस post को नहीं पढ़ा है तो यहाँ click करके जरुर पढ़ लें. इससे आपको पता चल जायेगा की time-to-time PIN change नहीं करने से आपको कितना नुकशान उठाना पड सकता है.
तो अब आप ATM PIN change करते रहने के benefits को जान गए होंगे . साथ ही हमने इससे पहले भी Bank Of India ATM / Debit Card के PIN को ATM Machine में कैसे change करते है उसके बारे में भी पोस्ट लिख रखा है. जिसको आप यहाँ click करके पढ़ सकते है.
लेकिन कई लोगो को ATM में जाकर PIN change करना बोरिंग और लम्बा process लगता है . इसलिए आज के इस पोस्ट में हम इसके Online process को बताने जा रहे है . यह process बहुत ही आसान है और अगर आप BOI Net Banking का use करते है तो इससे घर बैठे अपने BOI ATM PIN online change कर सकते है. इससे आपका टाइम भी बचेगा और ATM में जाने की परेशानी से भी बच जायेंगे.
अगर आप bank of india internet banking का उपयोग नहीं करते है तो ATM machine वाले process का use कर सकते है . साथ ही अगर आप BOI net banking को घर बैठे Online activate करना चाहते है तो उससे related कुछ post के लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Net Banking Online Ghar Baithe Registration / Apply Kaise Kare ?
- Bank Of India Internet Banking Activate / First Time Login Kaise kare ?
BOI ATM PIN Online Change Kaise Kare ? How To Change BOI ATM PIN Online ?
BOI ATM PIN online change करने का process बहुत ही आसान है . इस process से आप 2 मिनट से भी कम टाइम में अपने atm pin को change कर लेंगे . इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को follow करें –
Step 1.
आप सबसे पहले अपने BOI net banking में login कर लें . Login करने के बाद आप अपने BOI internet banking के home page में पहुँच जायेंगे . इस page के ऊपर में आपको एक menue bar मिल जायेगा इसमें एक option “अनुरोध / Request” भी मिलेगा, इस option पर click करें.
Step 2.
अब अगले page में आपको कई तरह के option नजर आ जायेंगे. इस page में हमको “Debit-Cum-ATM-Card” के option पर click करना है.
Step 3.
इसी के साथ आप अब Debit Cum ATM Card option वाले page में पहुच जायेंगे. इस page में भी आपको कुछ option देखने को मिल जायेंगे. चुकी हमें यहाँ अपने ATM PIN को change करना है इसलिए इन options में से “Debit-cum-ATM Card PIN Change (Required old PIN)” के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4.
अगले पेज में आपको अपने एटीएम कार्ड से related कुछ details enter करना पड़ेगा ताकि BOI ATM PIN Online change हो सके.
- सबसे पहले आप अपने Debit-Cum-ATM card number को select कर लें , जिसका PIN को आप change करना चाहते है.
- अब Debit-Cum-ATM card का expiry date लिख दें. यह date आपको YYMM के format में लिखना है . यानी की आपको सबसे पहले year के last 2 digit और उसके बाद month का number लिखना है जैसे अगर आपके card का expiry date 09/23 है तो आपको “2309” लिखना है.
- इसके बाद अपने ATM card का पुराना PIN enter कर दें जिसको आप अभी तक use कर रहे थे .
- अब आपको अपना Debit-Cum-ATM New PIN enter करना है. इस box में आप अपने ATM card के लिए जो भी नया PIN रखना चाहते है उसको enter कर दें. इस process के बाद यही new PIN आपका ATM PIN बन जायेगा.
- इसके बाद last वाले बॉक्स में आपने ऊपर जो भी new PIN enter किया है उसे ही same-to-same दुबारा से re-enter कर दें.
जब आप ये सारे options भर लेंगे तब आप “Submit” पर click करें.
Step 5.
आप जैसे ही सारे details को fill up करके Submit पर क्लिक करेंगे और अगर आपने सभी details सही-सही भरे होंगे तो अगला पेज आ जायेगा. इस पेज में “The Request for PIN change has been Successfully done” लिखा हुआ रहेगा.
इसका मतलब है की आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है. इसी के साथ इस process को आपने complete कर लिया है और आपने BOI ATM PIN Online Change भी कर लिया है. अब आप NEW PIN की सहायता से अपने इस ATM card को use कर सकते है.
तो आपने देखा 2 मिनट से भी कम टाइम में आप कितनी आसानी से अपने BOI ATM PIN online change घर बैठे कर सकते है . अब मुझे उम्मीद है की आप अपने atm pin को time-to-time change करते रहेंगे और अपने details को secure बनाये रखेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Me Apna Mobile Number Register Kaise Kare ?
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है . आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पते रह सकते है. धन्यवाद्
Leave a Reply