दोस्तों, हम सभी ATM Card से परिचित है और बड़े आराम से इसका use भी करते है . साथ ही हम यह भी जानते है की हरेक ATM Card का अपना एक Expiry Date भी होता है जिसके बाद वह card expired हो जाता है . कोई भी ATM Card Expired हो जाने के बाद वह किसी भी काम का नहीं रहता है .
हममें से जिसका भी ATM Card Expire होने वाला रहता है या ATM Card Expired हो जाता है उनके मन में तरह-तरह के सवाल आने लगते है . जैसे – ATM card expired what to do ? ( ATM Card expired हो गया अब क्या करे ? ), Debit card expired how to get new card ? ( डेबिट कार्ड expired हो गया अब नया कार्ड कैसे मिलेगा ? ), How can renew my ATM card ? ( अपने ATM को renew कैसे करवाएं ? ) इसी तरह के और भी कई सवाल आपके मन में हो सकते है .
अगर ऊपर बताये हुए question के टाइप के सवाल आपके मन में भी है तो इस Post को पढ़ते रहिये . इस post में हम आपको ATM Card expired हो गया या expire होने वाला है तो आपको क्या करना पड़ेगा इसके बारे में हम डिटेल से बताने जा रहे है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong PIN Enter Karne Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- ATM PIN Time-Time Par Change Karna Kyon Jaruri Hai ? Iski Detail Jaankari
ATM Card Expired Ho Gaya Ya Expire Hone Wala Hai Kya Kare ?
सभी बैंकों के ATM Card / debit card expired होते है इस time बैंकों के काम करने के तरीको के हिसाब से हमने सभी बैंकों को 3 तरह के category में बाँट दिया है . आपका bank इनमें से जिस भी category में आएगा उसके हिसाब से आपको एक्शन लेना पड़ेगा new ATM card लेने के लिए .
Category 1
इस category में आने वाले बैंक अपने customers का ATM card expired होने से पहले ही उसको renew करके एक new ATM card / Debit card generate कर देते है . इस new ATM card को उसके registered address ( बैंक में दिए हुए पता ) में भेज देते है.
इस टाइप के बैंकों के customers को कुछ भी नही करना पड़ता है . उनके ATM card expired होने से पहले ही उनके घर में new ATM card आ जाता है .
Example :- State Bank Of India (SBI) इसी category में आता है . अगर आपको SBI debit card expired होने वाला है तो आपको उससे पहले ही एक message आ जायेगा की आपका new card आपके address में भेज दिया गया है जिसको आप उसमे दिए हुए Speed post के tracking id से track भी कर सकते है . आपका card expire होने से पहले ही new debit card आपके address में आ जायेगा चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है .
Category 2.
इस category में आने वाले बैंक अपने customers का ATM card expired होने से पहले ही उसको renew तो कर देते है लेकिन new ATM card / Debit card generate करके उसे home branch में भेज देते है . इस new ATM card को आपके address में नहीं भेजा जाता है .
इस टाइप के बैंकों के customers को कुछ भी नही करना पड़ता है . उनके ATM card expired होने से पहले ही new ATM card बनकर उनके bank के branch आ जाता है . इनके customers को अपने ब्रांच में जाकर पता करके अपने new Debit card को लेना पड़ता है .
Example :- Bank Of India ( BOI ) इसी category में आता है . अगर आपका BOI debit card expired होने वाला है तो उससे पहले ही आपको एक renewal का message आ जायेगा और आपको new card अपने branch से मिल जायेगा .
अब बढ़ते है 3 rd Category के बैंकों की तरफ .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghar Bithe Online Activate / Registration Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ghar Bithe Online Registration / Activate Kaise Kare ?
Category 3.
कुछ ऐसे भी bank है जो अपने customers का ATM card / Debit card expire होने के बाद कोई भी एक्शन अपने तरफ से नहीं लेते है . ऐसे bank अपने Card holders के कुछ एक्शन लेने का इंतिजार करते है .
यानि की आपको खुद ही new ATM card / card renewal के लिए apply करना पड़ेगा, तभी आपको new card मिलेगा . आप अपने bank के branch , internet banking, mobile banking जैसे भी सुविधा हो अपने new ATM card / card renewal के लिए apply कर सकते है . इसके बाद आपका new debit card आपको मिल जायेगा.
Example :- Union Bank Of India ( UBI ), Bank Of Baroda ( BOB ) इस category के उदाहरण है .
ATM Card Expired Hone Par Aapka Bank Kis Category Me Hai Kaise Pata Kare ?
मैंने यहाँ पर कुछ बैंकों के example तो दिए है लेकिन सभी बैंकों के लिस्ट मै यहाँ नहीं दे सकता हूँ . इसलिए मैं आपको ही यह तरीका बता देता हूँ जिससे आप खुद ही यह पता कर सकते है की आपका bank किस category में है .
इसके लिए आप अपने बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर या बैंक के customer care में contact करके पता कर सकते है . इनसे contact करने से आपको यह पता चल जायेगा की इस कंडीशन में आपका बैंक कैसे रियेक्ट करता है . जिसके बाद आप खुद category decide कर सकते है .
जब आपको आपके bank का केटेगरी पता चल जाये तो आप उसके हिसाब से एक्शन लेकर अपने ATM card Expired होने के बाद new card प्राप्त कर सकते है . इसके बाद उस new card को activate करके उसे use करना start कर सकते है .
आप इस website / blog में लगभग सभी बैंकों के New ATM card को activate करने के process को जान सकते है . इनमें से कुछ बैंकों के Link मैं नीचे दे रहा हूँ .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ?
- PNB New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
बाकी बैंकों के New ATM card को activate करने के process को आप इस blog में search करके पढ़ सकते है .
अब अगर आपका ATM Card Expire होने वाला है या ATM Card Expired हो गया है तो आपको क्या करना है इसकी डिटेल में जानकारी हो गई है . और मुझे उम्मीद है कि आपके मन में जो भी सवाल थे सभी के जवाब आपको मिल गया होगा . अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Vijendra Pratap Singh says
Mera SBI ATM card 2023 date Tak tha ab exper ho gaya. Kya New ATM card ban jayega
Neeraj says
Mera pin reset karna hai