हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है एक्सप्लेन मी बैंकिंग में , जहां पर हम बैंकिंग को आसान बनाते हैं। दोस्तों अगर आप यूको बैंक के कस्टमर है और अपने एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था जो कि आपको मिल चुका है या फिर आपने अभी फिलहाल में ही अपना डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है , जो कुछ दिनों मैं ही मिलने वाला है। इन दोनों ही कंडीशन में आपके पास एक इंफॉर्मेशन का होना बहुत जरूरी है कि कैसे आप UCO Bank New ATM Card Activate कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट के साथ आप अंत तक बने रहिये हम आपको यूको बैंक अपने कस्टमर्स को न्यू एटीएम कार्ड या Debit Card Activate करने के जितने भी तरीके अवेलेबल करवाते हैं , के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं। अगर आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहेंगे तो आपके पास बहुत सारे इंफॉर्मेशन आ जाएंगे जिनका यूज करके आप UCO Bank ATM Card Activate कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- How To Use ATM Card ? ATM Se Paise / Money Kaise Nikale In Hindi ?
- Expired SBI ATM Card Renew कैसे करें ?
- ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
- UCO Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Complete Process
UCO Bank New ATM Card Activate कैसे करें ?
दोस्तों यूको बैंक जितने प्रोसेसर करवाता है उनको हम 2 कैटेगरी में बांट रहे हैं। जिनमें से पहला कैटेगरी उन लोगों का है जिनको अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ एटीएम पिन भी मिला है। ऐसे कस्टमर जिसको अपना पिन और एटीएम कार्ड ब्रांच के थ्रू मिला है तो 2 से 3 दिन वेट करना है और अगर बाय पोस्ट मिला है तो उस कार्ड को लेकर और पिन किट को लेकर अपने ब्रांच में जाना है और वहां पर जाने के बाद वहां के एंप्लॉय आपके एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करेंगे।
इस पूरे प्रोसेस में 2 से 3 दिन लगता है जब आपका यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाए तो उस एटीएम कार्ड और एटीएम पिन को लेकर किसी भी यूको बैंक के एटीएम मशीन में चले जाएं और किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करें जैसे एटीएम पिन चेंज करना , मनी विड्रोल करना , कोई भी ट्रांजैक्शन कंप्लीट करेंगे तो आपका डेबिट कार्ड ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा।
ATM Card के साथ PIN नहीं मिला तो क्या करें ?
अब दोस्तों यहां पर आता है दूसरे कैटेगरी लोगों के बात जिनको सिर्फ एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिला है एटीएम पिन नहीं मिला है तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि यूको बैंक ने आपके लिए भी ईजी प्रोसेस बना कर रखा है। जिसका कंप्लीट नाम है यूको बैंक एटीएम ग्रीन पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन प्रोसेस। जिसका यूज करके अपने लिए एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं और उसका यूज़ करके अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं और उसका यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
अब यहां पर यूको बैंक एटीएम पिन जनरेशन एंड एक्टिवेशन का दो तरह से प्रोसेस अवेलेबल करवाता है। पहला है यूको बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में जाकर यह प्रोसेस कर सकते है और दूसरा है अगर आपने एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने से बहुत पहले ही मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करवा रखा है और उसको यूज कर रहे हैं तो वहां पर भी जाकर आप यह प्रोसेस कंप्लीट कर सकते है और बड़ी आसानी से इन दोनों ही प्रोसेस से अगर आपको एमपिन नहीं मिला था तो अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करके यूज कर सकते हैं।
UCO Bank Green pin Generation Through ATM Machine
दोस्तों अगर आप एटीएम मशीन के द्वारा UCO Bank ATM Card Pin Generate & Activate करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप UCO बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में चले जाएं और मेरे बताएं नीचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें उसके बाद आपको चूज योर लैंग्वेज का स्क्रीन दिखाई देगा। आपको उसे सेलेक्ट नहीं करना है , उसी के नीचे लिखें सेट एटीएम पिन ग्रीन पिन को क्लिक करें।
- आप उसे क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने 2 option आयेगा उसमे आपको ओटीपी जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ओटीपी जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको UCO बैंक का अकाउंट नंबर माँगा जायेगा उसे डालकर प्रेस इफ करेक्ट वाले option में क्लिक करें।
- एक नया स्क्रीन में आपको योर ट्रांजेकसन इज complete मैसेज लिखा हुआ आएगा।
- अब कुछ ही देर में आपको UCO Bank की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का ओटीपी आएगा यही ओटीपी वह पीन है जिसे आपने अभी-अभी जनरेट किया है अब आपको इस 4 डिजिट ओटीपी को वैलिडेट करना पड़ेगा जिसके बाद ही आप अपने लिए परमानेंट पीन बना पाएंगे।
- ओटीपी को वैलिडेट करने के लिए फिर से कार्ड स्वाइप करें और सेठ एटीएम पिन ग्रीन पिन को क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया स्क्रीन आएगा जिसमें आपको ओटीपी वैलिडेट को क्लिक करना है उसके पश्चात आपको उस चार अंको का ओटीपी को इंटर करना पड़ेगा।
- जैसे ही आप उस ओटीपी को इंटर करेंगे आपको नया पिन जिसे आप परमानेंट रखना चाहते हैं उसे इंटर करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप अपने उस परमानेंट पिन को दोबारा से इंटर करेंगे आपके सामने पिन चेंज कंप्लीट का मैसेज आएगा और हो गया आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट।
UCO Bank Green pin Generation Through Net Banking
दोस्तों नेट बैंकिंग से अपना UCO Bank New Debit Card Activate करने के लिए सबसे पहले आप उसमें लॉगिन करें और सर्विस टैब पर क्लिक करें।
- अब आप रिसेट डेबिट कार्ड पिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके आप अपने लिए परमानेंट पिन बना सकते हैं और अपने उस डेबिट कार्ड का उपयोग कहीं भी और किसी भी जगह कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UCO Bank Account Transfer Application Letter In English & Hindi
- UCO Bank Address Change Application Letter In Hindi & English Format
- UCO Bank Balance Check / Enquiry Sirf 1 Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare ?
- UCO Bank ATM Card Block / Hotlisted Sirf 1 SMS Se Kaise Kare ?
दोस्तों हमें आशा है कि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा हैं और आप अपने लिए बड़े ही आसानी से इन तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड को बड़ी ही सफलतापूर्वक एक्टिवेट करवा पाएंगे। अतः इसी तरह के बैंकिंग से रिलेटेड इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग को फॉलो कर सकते हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply