
हेलो फ्रेंड्स, आपका स्वागत है Explain Me Banking में, जहां पर हम आपके बैंकिंग और फाइनेंस को आसान बनाते हैं। दोस्तों अगर आपके पास बीओआई का बैंक अकाउंट है और आप मोबाइल नंबर रजिस्टर या फिर चेंज करवाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम BOI Mobile Number Register या चेंज करवाने से रिलेटेड 5 प्रोसेस लेकर आए हैं जो अभी के समय में उपलब्ध है। इसके बारे में हम डिटेल से समझेंगे और बताएंगे कि इन पांचों में से कौन-कौन से प्रोसेस बीओआई अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है और किस-किस तरीकों का यूज करके अपने BOI Mobile Number Change करवा पाएंगे।
BOI Mobile Number Change कैसे करें ? online & offline
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के जो 5 तरीके आपको पता होंगे उनमें से जो सबसे आसान लगे आप उपयोग करके अपना BOI Mobile Number Change सफलतापूर्वक कर सकते हैं।इसलिए आइए एक साथ उन 5 तरीकों को सबसे पहले जान लेते हैं उसके बाद एक-एक करके उन तरीकों को डिटेल में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे की बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कौन-कौन से तरीके मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए प्रोवाइड करते हैं।
- BOI Mobile Number Change Through Branch Visit
- BOI Mobile Number Change Through Application
- Bank Of India Mobile Number Change Through ATM Machin
- Bank Of India Mobile Number Change Through Net Banking
- BOI Mobile Number Change Through Mobile Banking
BOI Mobile Number Change Through Branch Visit
अगर आप branch विजिट के थ्रू अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ।
- बीओआई यह प्रोसेस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल को लेकर अपने संबंधित ब्रांच में विजिट करें।
- वहां जाने के बाद जब आप एंपलाई को यह कहेंगे कि हमें BOI Mobile Number Change करवाना है तो वह आपको बीओआई मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म दे देंगे।
-
BOI Mobile Number Registration Form Fill Up - फॉर्म को आपको फिल अप करना रहता है ।इस फॉर्म को फिल अप करना बहुत ही आसान है।
- जब आपका फॉर्म फिल अप हो जाए तो उसे जमा कर दें फॉर्म सबमिट होने के दो-तीन वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- BOI Bank Of India KYC Form PDF Download
- BOI Net Banking Form PDF Download (Bank Of India Internet Banking Form Pdf)
- BOI Account Transfer Application Letter In Hindi And English Writing Format
BOI Mobile Number Change Through Application
दोस्तों कभी-कभी क्या होता है कि बैंक के पास BOI Mobile Number Change Form उपलब्ध नहीं होता है कंडीशन में आपको घबराना नहीं है क्योंकि इस प्रोसेस से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं।इसमें सिंपली ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखना होता है और उसमें आपको यह अंकित करना है कि मुझे इस न्यू नंबर को ऐड करना है अथवा चेंज करना है परंतु अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें क्योंकि अब मैं आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं।
BOI Mobile Number Change Application Format
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया , शाखा का नामविषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका BOI खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-जैसे ही आप अप्लीकेशन लिख लेंगे आप एक बार बैंक एम्प्लोई से यह पूछ ले की इस एप्लीकेशन के साथ कोई document को अटेच करना है क्या उसके बाद जैसा कहे उसे ब्रांच में सबमिट कर दें। आपका दो-तीन दिन बाद मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
Bank Of India Mobile Number Change Through ATM Machin
कई बैंक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए अपने कस्टमर को एटीएम मशीन का तरीका उपलब्ध करवाते हैं जिससे कि कस्टमर एटीएम मशीन मैं जाकर अपना काम कर सकते हैं परंतु बैंक ऑफ इंडिया अभी तक मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड करवाने के लिए इस तरह की कोई भी प्रोसेस नहीं लेकर आई है अतः काफी सैड होते हुए आपको यह बताना पड़ रहा है कि आप अपना मोबाइल नंबर चेंज एटीएम मशीन के थ्रू नहीं करवा पाएंगे।
Bank Of India Mobile Number Change Online कैसे करें Through Net Banking
Bank of India Mobile Number Online Register / Change Kaise Kare अगर आप बी ओ आई नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो बड़े ही आसानी से घर बैठे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा पाएंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा तो आइए उन प्रोसेस को जानते हैं।
- बीओआई नेट बैंकिंग में लॉगइन कर ले और उपर दिख रहे option विकल्प पर क्लिक करे ।
- उसके बाद my profile पर क्लिक करें और उसके निचे update my number का ऑप्शन दिखेगा उसका चयन करे ।
- अब अपना मोबाइल नंबर को इंटर करे और कंटिन्यू पर क्लिक करे ।
BOI Net Banking OTP - अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उसको इंटर करे इसके बाद transaction पासवर्ड माँगा जायेगा। उसे भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें ,आपका 24 घंटे के अंदर मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा ।
BOI Mobile Number Change कैसे करें online Through Mobile Banking
दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बीओआई मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको बहुत दुखी के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आप केवल नेट बैंकिंग के थ्रू ही यह काम करवा पाएंगे क्योंकि अभी के समय में BOI Mobile Number Change Through Mobile Banking बीओआई अपने कस्टमर को प्रोवाइड नहीं करवा रही है अतः आने वाले समय में अगर बैंक ऑफ इंडिया इस तरह की कोई भी सुविधा अपने कस्टमर के लिए लाती है तो मैं इसके बारे में डिटेल में पोस्ट लिखूंगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस तरह के किसी भी बैंकिंग से रिलेटेड अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं अथवा हमारे यूट्यूब चैनल एक्सप्लेन मी बैंकिंग को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
अतः हमें आता है कि आपने जिस भी काम के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड अथवा चेंज करवाना चाहते हैं अब उससे सफलतापूर्वक कर पाएंगे क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पा चुके हैं।
इस पोस्ट को अब तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
-
Leave a Reply