क्या आप Bank Of Baroda (BOB) के customer है ? और क्या आप घर बैठे अपना Bank Of Baroda Balance Check करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह पोस्ट आपके इस तलाश को पूरा कर देगा इसलिए इसको आप लास्ट तक पढ़ें .
आज सभी बैंक हमारे समय का महत्व जानते है . वो यह भी जानते है कि अब हम अपने सभी कामों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगा सकते है . इसलिए बैंकों ने हमारे banking को आसान बनाने के लिए कई तरह के facility provide करने का कोशिश किया है . इसी वजह से आज हम कई काम घर बैठे आसानी से कर सकते है . इसी तरह से bank balance inquiry करने के लिए भी कई तरह के facility provide किये गए है .
वैसे तो आप अपने Bank Of Baroda Balance check घर बैठे कई तरह से कर सकते है. लेकिन इनमे से सबसे आसान तरीका है missed call या SMS से BOB Balance enquiry करना. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो internet की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे mobile की और इसे आप कही भी-कभी भी use कर सकते है.
इस पोस्ट में हम आपको “Bank Of Baroda Balance Check सिर्फ 1 Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check BOB bank account Balance through Missed Call / SMS in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
Bank Of Baroda Balance Check / Enquiry Ke Liye Jaruri Information
इस सर्विस का उपयोग करके आप अपने bank balance enquiry तभी कर सकते है जब आपका mobile number Bank Of Baroda bank account में registered होगा . अगर आपका mobile number registered नहीं है तो यहाँ क्लिक करके नंबर register / change करवाने की पूरी जानकारी ले सकते है.
अगर आपका mobile number registered है तो आप तैयार है इस आसान तरीके का मजा लेने के लिए . चलिए अब आगे बढ़ते है –
Bank Of Baroda Balance Check Missed Call Se Kaise Kare ?
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो अब आप इसके लिए बस bank of baroda balance check enquiry Number 8468001111 पर अपने registered number से call करना है. जब आप इस नंबर में Call करेंगे तो 1 बार रिंग होगा उसके बाद call automatically कट जायेगा और missed call बन जायेगा .
जैसे ही आप इस number मे इस तरह से missed call करेंगे उसके थोड़ी ही देर बाद BOB bank की तरफ से आपके उसी नंबर में एक SMS आएगा जिसमे आपका bank of baroda account balance लिखा हुआ होगा.
तो आपने देखा यह कितना आसान था . इस तरह से आप कही से भी केवल 1 missed call से अपने BOB account balance check कर सकते है .
अगर आपका यह process काम नहीं कर रहा है तो आप इसके दुसरे तरीके का भी उपयोग कर सकते है जैसे SMS से balance check करना.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOB New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ? 2 Aasaan Tarike
SMS Se Bank Of Baroda Balance Enquiry Kaise Kare ?
अब आप अपना bob bank balance check सिर्फ एक sms भेजकर भी पता कर सकते है . इसके लिए बस आपको एक message टाइप करके अपने registered number से bank of baroda balance inquiry number में send कर देना है .
मेसेज में आप सबसे पहले capital letter में “BAL” लिखें और एक space देकर अपना BOB account number ka Last 4 Digit लिख दें . जैसे अगर आपका अकाउंट नंबर 16701500010123 है तो यहाँ केवल 0123 ही लिखना है.
Format :- BAL<space>Last 4 Digit Of account Number
Example :- BAL 0123
इस मैसेज को अपने BOB registered mobile number से 8422009988 में send कर दें . आपके message send करते ही बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका Bank Of Baroda account balance लिखा हुआ होगा .
Note :- इसके लिए Bank Of Baroda अपने तरफ से कोई charge नहीं लेता है . इसलिए इसके पहले तरीके में आपको कोई चार्ज नही कटेगा . लेकिन दुसरे तरीके में चुकी आप एक sms (message) कर रहे है इसलिए उस SMS का charge आपके SIM के tariff plan के हिसाब से कटेगा.
इस तरह से तुरंत आप बिना किसी परानी के अपना bank of baroda balance check कर सकते है . क्या आपने कभी सोचा था कि इतनी आसानी से आप अपना balance check कर सकते है ? नहीं ना ?
तो अब देर किस बात की है अभी तुरंत इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना Bank Of Baroda balance check / enquiry सिर्फ 1 Missed Call या SMS से करके देखिये .
इसी तरह से आप और भी बैंकों के account balance को भी check कर सकते है . इनमें से कुछ बैंकों के लिंक हम नीचे दे रहे है, इन links में क्लिक करके उन जानकारियों को भी जान सकते है .
- SBI Bank Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kiase Kare ?
- PNB Account Balance Check Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- HDFC Bank Balance Inquiry Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Rahul kumar says
Nice
Shan u singh says
Sar mujhe mobile number change kana hai
Suraj Kumar says
Apne branch me jakar aap apna BOB mobile number change kar sakte hai.