दोस्तों क्या आपके पास बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट है और आपने कभी अपना फूल केवाईसी करवाया था बट अभी दुबारा से आपको केवाईसी करवाने के लिए बोला जा रहा है और आपको उसका प्रोसेस नहीं पता है तो इस पोस्ट के साथ आप बने रहें। अभी हम आपको BOI Account Me KYC कैसे करवाते हैं? स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताने जा रहे हैं।इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढने के बाद आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का kyc करवा पाएंगे।
BOI KYC Document क्या-क्या है
दोस्तों इससे पहले कि हम आपको BOI Online KYC Process बताएं आपको यह जानने की जरूरत है की बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की केवाईसी करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिससे कि आप अपनेअकाउंट की केवाईसी आसानी से करवा पाए तो चलिए उन डोकोमेंट को भी एक नजर देख लेते हैं उसके बाद आप उन्हें जमा कर ले ताकि आपको आगे के काम करने में आसानी हो।
- Pan Card
- Aadhar Card
- BOI Account की KYC करवाने हेतु application
- voter card
- Passport size photo
BOI Me KYC कैसे करें ?
दोस्तों इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस अभिलेबल हैं लेकिन अगर आप BOI KYC Online प्रोसेस के साथ जाते हैं तो प्रॉब्लम यह है कि आपको पहले ऑनलाइन प्रोसेस करना पड़ेगा उसके बाद बैंक में जाकर अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ेगा यानि की आपको बैंक का चक्कर लगाना ही पड़ेगा। इसलिए आप दो तरह से परेशानी क्यों झेले।
- इसका सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने ब्रांच में चले जाएं और वहां पर जाने के बाद आप वहां के एंप्लॉय को बोले कि मुझे केवाईसी करवाना है आपको बदले में एक BOI E KYC Form दे दिया जाएगा।अगर किसी कारण बस बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म नहीं मिलता हैं तो आप निचे निचे दिए लिंक को क्लिक करके पा सकते हैं।
- BOI Bank Of India KYC Form PDF Download
- उसके बाद आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से फिल्लप करना हैं।
इसलिए चलिए सबसे पहले आपको यह फॉर्म दिखा देते हैं और इसको फिल्लप कैसे करते हैं बता देते हैं उसके बाद आगे का प्रोसेस आपको बताएंगे।
इन्हें भी जाने
- BOI Debit Card Activation कैसे करें ? [ Online & Offline ]
- BOI ATM Pin Generation Online Process कैसे करें ? Through Mobile
BOI KYC Form Kaise Bhare
- दोस्तो यही वह BOI KYC Form है जिसको भरकरआपको सबमिट करना है। जिसे देख सकते हैं फिल्लप करना बहुत ही आसान है। सबसे ऊपर में अपने बैंक अकाउंट नंबर को लिख दे उसके बाद अपने ब्रांच को भी लिख दे।
- नीचे में आएंगे तो आईडेंटिटी डिटेल्स का एक सेक्सन मिलेगा और इसलिए यहां पर आपको सबसे पहले मिस्टर, मिसेज या अदर के हिसाब से आप अपने टिक कर ले।
- अपने जेंडर को टिक कर ले और अपना फुल नेम लिखें साथ ही आपके फादर या हसबैंड नाम को लिखे।
- अपना डेट ऑफ बर्थ मेंशन करें ,अपना नेशनलिटी को अपने हिसाब से टिक कर ले और अपने स्टेटस को अपने हिसाब से ठीक कर लें।
- उसके बाद आपका जो भी पैन कार्ड का नंबर है आप लिख दें और इसके साथ में अपने पैन कार्ड का जो भी फोटो कॉपी है उसको अटैच करना ना भूले।
- आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपका देना है।
KYC Form Address & Other details Fillup
- एड्रेस डिटेल के सेक्सन में आपको अपना फुल एड्रेस मेंसन करना है और कांटेक्ट डिटेल वाले सेक्सन में अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी मेंशन कर देना है।
- उसके बाद आपको टिक करना है कि किस टाइप का अपना एड्रेस प्रूफ आप जमा कर रहे हैं और जिसका कॉपी आप जमा कर रहे हैं।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर टिक कर ले और अब अपने आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में जो भी आप सबमिट कर रहे हैं उसको यहां पर आपको टिक कर लेना है।
- अब सबसे लास्ट सेक्शन, जिसका नाम है अदर डिटेल्स। यहां पर आपको अपना एनुअल इनकम अपने हिसाब से टिक कर लेना हे जो भी आपका एनुअल इनकम है।
- उसके नीचे में आपका जो भी ऑक्यूपेशन है अपने हिसाब से टिक कर ले।
- उस डेट को मेंसन करे जिस डेट में फॉर्म सबमिट करेंगे।
- उसके बाद फूल सिग्नेचर कर दे।
- बस इतने डिटेल भरते ही आपका यह फॉर्म फिल अप कंप्लीट हो जाएगा।
दोस्तों कभी कभी बैंक के पास kyc फॉर्म उपलब्द नहीं होता हैं या कुछ ऐसे कारण हो जिससे की बैंक आपको kyc के लिए एप्लीकेशन लिखने को कहे तो आप टेंशन न ले मै आपको निचे एप्लीकेशन लिखने का फोर्मेट निचे बता रहा हु।
BOI KYC Application In Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया
ब्रांच का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट में kyc हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
मै ……(आपका नाम)…… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ | मेरा बैंक अकाउंट संख्या 9123****9123 ……(अपना अकाउंट संख्या लिखें), आपके शाखा ……(शाखा का नाम)…… में हैं। मेरा खाता पर किसी वजह से मेजर स्टॉप लग गया है मतलब मेरा खाता बंद हो गया है। अतःआपसे विनती है कि आप पुनः मेरे खाते को चालू करें जिससे कि मैं लेनदेन शुरु कर सकूं। आपके इस कार्य के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद।
दिनांक:- DD/MM/YYYY आपका विश्वासी
जैसे ही आप बैंक द्वारा कही गयी डॉक्यूमेंट और डिटेल को ब्रांच में जमा करेंगे 2 से 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी कर दिया जाएगा।
Bank Of India Account Me KYC के लिए जरुरी सलाह
जब आप इस तरह से इस फॉर्म को कंप्लीट फिल्लप कर लेंगे तो अपने ब्रांच के एंप्लाइज को पूछे इसके साथ आपको कौन कौन सा डॉक्यूमेंट जमा करना है और वो जो भी डॉक्यूमेंट बोले उसका जेरॉक्स कॉपी लेकर उसको सेल्फ अटेस्टेड हर एक कॉपी में आपको करना है और इस सेल्फ अटेस्टेड किए हुए डाक्यूमेंट्स को इस कंपलीटली फिल अप किए हुए फॉर्म के साथ पिनअप कर दें और इस कंप्लीट फॉर्म को अपने ब्रांच में जाकर आप सबमिट कर दें।
जैसा आप इस फॉर्म को जमा करेंगे तो हो सकता है उसी दिन नहीं तो अगले दिन आसानी से आपके बैंक अकाउंट में फुल केवाईसी वहां के एंप्लाइज कर देंगे । उसके बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा और आप और अपने बैंक अकाउंट के साथ आपका आसानी से सारे काम बैंकिंग के कर पाएंगे।
दोस्तों अब आइए हम उन प्रश्नों का जवाब भी जान लेते हैं जो हमें कमेंट में पूछे जाते हैं क्योंकि हो सकता है आपके मन में भी यह सवाल पनप रहे हो। दोस्तों अगर आपको बैंक ऑफ इंडिया मैं केवाईसी कैसे करें जानकारी प्राप्त हो चुकी है तो हमें आशा है आप उसे सफलतापूर्वक कर भी पाएंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर अवश्य करें ताकि उसको भी बैंकिंग से संबंधित समस्या का समाधान मिल सके।
इन्हें भी जाने
- BOI Address Change Application Letter In Hindi And English
- BOI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
Q. केवाईसी फुल फॉर्म क्या है ?
दोस्तों केवाईसी का फुल फॉर्म नो योर कस्टमर होता है जिसका हिंदी मीनिंग अपने कस्टमर को जानना होता है इसके द्वारा बैंक अपने कस्टमर को अच्छी तरह से आईडेंटिफाई कर पाती है आता इसीलिए बैंक में फ्रॉड होने का डर काफी कम हो जाता है।
Q. बैंक अपने कस्टमर को केवाईसी करने के लिए क्यों करती है ?
दोस्तों अगर आप का बैंक अकाउंट काफी पुराना है अथवा लंबे समय तक आपने उस बैंक अकाउंट में लेनदेन की प्रक्रिया नहीं की है या और भी कुछ ऐसे रीजन होते हैं जिसके लिए बैंक को अपने ग्राहक को जानना जरूरी हो जाता है। इसलिए केवाईसी करने के लिए कहा जाता है।
आई होप आपको कम्प्लीट इंफॉर्मेशन मिल गया होगा।
Leave a Reply