दोस्तों, अभी कुछ दिनों से Payments Bank बहुत ज्यादा पोपुलर हो रहा है . हम सभी लोग बैंकों के बारे में जानते है लेकिन अभी Payment Bank एक न्यू टाइप का बैंक होनें के कारण सभी लोगों को इसके बारे में पता नहीं है . इस पोस्ट में हम Payment Bank In India का पूरा लिस्ट बताएँगे साथ ही इनके headquarters, websites, features के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे .
अगर आपके मन में इनसे रिलेटेड कोई सवाल है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये आपको आपके सवालों के जवाब मिल जायंगे.
Payments Bank Kya Hai ? What Is Payment Bank ?
सबसे पहले हम Payments Bank क्या है इसके बारे में जान लेते है . पेमेंट बैंक सामान्य बैंकों से अलग है लेकिन बैंक की केटेगरी में ही आता है . यह एक विशेष प्रकार का बैंक है जो कुछ restriction के साथ अपने बैंकिंग की सुविधाएं देता है.
इसका मुख्या उद्देश्य यह है कि कम पैसा कमाने वाले परिवारों, प्रवासी श्रमिक वर्ग, लघु कारोबारों, असंगठित क्षेत्र की अन्य संस्थाओं को बैंकिंग की सुविधाएँ पहुंचाया जा सके. चुकी इन बैंकों को अपनें फिजिकल केंद्र खोलनें की पाबंदी नहीं है इसलिए ये ऐसे जगह तक पहुँच सकते है जहाँ तक सामान्य बैंक नहीं पहुँच पा रहे है . इसी कारण से ये अपने उद्देश्य में सफल भी हो सकते है .
Features Of Payment Bank In India
अब हम पेमेंट्स बैंकों के बारे में कुछ-कुछ जानने लगे है . लेकिन जबतक हम इनके features नहीं जानेंगे तबतक इनकी पूरी जानकारी हमें नहीं होगी .
1. पेमेंट्स बैंकों को पैसे डिपाजिट करनें में restriction लगाया गया है . ये बैंक हरेक अकाउंट होल्डर्स से केवल 100000 rupees (1 लाख रुपया ) मात्र जमा कर सकते है . इससे ज्यादा की अनुमति इनको नहीं है .
यानी की अगर आप किसी भी पेमेंट्स बैंक में अपना अकाउंट खुलवायेंगे तो केवल 100000 rupees (1 लाख रुपया ) तक ही जमा कर सकते है .
2. Payment Bank savings account और current account दोनों तरह के बैंक अकाउंट खुलवाने का फैसिलिटी दे सकता है . यानी की आप किसी भी Payment Bank में savings account और current account किसी भी तरह का अकाउंट खुलवा सकते है .
3. ये Payments Bank बैंकिंग से जुड़े ATM card / debit card, net-banking and mobile-banking जैसी सुविधाएँ दे सकता है .
4. कोई भी Payment Bank loans और credit cards की सुविधा नहीं दे सकता है . यानी कि अगर आपको loans या credit cards जैसी फैसिलिटी चाहिए तो पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ना खुलवाएं .
ऊपर के Payment Bank के features को जानकर इनके बारे में आपको अच्छी खाशी जानकारी हो गई होगी. Payment Bank In Indiaके features को जानकार आप यह decide कर सकते है कि आपके लिए ये काम के है की नहीं. अब हम ये भी जान लेते है की इंडिया में कितने पेमेंट्स बैंक है यानी कि Payment Bank In India का पूरा लिस्ट क्या है .
Approved List Of Payment Bank In India
जब RBI नें पेमेंट्स बैंक के लिए एप्लीकेशन निकाला तो इनके लिए 41 आवेदन उनके पास गया था लेकिन RBI नें इनमें से 11 application को approved किया . यानी की अभी 11 कम्पनी के पास पेमेंट्स बैंक खोलनें का लाइसेंस है . जो –
- Aditya Birla Nuvo Limited
- Airtel M Commerce Services Limited
- Cholamandalam Distribution Services Limited
- Fino PayTech Limited
- India Department of Posts
- Reliance Industries Limited
- National Securities Depository Limited
- Shri Dilip Shantilal Shanghvi
- Shri Vijay Shekhar Sharma
- Vodafone m-pesa Limited
- Tech Mahindra Limited
अभी और भविष्य में हमें इन्ही 11 कम्पनी के पेमेंट्स बैंक देखनें को मिलेंगे . जिनमें से कुछ नें अपनें पेमेंट्स बैंक को ओपन भी कर दिया है . इनका सुविधा आप उठा सकते है .
List Of Payment Bank In India Jo Abhi Active Hai
ऊपर बताये नामों में से अभी के समय में 6 कंपनीयों ने अपने Payment Bank को खोल दिया है . इन Payment Bank में आप अपने अकाउंट खुलवा सकते है और इनके सर्विसेस का लाभ भी उठा सकते है . इनके लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ .
- Airtel Payments Bank
- India Post Payments Bank
- Jio Payments Bank
- Paytm Payments Bank
- Aditya Birla Payments Bank
- Fino Payments Bank
चलिए अब हम इनके बारे में 1-1 करके डिटेल में जान लेते है .
1. Airtel Payment Bank
यह हमारे देश का पहला payment bank है जो एक्टिव हुआ . यह bharti airtel और Kotak Mahindra Bank Ltd. का venture है . आप इसमें अपना अकाउंट खुलवा कर इनके सर्विसेस का लाभ उठा सकते है .
Airtel Payments Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Headquarters – New Delhi India
Area served – India
Parent – Bharti Airtel Limited
Website – www.airtel.in/bank
2. India Post Payment Bank
यह Government of India का अपना payment bank है . इसका मेन उद्देश्य India के 155,015 post offices और 300,000 postal service workers की सहायता से घर-घर तक बैंकिंग की सुविधाएँ पहुचाना है . इसलिए इसका tagline “Aapka Bank Aapke Dwaar” रखा गया है . इसको 1 September 2018 को स्टार्ट किया गया है .
India Post Payments Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Headquarters – New Delhi, India
Area served – India
Parent – India Post
Website – https://ippbonline.com
3. Jio Payment Bank
यह भी हमारे देश का एक payment bank है जो अभी तक अपने services को लोगों के लिए ओपन नहीं किया है . यह Reliance Industries और State Bank of India का सम्मिलित venture है . उम्मीद है की यह बैंक 2018 के अंत तक अपने सर्विसेज को स्टार्ट कर देगा .
Jio Payments Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Headquarters – Navi Mumbai
Area served – India
Parent – Reliance Industries (70%) State Bank of India (30%)
Website – www.jiopaymentsbank.com
4. Paytm Payment Bank
अगेन यह भी इंडिया का 1 बहुत बड़ा payment bank है जो बहुत तेजी से बढ रहा है . इसके बारे में लगभग वो सभी लोग जानते है जो पहले से paytm का इस्तेमाल करते आ रहे है . इसनें 2017 में ही अपने payment bank लांच कर दिया था तभी से लोग इनका लाभ उठा रहे है .
Paytm Payments Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Area served – India
Website – https://www.paytmbank.com
5. Aditya Birla Payments Bank
यह payment bank Aditya Birla Nuvo Ltd. और Idea Cellular दोनों का joint venture है . इन्होने इसको February 22, 2018 को लांच किया है जिसमें आप अपना अकाउंट खुलवा सकते है और इनका बेनिफिट ले सकते है .
Aditya Birla Payment Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Headquarters – Mumbai
Area served – India
Website – https://www.adityabirla.bank
6. Fino Payments Bank
यह भी हमारे देश का एक payment bank है जो 4th April, 2017 incorporated किया गया था . इसमें भी आप अपना अकाउंट खुलवाकर इनके सुविधाओं का लाभ उठा सकते है .
Fino Payment Bank के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते नीचे दिया गया है .
Headquarters – Navi Mumbai
Area served – India
Website – https://www.finobank.com
अभी इतनें ही payment bank एक्टिव है इसलिए हमने इस पोस्ट में इनके बारे में आपको बता दिया है . जैसे जैसे इनकी संख्या बढती जाएगी इस पोस्ट में new payments bank को सामिल करते जायेंगे .
दोस्तों अभी आप इन सभी पेमेंट्स बैंकों के बारे में जान चुके है . इनके features और सुविधाओं के बारे में जानकर अब आपको बहुत कुछ आईडिया हो गया होगा .
अब अगर आपको पेमेंटस बैंक में अकाउंट खुलवाना है तो आराम से किसी भी payment bank में अपना अकाउंट खुलवा सकते है . और इनके द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं ला लाभ उठा सकते है . हम नीचे कुछ payments bank से related पोस्ट के लिंक्स दे रहे है . उनमें क्लिक करके आप जानकारी ले सकते है .
- India Post Payments Bank Mobile Banking Online Activate Kaise Kare ?
- Paytm ATM Card Ko Online Activate Kaise Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply