क्या आपके पास India Post Payment Bank (IPPB) का account है? और क्या आप IPPB Mobile Banking में Registration करना चाहते है तो आप सही जगह आये है, इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे IPPB Banking के लिए Registration कर सकते है, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
IPPB Mobile Banking के कई फायदे है, इसमें सबसे बड़ा फायदा तो यह है की आप इसके द्वारा घर बैठे ही किसी को भी पैसे भेज सकते है और इसमें आपको ऐसे कई और options मिल जाते है जिससे आप बहुत सारे काम घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है, उन कामो के लिए आपको अपने India Post Payments Bank का ब्रांच भी नहीं जाना पड़ता है.
इन्हें भी जाने:-
- India Post Payments Bank Account Online Open Kaise Kare?
- Paytm ATM Card / Debit Card Online Apply Kaise Kare Through Paytm App?
अभी के समय में हम यह चाहते है की हमारा काम जितनी जल्दी हो सके उतना ही अच्छा होगा, इसी में हमारे बैंकिग के काम भी आते है, ऐसे में हमारे पास कोई ऐसा साधन होना चाहिए जिससे हमारे banking के काम जल्दी और आसान हो जाये, क्योंकि छोटे मोटे कामो के लिए ब्रांच जाकर उन कामों को करवाना बड़ा ही time consuming होता है. ऐसे में आजकल सभी बैंको ने Mobile Banking की facility देना शुरू कर दिया है, जिसमे आप बहुत सारे काम घर बैठे भी कर सकते है.
IPPB Mobile Banking Registration Ke Liye Jaruri Details
India Post Payment Bank Mobile Banking में Registration करने से पहले आपके पास नीचे दिए गए details होना जरुरी है-
- IPPB Account Number
- IPPB Customer ID
- Account Holder’s Date of Birth
- Mobile Number Linked in IPPB Account
अगर आपके पास ये सारी details है तो आप तैयार है India Post Payment Bank Mobile Banking में Registration करने के लिए, तो चलिए देख लेते है आप यह कैसे करेंगे.
India Post Payments Bank (IPPB) Mobile Banking Registration Kaise Kare?
IPPB Mobile Banking में registration करने के लिए नीचे बताये गए steps को अच्छे से follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप IPPB Mobile Banking app जो आपने India Post Payments Bank अकाउंट खोलते समय डाउनलोड किया था, India Post Payment Bank में अपना अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलते है यह detail में जानने को लिए यहाँ पर क्लिक करके आप इसके बारे में पोस्ट पढ़ सकते है. अब आप इस app को open कर ले.
- इस app को खोलते ही सबसे पहले पेज में ही आपको एक “Login” का option मिल जायेगा, अब आप इस आप्शन पर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको कुछ details जैसे “Account Number, Customer ID, Date of Birth & Mobile Number” भरनी होगी, इन सारी details को भरने के बाद सबसे नीचे दिए गए “Register” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने इस IPPB Mobile Banking account के लिए “MPIN” set करने को बोला जायेगा, अब यहाँ आप जो भी 4 digit का MPIN रखना चाहते है उसे यहाँ पर दो बार डाल दे. यहाँ पर आप यह जान ले, जो भी MPIN आप यहाँ डालेंगे उसी MPIN का इस्तेमाल करके आप अपने इस Mobile Banking को use कर पाएंगे. MPIN डालने के बाद सबसे नीचे दिए गए “Set MPIN” के option पर क्लिक करे.
- अब आपने जो शुरू में मोबाइल नंबर डाला था उसमे India Post Payment Bank की तरफ से एक OTP भेजा जायेगा, जिसको यहाँ पर डाल दे और उसी के नीचे दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे. अगर आपके मोबाइल में OTP नहीं आ रहा है तो आप वही पर दिए गए “Re-Generate OTP” के option पर क्लिक करके दुबारा OTP मंगवा सकते है.
- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेसेज आएगा “Registration Successful” इसका मतलब है की आपका India Post Payments Bank के Mobile Banking में registration हो गया है और अब आप इस Mobile Banking का इस्तेमाल अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे. इसके बाद उसी के नीचे दिए गए “Login” के option पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपसे आपका MPIN माँगा जायेगा, जो अभी अभी आपने सेट किया था, Login करने के लिए यहाँ पर आप अपना 4 digit का MPIN यहाँ डाल दे.
- MPIN डालते ही आपका IPPB Mobile Banking खुल जायेगा और आप इसके services का उपयोग अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर पाएंगे.
तो इस तरह से India Post Payment Bank Mobile Banking का registration complete होता है और मुझे आशा है की अब आप खुद बड़ी ही आसानी से IPPB Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
- SBI Missed Call Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare?
- BOI ATM Transaction Failed Par Paise Kat Gaye, Online Refund / Wapas Kaise Le?
अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरुर बताये, हम जल्दी से जल्दी आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के Banking Solutions के Videos देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को भी Subscribe कर सकते है और साथ ही आप हमें सभी Social Media में भी Follow कर सकते है.
अगर इस पोस्ट से आपकी किसी तरह की भी मदद हुई हो तो इसे “SHARE” करके और भी लोगों तक पहुँचने में हमारी मदद करे. धन्यवाद
शंकर पटेल says
Mera mo.no. not registration bata raha hai
Team EMB says
To sabse pahle aap apna mobile number register karwa lijiyega
Vipul says
Aadhar card pe sirf year tha to koun sa date Dale. Aadhar center me bhi bola date nahi hai only year. Kya kar sakate hai
EMB Team says
Jo Aapke 10 class ke documents me DOB hai wo daale.
Ramakant singh says
Agar ham Costemer ID bhul gaye hai toh kya kare
Raj says
I have a saving account in India Post Office. So I have account no. and CIF no. But my mobile no. is not registered.
How do I register my Mobile no. with bank account and open a mobile banking????
Suraj Kumar says
You have to visit your Home post office for this, and there you can register your mobile number.
Manish kumar says
Customer id मे कौन सा नंबर डाले
Suraj Kumar says
Ek Customer ID aapko SMS me aaya hoga wahi number dalna hai.