दोस्तों अगर आप State Bank Of India के customer है और SBI Net Banking use करना चाहते है तो आपको SBI Net Banking First Time Login करने से पहले SBI Net Banking registration करवाना पड़ेगा .
आप SBI Net Banking में 2 तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .
- SBI internet banking Online ghar baithe
- Offline SBI Branch से
हमने पहले ही एक post में इसके पहले तरीके यानी SBI Online registration के बारे में डिटेल post लिख रखा है जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है .
अगर आपने Online या Offline किसी भी तरह से अपना registration करवा लिया है और आपके पास sbi online banking temporary username एंड login password है तो अब आपको SBI Net Banking first time login करके अपने लिए एक permanent SBI Username ( User Id ) & login password बनाना पड़ेगा .
इसके बाद आप अपने permanent SBI User Id ( username ) & login password का use करके इसको कही भी कभी भी उपयोग करने के लिए तैयार हो जायेंगे .
इस post में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से बताने जा रहे है कि “SBI Net Banking First time Login करके Username, Login Password & Profile Password कैसे बनायें ? SBI Net Banking First time Login complete process in Hindi ?”
तो आइये अब हम इसके process को जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Apna SBI Bank Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
SBI Net Banking First time Login Kaise Kare ?
यह बहुत ही आसान है इसके लिए बस आप अपने temporary username और login password को अपने पास रखकर नीचे बताये process को फॉलो करें .
Step 1.
- सबसे पहले आप SBI internet banking website https://www.onlinesbi.com में चले जाएँ .
- यहाँ आपको एक सेक्शन “PERSONAL BANKING” मेलेगा, इसमें एक option Login का मिल जायेगा इस “Login” option पर क्लिक करें .
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको एक ऑप्शन “Continue To Login” मिल जायेगा , इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 2.
अब आप SBI Online Banking Login वाले पेज में आ जायेंगे यहाँ आप अपने temporary SBI username और login password जो आपके पास है उसको enter करके login कर लें .
SBI Net Banking Username ( User Id ) Banana
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना SBI net banking Username बना सकते है .
- Username बनाने के लिए गाइडलाइन्स इस पेज के last में दिया हुआ रहता है . इन guidelines का use करके आप अपने लिए एक username बनाकर इस पेज के box में enter कर दें .
- आपका username available है या नहीं उसे चेक करने के लिए इसी box के नीचे “check username availability” पर क्लिक करें . अगर यह username available है तो आप आगे बढ सकते है .
- इसके बाद sbi internet banking के term & condition को एक्सेप्ट करने के लिए इसके option पर “Tick” कर दें .
- ये चीजें हो जाने के बाद आप “Submit” पर क्लिक करें .
इसके बाद अगले पेज में आप चले जायेंगे इसका मतलब है की आपका username बन गया है . अब अगले पेज में हम login password बनायेंगे .
SBI Net Banking Login Password Banana
जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक new पेज खुल जायेगा . इस पेज में आपको आपका login password बनाने को बोला जायेगा .
- इस पेज के last में भी आपको कुछ guidelines दिए हुए होगे . इन बताये दिशा निर्देशों के अनुसार आप अपने लिए एक strong login password बना लें.
- अपने login password को “New Login Password” वाले box में enter कर दें .
- इसके बाद अपने login password को “Confirm Login Password” वाले box में दुबारा से enter कर दें .
- दोनों box में password को enter कर देने के बाद “Confirm” पर क्लिक करें.
अब आपका sbi net banking first time login हो जायेगा और अपने home पेज में आ जायेंगे . लेकिन अभी आपका एक काम और बचा रहेगा Profile Password बनाना .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits, Features And Uses Ki Detail Jaankari.
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Registered And Enquiry Kaise Karte ?
SBI Net Banking First Time Login Karke Profile Password Banana
जैसे ही आप इतना process कर लेंगे आप अपने sbi internet banking के home पेज में आ जायेंगे . इस पेज में State Bank Of India खुद ही आपको profile password बनाने को बोलेगा . आपको नीचे दिखाए पेज के जैसा पेज खुल जायेगा जिससे आपना SBI net banking profile password बना सकते है.
इस पेज में दिए हुए option को आपको fill up करना है .
- सबसे पहले आप अपने लिए एक strong profile password बना लें और उसको “Enter Profile Password” वाले box में enter कर दें .
- Same profile password को दुबारा से “Confirm Profile Password” वाले box में enter कर दें.
- अब आप Hint Question के सामने वाले “Select” पर क्लिक करें . इसके बाद वहाँ आपको बहुत सारे question दिखाए जायेंगे, इनमे से जो भी आपको याद रहेगा उसको सेलेक्ट कर लें .
- जो Question आपने ऊपर सेलेक्ट किया, उसका answer आप उसके नीचे वाले box में लिख दें. ( यह Hint Question और Answer आपको तब काम आएगा जब आप अपना profile password भूल जायेंगे . इसलिए इन्हें आप ध्यान से चुने ताकि यह आपको याद रह सके . )
- इसके बाद वाले box में आप अपना “Date Of Birth” enter कर दें.
- अपना जन्म जिस जगह में हुआ है उसका नाम “Place Of Birth” वाले बॉक्स में enter कर दें.
- इसके बाद आप अपना Country सेलेक्ट करें .
- जैसे ही आप अपना country सेलेक्ट करेंगे आपका country कोड अपने आप आ जायेगा उसके नीचे वाले box में आप अपना SBI registered mobile number enter कर दें .
जब आप ये सारे details fill up कर देंगे तो इसको एक बार varify जरुर कर लें . जब आपको लगे की सारे डिटेल्स सही है तो “Submit” पर क्लिक करें .
जैसे ही आप इतना प्रोसेस कम्पलीट करेंगे आपके सामने “Your Profile Password has been set Successfully” लेखा हुआ आ जायेगा .
Congratulations आपने अपना सारा process कम्पलीट कर लिया है . जब आप अपने SBI Net Banking First time Login करके इतना प्रोसेस कर लेंगे तब आप अपने लिए एक Permanent Username, SBI Login Password & Profile Password बना लेंगे. अब आप इनका use करके कभी भी SBI Net Banking का उपयोग कर सकते है .
ये पूरा process एक के बाद एक अपने आप आपके सामने आता चला जायेगा . यहाँ आपको समझाने के लिए हमने इसको topic wise अलग अलग कर दिया है . आपको बस इतना करना है की जो भी प्रोसेस आये उसको फिल उप करके आगे बढ़ते जाना है .
तो अपने देखा की SBI Net Banking First time Login करके अपने लिए username, login password & sbi profile password बनाना कितना आसान है . तो अब देर किस बात की है जाइये और कम्पलीट कर लीजिये इनको और SBI Internet Banking का मजा लीजिये .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Registered Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Registered Kaise Kare ?
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Under 18 ATM, Net Banking, Mobile Banking Saari Facility Kaise Le ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये .
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Aman Kumar says
Debit card banana hai apply kaise karen
Suraj Kumar says
Iske upar humne alag se post likha hua hai, use padh le pata chal jayega.
Sadanand says
Hello sir mujhe net banking me apna new लॉगिन पासवर्ड or conform login पासवर्ड banane me bhut mushkil aarhi hy kya aap mujhe for example bana ke bhej skte hy
Suraj Kumar says
Aap iske liye guideline sbi ke password banane waale page me bhi dekh sakte hai. Aapko apne SBI Login Password ya SBI Profile Password banate time kam se kam 1 number (1,2….9), 1 alphabet (abcd…..z) and 1 spacial character (@#….*) use karna hai. Jaise – R@ja123, $adan@nd293……etc