दोस्तों, जब से Bank Account में minimum balance charge लगना start हुआ है काफी लोगो को इससे परेशानी हुई है. इसका main reason यह है की कई लोग ऐसे भी है जो अपने bank account में minimum balance रखने में असमर्थ होते है . ऐसे condition में उनके अकाउंट में बचे हुए पैसो में से हरेक महीने charge कटता जाता है जिससे उनके पास बचे कुछ पैसे भी charges में चले जाते है.
लेकिन banks भी इस परेशानी को जानते है और इसलिए उनके तरफ से भी कई ऐसे scheme आये है जिनके तहत खुलवाए बैंक अकाउंट में इस तरह के charge नहीं लिए जाते है और कई services Free भी होते है. इसी तरह का एक Bank Account जिसका नाम BSBD Account है इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएँ Free में दिए जा रहे है और किसी भी तरह का maintenance charge नहीं लगता है.
अगर आप भी बैंक अकाउंट के कई तरह के charges से परेशान है और इनसे बचना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. इस Post में हम आपको “BSBD Account ke Features, Benefits, Charges Of Basic Savings Bank Deposit Account” के बारे में detail से बताने जा रहे है जो आपको इन सभी charges से बचा सकता है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan, Bachho / Children Ke Liye Saving Account Ki Detail Jaankari.
- New ATM Card Ko Activate Kaise kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
तो चलिए इसके बारे में detail से जान लेते है .
BSBD Account Kya Hai ?
BSBD Account का पूरा नाम Basic Savings Bank Deposit Account है और हिन्दी में इसे बुनियादी बचत बैंक जमा खाता बोला जाता है . यह बैंक अकाउंट स्पेशल उनके लिए है जो अपने bank account में minimum balance रखने में असमर्थ होते है लेकिन banking के सुविधा का लाभ उठाना चाहते है . इस बैंक अकाउंट में banking के सभी सुविधाएँ दी गयी है जिससे एक आम आदमी अपने सभी तरह के banking से जुड़े हुए काम कर सकता है .
चलिए अब हम Basic Savings Bank Deposit Account के Features, Benefits, Charges के बारे में भी जान लेते है, जिससे आपको इस account की detail जानकारी हो जाएगी.
BSBD Account (Basic Savings Bank Deposit Account) Ke Features, Benefits And Charges
सबसे पहले मैं आपको BSBD Account के Features, Charges and Benefits के बारे बता देता हूँ.
- इस अकाउंट को खुलवाने में आपको किसी भी तरह का charge नही देना पड़ेगा. इसको आप Zero balance में भी खुलवा सकते है. साथ ही अगर आप कभी इस account को बंद करवाएंगे तो वह भी free रहेगा उसका भी आपको किसी भी तरह का charge नहीं लिया जायेगा.
- इस bank account में आपको किसी भी तरह का minimum balance या monthly average balance रखने की कोई जरुरत नहीं है . इसका मतलब है की अगर आपके BSBD bank Account में Zero balance भी रहेगा तो कोई charges नहीं कटेगा.
- BSBD Account में कोई भी maximum balance की limit नहीं है. इसका मतलब यह है की आप इस BSBD Account में अपनी मर्जी से कितना भी पैसा रख सकते है.
- इस Bank Account को singly, jointly or किसी के साथ उसके संरक्षण में भी खुलवाया जा सकता है.
- इस बैंक अकाउंट के साथ आपको RuPay ATM-cum-debit card दिया जाता है जिसका आपको किसी भी तरह का वार्षिक maintenance charge नहीं लगेगा.
- इसमें सभी तरह का electronic payment जैसे NEFT/RTGS transaction Free रहेगा. इस तरह के payment का कोई charge आपको नहीं लगेगा.
- इस अकाउंट को खुलवाने में आपको किसी भी तरह का charge नही देना पड़ेगा. इसको आप 0 (Zero) balance में भी खुलवा सकते है.
अब आप सोच रहे होंगे की अगर हम इस बैंक अकाउंट में पैसे रखेंगे तो उसमे हमें कोई interest मिलेगा की नहीं ? BSBD Account में आपको normal saving bank account के बराबर का interest मिलेगा. यानि जितना normal saving bank account वाले दुसरे लोगों को interest मिलेगा उतना ही आपको भी इस BSBD bank Account के पैसो में interest मिलेगा. यह interest समय-समय पर बदलता रहता है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Register / Apply Kaise Kare ?
BSBD Account (Basic Savings Bank Deposit Account) Kaise Khulwaye Yani Kaise Open Karwaye
इस bank account को कोई भी व्यक्ति valid KYC Document के साथ खुलवा सकता है. इसके लिए आपको बैंक में अपना valid KYC Document और Photo को साथ लेकर जाना है और उसके बाद आप अपने लिए BSBD Account open करवा सकते है. और ऊपर बताये features का लाभ उठा सकते है .
ऊपर बताये Features and Benefits के साथ-साथ इस बैंक अकाउंट के कुछ Term & Conditions भी है जिनको आपको BSBD Account opening से पहले जानना जरुरी है.
BSBD Account Ke Term & Conditions
- जो भी व्यक्ति BSBD Account को खुलवाना चाहता है उसके पास same Bank में कोई और Saving Bank Account नहीं होना चाहिए. अगर कोई Basic Savings Bank Deposit Account खुलवाता है और उसके पास पहले से Saving Bank Account है तो उसको 30 दिनों में वह account बंद करवाना पड़ेगा.
- इसमें आप 1 महीने में maximum 4 बार पैसे निकासी (Withdrawals) कर सकते है. इसमें ATM Withdrawals अपने और किसी भी और बैंक के ATM’s से और दुसरे transaction जैसे NEFT / RTGS / Clearing / branch Cash withdrawals / transfer / internet debits / EMI etc सभी शामिल होंगे. 1 महीने में 4 बार पैसे निकासी (Withdrawals) करने के बाद कोई और निकासी (Withdrawals) allowed नहीं होगा .
NOTE :- हरेक बैंक इस बैंक अकाउंट में अपने हिसाब से Features and Benefits available करवा रहा है . इसलिए आप जिस भी Bank में यह account खुलवाने जाये तो इन सभी features के बारे में उनसे पूछ लें कि वह bank क्या-क्या facility provide कर रहा है.
दोस्तों अब मुझे उम्मीद हैं की आपको BSBD Bank Account (Basic Savings Bank Deposit Account) के बारे में detail से जानकारी हो गया होगा. आप इसके Features, Benefits, Charges and Term & Conditions को भी अच्छी तरह से जान गए है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Change Kyon Kare ? Iske Reason & Benefits Ki Detail Jaankari
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ? NEW Process
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा और आप किसी की मदद करना चाहते है तो अपने Friends, Family Member को इस Post को SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है .
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये. धन्यवाद्
Pooran Chandra says
Can I take net banking in bsbd account
admin says
Sabhi Banks different features provide kar rahe hai . Aap jis bank me BSBD account khulwana chahte hai usse puchna padega ki wo isme Net Banking Provide kar rahe hai ya nahi .