दोस्तों चुकी हम अपने एटीएम कार्ड को या फिर डेबिट कार्ड को कई-कई दिनों तक या कई कई महीनों तक यूज नहीं करते हैं इसलिए कई बार हम अपने ATM PIN Bhul जाते हैं लेकिन जैसे ही हम अपने एटीएम पिन को भूलते हैं तो हम उस एटीएम कार्ड का यूज करके किसी भी तरह का बैंकिंग का काम नहीं कर पाते हैं।
दोस्तों आजकल की भागदौड़ वाले जमाने में चीजों का भूल जाना एकदम कॉमन बात है और इसलिए अगर आप अपना ATM PIN Bhul गए हैं तो बिलकुल भी घबराये नहीं क्युकी ऐसी समस्या का भी समाधान हैं। जिससे की आप आसानी से अपना ATM Pin Generate अथवा रिसेट कर पाएंगे।
ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
दोस्तों अगर आप भी अपना ATM PIN Bhul चुके हैं तो आप बिल्कुल भी टेंशन ले ले क्योंकि अभी हम इस पोस्ट में एटीएम पिन को भूल जाने पर एटीएम पिन फॉरगेट या फिर रिसेट कैसे करते हैं। इससे रिलेटेड जितने भी प्रोसेस उपलब्द है सभी प्रोसेस के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं तो अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक देख लेंगे तो आपके पास इस टॉपिक पर कम्प्लीट इंफॉर्मेशन होगा और बड़ी आसानी से अपने एटीएम पिन को फॉरगेट कर पाएंगे साथ ही तुरंत एटीएम कार्ड यूज कर सकते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने ब्रांच में विजिट करें और वहा जाने के बाद वहां के इम्प्लोई को आप बोले कि मुझे अपनी इस एटीएम कार्ड के लिए एक डुप्लीकेट पिन के लिए अप्लाई करना है इस कंडीशन में वह आपको एक फॉर्म दे देंगे जिस फॉर्म को सिंपल फिलऑफ करेंगे तो वह फॉर्म फिलअप कम्प्लीट हो जाएगा।
- उसको फिल अप करके जब आप वह के इम्प्लोई को दे देंगे तो वह आपके उस एटीएम कार्ड के लिए डुप्लीकेट पिन के लिए अप्लाई कर देंगे और उसके बाद आपके लिए एक फोर डिजिट का डुप्लीकेट पिन जनरेट करके आपके दिए हुए एड्रेस में सेंड कर दिया जाएगा।
- इस कंडीशन में आपके एड्रेस में जब वह atm.pin मिल जाता है तो उस एटीएम कार्ड का यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- ATM Green PIN Kya Hai ? Iske Generation, Benefits And Features Ki Puri Jaankari
ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? Online ATM Pin कैसे निकाले
दोस्तों offline प्रोसेस में बैंक और एटीएम कार्ड होल्डर प्रॉब्लम फेस करते थे इसमें कई कई दिनों तक एटीएम पिन नहीं मिलता था इसलिए बैंक ने एक नया तरीका जनरेट किया और पूरा पावर अपने कार्ड होल्डर को ही दे दिया है। जिसमे कि आप खुद ही अपने लिए एक ATM Pin Generate कर सकते हैं और उसका यूज़ करना शुरू कर सकते हैं। इस प्रोसेस को बैंक ने एटीएम ग्रीन पिन जेनेरेसन और एक्टिवेशन रखा हैं। आप यहाँ पर निचे बताये तरीको से अपना ATM Pin Generate कर सकते हैं।
- ATM Pin Generate By SMS
- ATM Pin Generate Through IVRS
- Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
- Debit Card Pin Generate कैसे करें ? Through Mobile Banking
- ATM Pin Generate कैसे करें ? Through Net Banking
- ATM Pin Generate Through Official Website
ATM Pin Generate Process
दोस्तों इन पांच या फिर 6 प्रोसेस में से जो भी प्रोसेस आपका बैंक ATM Pin Generate करने का प्रोसेस अवेलेबल करवाता है उस प्रोसेस को आप फॉलो कीजिए और अपने लिए एक ATM Pin Generate कर लीजिए।
- जैसे ही आप अपने एटीएम पिन जनरेट करेंगे तो आपका बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ओटीपी भेजेगा जो आपका ग्रीन पिन होगा।
- आप यह ग्रीनपिन सिर्फ आप एक बार यूज कर सकते हैं और उस पिन का यूज करके अपने लिए परमानेंट पिन बनाना रहता है।
- दोस्तों इसके लिए भी बैंक पांच या छह प्रोसेस उपलब्ध करवाते हैं तो उस प्रोसेस को फॉलो करके जैसे ही आप अपने ग्रीन पिन का यूज करके अपने लिए परमानेंट पिन बना लेंगे उसके बाद आप अपने उस एटीएम कार्ड को यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
- दोस्तों अब आपको यह जानना पड़ेगा कि आपका बैंक इन 6 में से ग्रीन पिन जनरेशन का कितना प्रोसेस उपलब्द करवाती है और उसके लिए क्या क्या प्रोसेस है। हमने अपने वेबसाइट पर लगभग सभी बैंक के ग्रीन पिन जनरेशन का प्रोसेस बता रखा हैं जिनका कुछ लिंक हम निचे दे रहे हैं और बाकि को आप सर्च करके पा सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- SBI ATM Green PIN OTP Ko Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ?
- BOI ATM Card Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- Ghar Baithe UBI ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ? Through IVRS
दोस्तों अब आइये हम कुछ ऐसे प्रश्न के उत्तर को भी जान लेते हैं जो आपको ATM PIN Bhul जाने पर जरुरत पड़ती हैं इस प्रश्नों को जानने के पश्चात आपके पास इसके बारे में कम्प्लीट इम्फ़ोरमेसन होगी जिसका उसे करके आप अपने काम को बड़ी आसानी से कर पाएंगे।
Q. SMS द्वारा नया एटीएम पिन कैसे बनाये ?
अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज करें। अब आपके मोबाइल पर बैंक से एक मेसेज आयेगा जिसमे एक otp होगा। इस otp से आप 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक से सम्बंधित किसी भी एटीएम में जाकर नया पिन बना सकते हैं।
Q. IVRS द्वारा नया एटीएम पिन कैसे बनाये ?
अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें उसके बाद अपना डेबिट कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर डाले। आपको इतना करने के बाद बैंक से एक otp आयेगा। इस otp से आप 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक से सम्बंधित किसी एटीएम में जाकर नया पिन बना सकते हैं।
Q. ATM Machine द्वारा नया एटीएम पिन कैसे बनाये ?
इसके लिए आप अपने बैंक से सम्बंधित एटीएम मशीन में जाये। वहा अपना कार्ड इंटर करे और पिन जनरेशन के विकल्प को क्लिक करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर दर्ज करे। इतना करने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक otp आयेगा जिसका यूज़ करके आप नया पिन बना सकते हैं।
Q. Internet Banking / Mobile Banking / Official Website से नया एटीएम पिन कैसे बनाये ?
इसके लिए आप अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड सेक्शन में जाये। उसके बाद आपको ATM Pin Generate का एक आप्शन मिलेगा जिसका यूज़ करके आप अपने लिए नया पिन बना सकते हैं।
दोस्तों हमें आशा हैं की अगर आप अपना ATM PIN Bhul गए हैं तो उसे आप फिर से जेनेरेट कर पाएंगे क्युकी आपको मैंने इसके बारे में कम्प्लीट जानकारी दिया हैं ।अतः इस तरह के बैंकिंग से रिलेटेड इम्फोर्मेसन के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Leave a Reply